डॉली खन्ना ने झाड़ा इस पाइप बनाने वाली कंपनी से पल्ला, FII भी बेच रहे हिस्सेदारी, जानें क्या है भरोसा कम होने की वजह
दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना ने पाइप बनाने वाली कंपनी प्रकाश पाइप्स से अपनी हिस्सेदारी घटाकर लगभग बाहर निकल गई हैं. वो लगातार कई तिमाहियों से इसमें अपनी हिस्सेदारी कम कर रही थीं. तो आखिर क्या है इस पीवीसी स्टॉक से दूरी बनाने की वजह, जानिए डिटेल.
Dolly Khanna Portfolio: किसी भी कंपनी की ग्रोथ स्टोरी उसकी बिक्री, मुनाफा, खर्च व भविष्य के संकेत पर निर्भर करती है. मगर इसमें एक और चीज मायने रखती है वो है इसका शेयरहोल्डिंग पैटर्न. खासतौर पर अगर इसमें किसी दिग्गज निवेशक की हिस्सेदारी होती है तो आम निवेशकों की नजरें इस पर टिक जाती है. एक ऐसा ही स्टॉक है Prakash Pipes, जिसमें दिग्गज इंवेस्टर डॉली खन्ना की हिस्सेदारी थी. मगर अब उन्होंने अपने पोर्टफोलियो में बदलाव किया है.
पोर्टफोलियो से गायब हुआ शेयर
दिसंबर 2025 तिमाही के शेयरहोल्डिंग आंकड़ों में डॉली खन्ना का नाम एक स्मॉल कैप शेयर से गायब दिखा. यह शेयर है प्रकाश पाइप्स का. कंपनी PVC पाइप्स और फिटिंग्स के निर्माण का काम करती है. इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में एग्री पाइप्स, कॉलम पाइप्स, प्लंबिंग पाइप्स, केसिंग पाइप्स, SWR पाइप्स, गार्डन पाइप्स और उनसे जुड़े फिटिंग्स शामिल हैं.
लगातार घटा रहीं हिस्सेदारी
ट्रेंडलाइन के मुताबिक डॉली खाना लगातार इसमें अपनी हिस्सेदारी घटा रही हैं. मार्च 2025 में प्रकाश पाइप्स में उनकी हिस्सेदारी 4.1 फीसदी थी, वहीं जून 2025 में ये घटकर 3.2 फीसदी हो गई. इसके बाद सितंबर तिमाही में ये 1.7 फीसदी पर पहुंच गई. मगर दिसंबर तिमाही में इस कंपनी मे उनकी हिस्सेदारी 1 फीसदी से भी ज्यादा कम हो गई. जो डॉली खन्ना के इससे पूर्ण या आंशिक एग्जिट दिखाते हैं. डॉली खन्ना ने इस शेयर को पहली बार दिसंबर 2021 तिमाही में अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया था. हालांकि उनके बाहर निकलने की आधिकारिक वजह सामने नहीं आई है, लेकिन जानकार कुछ आंकड़ों को इसका संकेत मान रहे हैं.
कमजोर नतीजों ने किया परेशान
- कंपनी ने जून और सितंबर 2025 की तिमाहियों में लगातार कमजोर प्रदर्शन किया है. जून 2025 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 2,034 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही के 2,048 करोड़ रुपये के लगभग बराबर था.
- सितंबर 2025 तिमाही में गिरावट और ज्यादा दिखी, जब रेवेन्यू घटकर 1,810 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 2,002 करोड़ रुपये था.
- मुनाफे पर दबाव और ज्यादा नजर आया. जून 2025 तिमाही में नेट प्रॉफिट गिरकर 103 करोड़ रुपये रह गया, जो जून 2024 में 254 करोड़ रुपये था.
- यह गिरावट सितंबर 2025 तिमाही में भी जारी रही, जब मुनाफा 243 करोड़ रुपये से घटकर 94 करोड़ रुपये पर आ गया.
- लगातार दो तिमाहियों में कमजोर नतीजे आने को डॉली खन्ना के एग्जिट की बड़ी वजह माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें: राधाकिशन दमानी और विजय केडिया का बड़ा मूव, इन 2 स्मॉल कैप स्टॉक्स से किया किनारा, जानें क्यों बेची हिस्सेदारी
FII की लगातार बिकवाली
डॉली खन्ना के प्रकाश पाइप्स से पल्ला झाड़ने की एक और वजह विदेशी निवेशकों की बिकवाली से जोड़ कर भी देखा जा रहा है. पिछले चार तिमाहियों से FII कंपनी में अपनी हिस्सेदारी घटा रहे हैं. दिसंबर 2024 तिमाही में FII की हिस्सेदारी 1.67% थी, जो मार्च 2025 में घटकर 1.29% रह गई. इसके बाद जून 2025 में यह और गिरकर 1.15% हो गई और सितंबर 2025 तिमाही में FII की हिस्सेदारी तेज गिरावट के साथ सिर्फ 0.54% रह गई.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
जब कॉपर चमका तो दौड़ी ये माइक्रोकैप कंपनी, एक साल में 100% मुनाफा, स्टॉक ने दिया 138% रिटर्न, क्या ग्रोथ बाकी है?
बड़े बैंकों को चुनौती… क्या ये 4 स्मॉल फाइनेंस बैंक बनेंगे ‘अगले HDFC’? 24% तक ग्रोथ का अनुमान!
अडानी ग्रुप से बड़ा ऑर्डर मिलते ही रॉकेट हुआ ये एनर्जी स्टॉक, 5% से ज्यादा की लगाई छलांग, 534 MW का है प्रोजेक्ट
