5 साल में भारत करेगा चीन की बराबरी, अपर मिडिल इनकम ग्रुप में होगी एंट्री, इतना कमाएगा भारतीय: SBI Research
पिछले कुछ दशकों में भारत ने धीमे लेकिन मजबूत कदमों से अपनी आर्थिक स्थिति बदली है. 1960 के दशक में जहां प्रति व्यक्ति आय मात्र 90 डॉलर थी, वहीं आज यह तेजी से बढ़कर तीन हजार डॉलर के करीब पहुंच चुकी है. कोरोना जैसी चुनौतियों के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था लगातार आगे बढ़ी है.
India in upper-middle-income: भारत की आर्थिक तस्वीर तेजी से बदल रही है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, देश 2030 तक अपर-मिडिल इनकम यानी उच्च-मध्यम इनकम वर्ग वाले देशों की कैटेगरी में पहुंच सकता है. इसका मतलब है कि भारत प्रति व्यक्ति इनकम के मामले में चीन और इंडोनेशिया जैसे देशों की बराबरी में खड़ा होगा. यह बदलाव सिर्फ आंकड़ों का नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों के जीवन स्तर में सुधार का संकेत है.
पिछले कुछ दशकों में भारत ने धीमे लेकिन मजबूत कदमों से अपनी आर्थिक स्थिति बदली है. 1960 के दशक में जहां प्रति व्यक्ति आय मात्र 90 डॉलर थी, वहीं आज यह तेजी से बढ़कर तीन हजार डॉलर के करीब पहुंच चुकी है. कोरोना जैसी चुनौतियों के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था लगातार आगे बढ़ी है. SBI का कहना है कि अगर मौजूदा रफ्तार बनी रही तो भारत दो साल में 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन सकता है.

भारत की इनकम यात्रा कैसे बदली
SBI के मुताबिक, भारत को लो-इनकम देश से लोअर-मिडिल इनकम देश बनने में करीब 60 साल लगे. 1962 में प्रति व्यक्ति आय 90 डॉलर थी, जो 2007 में बढ़कर 910 डॉलर हो गई. इस दौरान औसत Annual growth rate 5.3 प्रतिशत रही. इसके बाद रफ्तार तेज हुई. भारत को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने में छह दशक लगे. लेकिन अगले 1 ट्रिलियन सिर्फ सात साल में जुड़ गए.
तीसरा ट्रिलियन 2021 तक और चौथा 2025 तक हासिल हो गया. अब उम्मीद है कि 2027 के आसपास भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा. इसी तरह प्रति व्यक्ति आय भी तेजी से बढ़ रही है. 2009 में यह 1,000 डॉलर थी, 2019 में 2,000 डॉलर और 2026 तक 3,000 डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है.

2030 तक अपर-मिडिल इनकम लक्ष्य
SBI का अनुमान है कि 2030 तक भारत की प्रति व्यक्ति आय 4,000 डॉलर (3,63,809.40 रुपये) तक पहुंच जाएगी. इससे भारत अपर-मिडिल इनकम देशों की श्रेणी में आ जाएगा. इस श्रेणी में फिलहाल चीन और इंडोनेशिया जैसे देश हैं. यानी भारत उनकी लीग में शामिल हो जाएगा. यह देश के लिए बड़ा आर्थिक मील का पत्थर होगा.

2047 का लक्ष्य कितना मुश्किल
सरकार चाहती है कि साल 2047 तक भारत हाई-इनकम देश बन जाए. इसके लिए प्रति व्यक्ति आय करीब 13,936 डॉलर तक पहुंचनी होगी. SBI का कहना है कि अगर भारत 7.5 फीसदी की औसत annual growth बनाए रखता है, तो यह संभव है. हालांकि, अगर हाई-इनकम सीमा बढ़कर 18,000 डॉलर हो जाती है, तो भारत को और तेज रफ्तार से बढ़ना होगा. इसके लिए अर्थव्यवस्था में सुधार, बेहतर शिक्षा, रोजगार, उद्योग और निर्यात को बढ़ावा देना जरूरी होगा.
पिछले दशक में भारत की Economic growth दुनिया के मुकाबले बेहतर रही है. ग्लोबल ग्रोथ रैंकिंग में भारत 95वें परसेंटाइल में पहुंच चुका है, यानी दुनिया के सबसे तेज बढ़ते देशों में शामिल है. वर्ल्ड बैंक देशों को चार Categories में बांटता है. साल 1990 में सिर्फ 39 देश हाई-इनकम थे, लेकिन साल 2024 तक यह संख्या बढ़कर 87 हो गई है. यानी दुनिया के कई देश तेजी से आगे बढ़ रहे हैं, और भारत भी उसी दिशा में है.
इसे भी पढ़ें- विजय केडिया के शेयर फिर करेंगे कमाल? ₹1 लाख को बनाया ₹52 लाख, क्या ये स्टॉक बनेगा अगला स्टार?
Latest Stories
चांदी 3 लाख के पार, लेकिन अब भी है कमाई का मौका, जानें क्या बन रहा है ट्रिगर, सोने पर भी आया बड़ा अपडेट
12000 की तेजी के साथ चांदी 3 लाख के पार, सोने में भी 2200 रुपये की उछाल; जानें अपने शहर का हाल
Sport City Meerut: 3 लाख रोजगार, 35 हजार यूनिट्स, 40% एक्सपोर्ट हिस्सेदारी… ट्रंप टैरिफ ने बिगाड़ा मिजाज, अब बजट पर नजर
