हो जाइए तैयार…5वीं बार डिविडेंड देने जा रही Jockey ब्रांड की कंपनी, 1 साल में दिया ₹625 का लाभांश, जानें रिकॉर्ड डेट
जॉकी ब्रांड की कंपनी पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक बार फिर निवेशकों के लिए खुशखबरी लेकर आई है. लगातार दमदार डिविडेंड देने वाली इस कंपनी ने 2025 में चार बार मुनाफा बांटा था और अब पांचवीं बार डिविडेंड की घोषणा की तैयारी है, जिससे निवेशकों की उम्मीदें फिर बढ़ गई हैं.
Page Industries Dividend: जॉकी ब्रांड के कपड़े बनाने वाली कंपनी पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने एक बार फिर निवेशकों को खुश करने की तैयारी कर ली है. कंपनी 2025 में चार बार डिविडेंड दे चुकी है और अब नए डिविडेंड की घोषणा की है. पिछले साल यानी 2025 में एक शेयर पर कुल 625 रुपये का डिविडेंड मिला था. कुल चार बार में निवेशकों को एक शेयर पर 625 रुपये का फायदा हुआ था. अब कंपनी पांचवीं बार निवेशकों को मालामाल करने जा रही है.

2025 में चार बार मिला डिविडेंड
पिछले साल पेज इंडस्ट्रीज ने अपने शेयरधारकों को चार बार डिविडेंड दिया. फरवरी में 150 रुपये, मई में 200 रुपये, अगस्त में 150 रुपये और नवंबर में 125 रुपये प्रति शेयर. कुल मिलाकर, कंपनी ने अच्छा डिविडेंड बांटा और शेयर बाजार में चार बार एक्स-डिविडेंड ट्रेडिंग हुई.
| घोषणा | एक्स-डिविडेंड डेट | डिविडेंड का प्रकार | डिविडेंड (रुपये प्रति शेयर) |
|---|---|---|---|
| 08 जनवरी 2025 | 13 फरवरी 2025 | अंतरिम | 150 |
| 21 अप्रैल 2025 | 21 मई 2025 | अंतरिम | 200 |
| 14 जुलाई 2025 | 13 अगस्त 2025 | अंतरिम | 150 |
| 15 अक्टूबर 2025 | 19 नवंबर 2025 | अंतरिम | 125 |
यह भी पढ़ें: डिफेंस समेत इन तीन कंपनियों को मिला ₹340000000 का टेंडर, 1 साल में 322% का रिटर्न, Air Force से भी ऑर्डर
अब नया डिविडेंड देने की तैयारी
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि 5 फरवरी 2026 को बोर्ड की बैठक होगी. इसमें दिसंबर तिमाही के नतीजे पर चर्चा होगी और चालू वित्त वर्ष का तीसरा अंतरिम डिविडेंड तय किया जाएगा. अगर मंजूरी मिली, तो 11 फरवरी 2026 को रिकॉर्ड डेट होगी, यानी उस दिन तक शेयर रखने वाले निवेशकों को फायदा मिलेगा.

शेयरों का कैसा रहा प्रदर्शन?
पेज इंडस्ट्रीज के शेयरों में पिछले एक साल में 25% से अधिक की गिरावट आई है. तीन साल में 14.23% नीचे आए हैं. हालांकि, पांच साल में 20.76% की बढ़त हुई है. यानी पांच साल में इसके शेयर 5775 रुपये की बढ़ोतरी हुई. लेकिन यह सेंसेक्स के 70.43% रिटर्न से काफी कम है. कंपनी अच्छा डिविडेंड देती है. इसका डेट-टू-इक्विटी रेश्यो 0.2 है. यानी कंपनी पर ना के बराबर कर्ज है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
1 शेयर हो जाएंगे 5, स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर देने जा रही ये IT कंपनी, 5 साल में दिया 1614% मल्टीबैगर रिटर्न
जब कॉपर चमका तो दौड़ी ये माइक्रोकैप कंपनी, एक साल में 100% मुनाफा, स्टॉक ने दिया 138% रिटर्न, क्या ग्रोथ बाकी है?
डॉली खन्ना ने झाड़ा इस पाइप बनाने वाली कंपनी से पल्ला, FII भी बेच रहे हिस्सेदारी, जानें क्या है भरोसा कम होने की वजह
