बड़े ब्रांड्स से हटकर निवेश का मौका, ये दो स्माल कैप ज्वेलरी स्टॉक्स दिखा रहे हैं दम, बन सकते हैं स्मार्ट चॉइस
सोना और चांदी की कीमतों में हलचल के बीच ज्वेलरी सेक्टर फिर चर्चा में है. लेकिन बड़े ब्रांड्स से अलग कुछ स्माल कैप कंपनियां भी चुपचाप मजबूत प्रदर्शन कर रही हैं. ट्रिभोवनदास भीमजी जावेरी और RBZ Jewellers ने हालिया तिमाहियों में तेज मुनाफा और बेहतर मार्जिन दिखाए हैं.
Small cap jewellery stocks: सोना और चांदी एक बार फिर निवेशकों के रडार पर हैं. महंगाई, करेंसी में उतार चढ़ाव और वैश्विक अनिश्चितता के बीच ज्वेलरी सेक्टर में दिलचस्पी बढ़ रही है. आमतौर पर निवेशक बड़े ब्रांड और जानी मानी कंपनियों पर ही ध्यान देते हैं. लेकिन इसी सेक्टर में कुछ छोटे आकार की कंपनियां भी हैं जो बिना शोर के मजबूत प्रदर्शन कर रही हैं. ये कंपनियां कम वैल्यूएशन पर बेहतर कमाई दिखा रही हैं. ऐसे में स्मार्ट निवेशक इन्हें नजरअंदाज नहीं कर रहे.
बड़े नामों से हटकर मौका
ज्वेलरी सेक्टर में ज्यादातर चर्चा बड़े रिटेल ब्रांड और सोने की कीमतों तक सीमित रहती है. छोटे आकार की कंपनियां अक्सर निवेशकों की नजर से बाहर रह जाती हैं. जबकि असल में कुछ स्माल कैप कंपनियां अपने नतीजों से मजबूत संकेत दे रही हैं. ये कंपनियां मुनाफा बढा रही हैं. यही वजह है कि इन्हें भीड़ से अलग अवसर के रूप में देखा जा रहा है.
TBZ Limited का प्रदर्शन
ट्रिभोवनदास भीमजी जावेरी लिमिटेड एक पुरानी और भरोसेमंद ज्वेलरी कंपनी है. हालिया तिमाही में कंपनी की कमाई में साल दर साल तेज उछाल देखने को मिला है. बिक्री में भी अच्छी बढ़त दर्ज की गई है. इसके बावजूद शेयर का भाव पिछले एक साल में दबाव में रहा. कंपनी का कारोबार सोना, हीरा, चांदी और कीमती धातुओं से जुड़ा है. कंपनी के शेयर सोमवार को 0.36 फीसदी की तेजी के साथ 163 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इसने निवेशकों को पिछले 5 साल में 129 फीसदी का रिटर्न दिया है.
कम वैल्यूएशन में मजबूत कमाई
इस कंपनी की खास बात यह है कि यह सेक्टर के मुकाबले कम वैल्यूएशन पर कारोबार कर रही है. जहां ज्यादातर ज्वेलरी कंपनियां हाई वैल्यूवेएशन पर हैं, वहीं यह कंपनी अपेक्षाकृत सस्ती नजर आती है. बिना ज्यादा स्टोर खोलने के कंपनी ने दक्षता के जरिए मुनाफा बढ़ाया है. यही रणनीति इसे अन्य कंपनियों से अलग बनाती है. निवेशकों के लिए यह एक संतुलित जोखिम वाला विकल्प हो सकता है.
RBZ Jewellers की ग्रोथ कहानी
RBZ Jewellers लिमिटेड भी स्माल कैप सेगमेंट की एक उभरती कंपनी है. हालिया तिमाही में इसकी कमाई और बिक्री दोनों में तेज बढ़ोतरी देखने को मिली है. कंपनी ने मार्जिन में भी लगातार सुधार दिखाया है. खास बात यह है कि ग्रोथ के साथ मुनाफे की क्वालिटी बनी हुई है. कंपनी मैन्युफैक्चिरिंग और थोक खुदरा कारोबार पर फोकस रखती है.
कंपनी के शेयर सोमवार को 1.32 फीसदी की गिरावट के साथ 139 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इसने निवेशकों को पिछले 5 साल में 39 फीसदी का रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें – गिरते बाजार में रॉकेट बना ये शेयर, ब्रोकरेज भी बुलिश, बोला-खरीदो, और चढ़ेगा स्टॉक!
ऑपरेटिंग डिसिप्लिन बना रही मजबूती
RBZ Jewellers की सबसे बड़ी ताकत इसका डिसिप्लिन ऑपरेशन है. कंपनी ब्रांड प्रचार पर भारी खर्च करने के बजाय प्रोडक्ट और स्टॉक पर ध्यान दे रही है. इससे कैपिटल का बेहतर उपयोग हो रहा है. कम वैल्यूएशन और बेहतर मार्जिन इसे लंबी अवधि के लिए आकर्षक बनाते हैं. अगर मांग बनी रहती है तो आने वाले समय में इसमें और सुधार देखने को मिल सकता है.
डिस्क्लेमर: Money9live इस तरह के किसी भी बेटिंग प्लेटफॉर्म पर सट्टा लगाने को प्रमोट नहीं करता. ये खबर सिर्फ जानकारी और जोखिम बताने के लिए दी गई है.