1 शेयर हो जाएंगे 5, स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर देने जा रही ये IT कंपनी, 5 साल में दिया 1614% मल्टीबैगर रिटर्न

अहमदाबाद की आईटी कंपनी Silver Touch Technologies Ltd ने 16 जनवरी 2026 को निवेशकों को बड़ा तोहफा दिया है. बोर्ड मीटिंग में स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर के ऐलान के बाद कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. बाजार में शेयर अपर सर्किट के करीब पहुंच गए.

Bounus Share and Stock Split Image Credit: @AI/Money9live

Silver Touch Technologies Bounus Share and Stock Split: अहमदाबाद की आईटी सर्विसेज कंपनी Silver Touch Technologies Ltd ने 16 जनवरी 2026 को अपने बोर्ड मीटिंग में महत्वपूर्ण कॉर्पोरेट एक्शन का ऐलान किया, जिसके बाद कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई. कंपनी के शेयर शुक्रवार को 4.1% तक चढ़ गए और अपर सर्किट के करीब पहुंचे.

Stock Split का ऐलान

कंपनी के बोर्ड ने 1:5 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी है. इसके तहत वर्तमान में ₹10 के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को पांच शेयरों में विभाजित किया जाएगा, प्रत्येक का फेस वैल्यू ₹2 होगा. इससे शेयरों की संख्या बढ़ेगी और छोटे निवेशकों के लिए कंपनी के शेयर अधिक आसान हो जाएंगे. यानी जिस निवेशक के पास 100 शेयर होंगे इस स्प्लिट के बाद उनके पास कुल 500 शेयर हो जाएंगे. ध्यान देने वाली बात यह है कि शेयर की कुल कीमत में कोई बदलाव नहीं होने वाला है.

1 के बदले एक फ्री शेयर देगी कंपनी

इसके अलावा, कंपनी ने 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर जारी करने का भी फैसला किया है. स्टॉक स्प्लिट के बाद प्रत्येक शेयरधारक को उनके होल्डिंग के बराबर एक अतिरिक्त बोनस शेयर मुफ्त में मिलेगा. यह कंपनी के इतिहास में पहली बार है जब एक साथ बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया गया है. रिकॉर्ड डेट (जिस तारीख तक शेयरधारक इन लाभों के हकदार होंगे) की जानकारी कंपनी बाद में घोषित करेगी.

यह भी पढ़ें: हो जाइए तैयार…5वीं बार डिविडेंड देने जा रही Jockey ब्रांड की कंपनी, 1 साल में दिया ₹625, जानें रिकॉर्ड डेट

कैसा है शेयर का हाल?

कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन हाल ही में ₹2,000 करोड़ के पार पहुंच चुका है. पिछले कुछ सत्रों में शेयरों में 80% तक की बढ़ोतरी देखी गई है. बीते एक महीने में कंपनी के शेयर में 92 फीसदी से अधिक की तेजी आई है. तीन महीने में 123 फीसदी का उछाल आया. एक साल में इसने 135.88 फीसदी, तीन साल में 375.20 फीसदी और पांच साल में 1614 फीसदी से अधिक का रिटर्न मिला है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

Parag Parikh म्यूचुअल फंड ने BSE समेत इन 4 शेयरों में लगाया ₹292 करोड़, PE रेशियो और रिटर्न दमदार

GMR vs Adani Airport: एयरपोर्ट सेक्टर का असली बादशाह कौन, जानें किसमें कितना है दम, आंकड़ों से समझें पूरा गणित

हो जाइए तैयार…5वीं बार डिविडेंड देने जा रही Jockey ब्रांड की कंपनी, 1 साल में दिया ₹625 का लाभांश, जानें रिकॉर्ड डेट

जब कॉपर चमका तो दौड़ी ये माइक्रोकैप कंपनी, एक साल में 100% मुनाफा, स्टॉक ने दिया 138% रिटर्न, क्या ग्रोथ बाकी है?

डॉली खन्‍ना ने झाड़ा इस पाइप बनाने वाली कंपनी से पल्‍ला, FII भी बेच रहे हिस्‍सेदारी, जानें क्‍या है भरोसा कम होने की वजह

बड़े बैंकों को चुनौती… क्या ये 4 स्मॉल फाइनेंस बैंक बनेंगे ‘अगले HDFC’? 24% तक ग्रोथ का अनुमान!