गिरते बाजार में रॉकेट बना ये शेयर, ब्रोकरेज भी बुलिश, बोला-खरीदो, और चढ़ेगा स्टॉक!
19 जनवरी के कारोबार में Polycab का शेयर मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा था. शेयर करीब 4.04 प्रतिशत चढ़कर 7,409 रुपये पर कारोबार कर रहा है. पिछले एक हफ्ते में शेयर 3.59 प्रतिशत टूटा है. पिछले एक तिमाही में शेयर करीब 0.41 प्रतिशत कमजोर रहा है. बीते एक साल में शेयर ने करीब 9.28 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.
ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने Polycab India पर अपनी पॉजिटिव रेटिंग बरकरार रखी है. Jefferies का कहना है कि मार्च 2025 से अब तक शेयर में करीब 50 प्रतिशत की तेजी आने के बावजूद Polycab अभी भी वैल्यूएशन के लिहाज से आकर्षक बना हुआ है. फिलहाल शेयर करीब 33 गुना PE पर ट्रेड कर रहा है, जो इसके पिछले 5 साल के औसत से करीब 5 प्रतिशत कम है. Jefferies के मुताबिक Polycab प्राइवेट कैपेक्स, हाउसिंग और इंफ्रा थीम पर एक मजबूत दांव है. ब्रोकरेज ने FY25 से FY28 के बीच कंपनी के EPS में करीब 25 प्रतिशत CAGR ग्रोथ का अनुमान लगाया है.
Q3 में 40 प्रतिशत वॉल्यूम ग्रोथ, लेकिन मार्जिन पर दबाव
दिसंबर 2025 तिमाही यानी Q3FY26 में Polycab ने Cables and Wires सेगमेंट में करीब 40 प्रतिशत सालाना वॉल्यूम ग्रोथ दर्ज की. यह ग्रोथ मार्केट शेयर बढ़ने, प्राइवेट कैपेक्स, हाउसिंग डिमांड और चैनल रीस्टॉकिंग की वजह से आई. हालांकि Jefferies के मुताबिक इस तिमाही में मार्जिन पर थोड़ा दबाव रहा. इसकी वजह यह रही कि कमोडिटी कीमतों में बढ़ोतरी का पूरा असर ग्राहकों पर नहीं डाला गया, ताकि डिमांड बनी रहे. FMEG सेगमेंट में EBIT परफॉर्मेंस पॉजिटिव बनी रही, जिससे कंपनी की कुल कमाई को सपोर्ट मिला.
ग्रोथ के पीछे क्या वजह रही
Jefferies के मुताबिक Q3FY26 में Polycab का PAT उनके अनुमान से करीब 6 प्रतिशत ज्यादा रहा. इसकी सबसे बड़ी वजह रही मजबूत सेल्स ग्रोथ. कंपनी की कुल बिक्री सालाना आधार पर करीब 46 प्रतिशत बढ़ी. Domestic Cables and Wires सेगमेंट में वॉल्यूम ग्रोथ करीब 40 प्रतिशत रही, जो Cables और Wires दोनों कैटेगरी में लगभग बराबर रही. सरकारी और प्राइवेट कैपेक्स में तेजी और हाउसिंग सेक्टर की मजबूत डिमांड ने मांग को सपोर्ट किया. इसके अलावा, तांबे की कीमतों में तेजी के चलते डिस्ट्रीब्यूशन चैनल में रीस्टॉकिंग भी देखने को मिली, जिससे वॉल्यूम को और सहारा मिला. Q3 में Polycab की कुल सेल्स में Cables and Wires का हिस्सा करीब 88 प्रतिशत रहा. इस सेगमेंट की बिक्री सालाना आधार पर करीब 54 प्रतिशत बढ़ी, जिसमें मजबूत डिमांड और कॉपर प्राइस पास थ्रू का बड़ा योगदान रहा.
Jefferies का टारगेट और रेटिंग
जेफरीज ने इसके शेयरों के लिए BUY रेटिंग देते हुए 9,225 रुपये का टारगेट दिया है.
Polycab शेयर का ताजा हाल
19 जनवरी के कारोबार में Polycab का शेयर मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा था. शेयर करीब 4.04 प्रतिशत चढ़कर 7,409 रुपये पर कारोबार कर रहा है. पिछले एक हफ्ते में शेयर 3.59 प्रतिशत टूटा है. पिछले एक तिमाही में शेयर करीब 0.41 प्रतिशत कमजोर रहा है. बीते एक साल में शेयर ने करीब 9.28 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.
इसे भी पढ़ें- विजय केडिया के शेयर फिर करेंगे कमाल? ₹1 लाख को बनाया ₹52 लाख, क्या ये स्टॉक बनेगा अगला स्टार?
डिस्क्लेमर: Money9live इस तरह के किसी भी बेटिंग प्लेटफॉर्म पर सट्टा लगाने को प्रमोट नहीं करता. ये खबर सिर्फ जानकारी और जोखिम बताने के लिए दी गई है.