चीन ने Nvidia को दिया बड़ा झटका, H200 चिप की शिपमेंट पर कस्टम ने लगाई रोक; 10 लाख ऑर्डर पर मंडराया संकट
चीन में Nvidia को बड़ा झटका लगा है, जहां H200 चिप की शिपमेंट को कस्टम अधिकारियों ने रोक दिया है. इस फैसले से कंपनी के करीब 10 लाख ऑर्डर अधर में लटक गए हैं. शिपमेंट रुकते ही Nvidia के सप्लायर्स ने H200 से जुड़े पार्ट्स का प्रोडक्शन रोक दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआती खेप हांगकांग तक पहुंच चुकी थी, लेकिन चीन में एंट्री नहीं मिल सकी.
China Nvidia H200 Chip Blocked: अमेरिकी चिप निर्माता कंपनी Nvidia को चीन से बड़ा झटका लगा है. फाइनेंशियल टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए बनाए गए उसके फ्लैगशिप H200 चिप की शिपमेंट को चीनी कस्टम अधिकारियों ने अचानक देश में एंट्री देने से रोक दिया है. कस्टम ब्लॉक लगते ही Nvidia के कई सप्लायर्स ने H200 चिप से जुड़े पार्ट्स का प्रोडक्शन अस्थायी तौर पर रोक दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, Nvidia इस घटनाक्रम से पूरी तरह चौंक गई है. सूत्रों ने बताया कि H200 चिप की शुरुआती खेप इस सप्ताह हांगकांग पहुंची थी, लेकिन चीन में प्रवेश से पहले ही कस्टम अधिकारियों ने उसे रोक दिया.
पार्ट्स बेकार होने का डर
Nvidia के सप्लायर्स के सामने अब गंभीर समस्या खड़ी हो गई है. सेमीएनालिसिस के एनालिस्ट चू वेई-चिया ने फाइनेंशियल टाइम्स को बताया कि H200 चिप के लिए बनाए गए प्रिंटेड सर्किट बोर्ड खास डिजाइन के होते हैं, जिन्हें किसी दूसरे प्रोडक्ट में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. ऐसे में अगर शिपमेंट लंबे समय तक अटकी रहती है या पूरी तरह रद्द हो जाती है, तो सप्लायर्स को भारी राइट-ऑफ झेलना पड़ सकता है.
अमेरिका से मंजूरी के बाद भी अटका मामला
गौर करने वाली बात यह है कि पिछले साल दिसंबर में अमेरिका ने चीन में Nvidia के एआई प्रोसेसर बेचने की मंजूरी दी थी. इसके बाद कंपनी ने चीन के लिए H200 चिप का प्रोडक्शन तेजी से बढ़ा दिया था. रिपोर्ट के अनुसार, Nvidia को चीनी क्लाइंट्स से करीब 10 लाख ऑर्डर मिलने का अनुमान था. खुद Nvidia के सीईओ जेनसन हुआंग चीन के बाजार को लेकर काफी उत्साहित रहे हैं और उन्होंने वॉशिंगटन और बीजिंग दोनों स्तरों पर इस चिप की बिक्री को मंजूरी दिलाने के लिए जोर लगाया था.
डिलीवरी पर अनिश्चितता बरकरार
सूत्रों के मुताबिक, H200 चिप की डिलीवरी मार्च में शुरू होनी थी, लेकिन अब कस्टम अधिकारियों के रुख को लेकर स्थिति पूरी तरह अनिश्चित हो गई है. चीन के शेन्जेन में एक लॉजिस्टिक्स कंपनी को इस सप्ताह बताया गया कि Nvidia की H200 चिप्स को देश में प्रवेश की अनुमति नहीं है. इस फैसले के पीछे कोई आधिकारिक वजह नहीं बताई गई और यह भी साफ नहीं किया गया कि यह अस्थायी रोक है या स्थायी प्रतिबंध.
चीनी कंपनियों और बाजार पर असर
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि चीनी घरेलू टेक कंपनियों को Nvidia चिप खरीदने से सावधान रहने और घरेलू विकल्पों को प्राथमिकता देने की चेतावनी दी गई है. हालांकि, अधिकारी इस बात पर विचार कर रहे हैं कि टेनसेंट, अलीबाबा और बाइटडांस जैसी बड़ी टेक कंपनियों को खास प्रोजेक्ट्स के लिए सीमित मात्रा में H200 चिप तक पहुंच दी जाए या नहीं.
ब्लैक मार्केट का खतरा
अनिश्चितता के चलते कुछ चीनी ग्राहकों ने H200 चिप के ऑर्डर रद्द कर दिए हैं. एक सप्लायर ने बताया कि इससे अधिक बेहतर लेकिन प्रतिबंधित B200 और B300 चिप्स का ब्लैक मार्केट भी उभरने लगा है. कुल मिलाकर, यह घटनाक्रम न सिर्फ Nvidia बल्कि वैश्विक सेमीकंडक्टर सप्लाई चेन और अमेरिका–चीन टेक संबंधों के लिए भी एक बड़ा संकेत माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें: 1 शेयर हो जाएंगे 5, स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर देने जा रही ये IT कंपनी, 5 साल में दिया 1614% मल्टीबैगर रिटर्न
Latest Stories
HDFC बैंक और YES बैंक ने जारी किए Q3 रिजल्ट, मुनाफे में दिखी दमदार मजबूती; शेयरों पर पड़ेगा असर?
GMR vs Adani Airport: एयरपोर्ट सेक्टर का असली बादशाह कौन, जानें किसमें कितना है दम, आंकड़ों से समझें पूरा गणित
ताजमहल नहीं, चमड़े से चलता है आगरा! अमेरिका में ₹43,452 करोड़ के बिजनेस पर संकट, बजट से टिकी उम्मीदें
