Laptop cleaning guide: महंगे सर्विस सेंटर की जरूरत नहीं, ऐसे चमकाएं अपना लैपटॉप कम खर्च में

साफ लैपटॉप न सिर्फ देखने में अच्छा लगता है, बल्कि बेहतर परफॉर्मेंस भी देता है. नियमित सफाई से बैटरी लाइफ बेहतर रहती है, कीबोर्ड सही काम करता है और सिस्टम ठंडा रहता है. यही वजह है कि विशेषज्ञ हर कुछ महीनों में लैपटॉप की सही तरीके से सफाई करने की सलाह देते हैं.

Laptop Image Credit: gettyimage

Laptop cleaning guide: आज के समय में लैपटॉप सिर्फ काम का उपकरण नहीं रह गया है. यह पढ़ाई, ऑफिस, मनोरंजन, ऑनलाइन मीटिंग, गेमिंग और डिजिटल लेन-देन का अहम हिस्सा बन चुका है. सुबह से रात तक हम लैपटॉप पर निर्भर रहते हैं, लेकिन इसकी साफ-सफाई को अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं. धूल, गंदगी और उंगलियों के निशान धीरे-धीरे लैपटॉप के अंदरूनी और बाहरी हिस्सों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इससे डिवाइस धीमा हो सकता है, गर्म हो सकता है और उसकी उम्र कम हो सकती है.

साफ लैपटॉप न सिर्फ देखने में अच्छा लगता है, बल्कि बेहतर परफॉर्मेंस भी देता है. नियमित सफाई से बैटरी लाइफ बेहतर रहती है, कीबोर्ड सही काम करता है और सिस्टम ठंडा रहता है. यही वजह है कि विशेषज्ञ हर कुछ महीनों में लैपटॉप की सही तरीके से सफाई करने की सलाह देते हैं. यह गाइड आपको बताएगी कि लैपटॉप क्यों साफ रखना जरूरी है, क्या करना चाहिए, क्या नहीं करना चाहिए और इसे सुरक्षित तरीके से कैसे साफ करें.

क्यों जरूरी है लैपटॉप की सफाई

गंदा लैपटॉप धीरे-धीरे खराब होने लगता है. अंदर जमी धूल से ओवरहीटिंग होती है, जिससे प्रोसेसर और बैटरी पर दबाव पड़ता है. कीबोर्ड में जमी गंदगी से बटन ठीक से काम नहीं करते. स्क्रीन पर धब्बे दिखने लगते हैं और देखने में परेशानी होती है. इसके अलावा कीबोर्ड और टचपैड पर बैक्टीरिया जमा हो सकते हैं, जो सेहत के लिए भी ठीक नहीं हैं. साफ लैपटॉप ज्यादा समय तक चलता है और बेहतर काम करता है.

कैसे पहचानें कि सफाई जरूरी है

अगर आपका लैपटॉप ज्यादा गर्म हो रहा है, फैन तेज आवाज कर रहा है, बटन चिपक रहे हैं, स्क्रीन पर धब्बे दिख रहे हैं, वेंट से हवा कम निकल रही है या बैटरी जल्दी खत्म हो रही है, तो समझ जाइए कि सफाई का समय आ गया है.

सफाई से पहले क्या ध्यान रखें

हमेशा लैपटॉप बंद करें और चार्जर हटाएं. अगर बैटरी हटाई जा सकती है तो निकाल लें. डिवाइस ठंडा होने दें. कभी भी सीधे पानी या लिक्विड स्प्रे न करें. सिर्फ हल्का गीला माइक्रोफाइबर कपड़ा इस्तेमाल करें. साफ, सूखी और रोशनी वाली जगह पर सफाई करें.

क्या करें

केबल धीरे से लगाएं. सर्ज प्रोटेक्टर का इस्तेमाल करें. स्क्रीन बीच से पकड़कर बंद करें. लैपटॉप को पानी और धूप से बचाएं. ठंड से गर्म जगह में लाने पर थोड़ी देर रुककर चालू करें.
क्या न करें

बिस्तर, सोफा या तकिए पर लैपटॉप न रखें. वेंट ब्लॉक न करें. स्क्रीन पर वजन न रखें. तेज चीजों से स्क्रीन न छुएं. खाने-पीने की चीजें पास न रखें. लैपटॉप गिरने न दें. गर्म कार में न छोड़ें. धूल भरी जगह पर इस्तेमाल न करें.

स्क्रीन कैसे साफ करें

लैपटॉप बंद करें. पहले हवा से धूल हटाएं. फिर माइक्रोफाइबर कपड़े पर थोड़ा आइसोप्रोपाइल अल्कोहल लगाकर गोल-गोल घुमाते हुए स्क्रीन पोंछें. बाद में सूखे कपड़े से साफ करें.

कीबोर्ड और टचपैड कैसे साफ करें

लैपटॉप उल्टा करके हल्का झटकें. फिर एयर ब्लास्टर से धूल निकालें. नरम ब्रश चलाएं. हल्के गीले कपड़े से पोंछें. आखिर में कॉटन स्वैब से बटनों के बीच सफाई करें. वैक्यूम या एयर ब्लास्टर से धूल निकालें. टूथपिक से जमी गंदगी धीरे से हटाएं. कॉटन स्वैब से हल्की सफाई करें और फिर हवा मारकर सुखा लें.

अंदरूनी सफाई कैसे करें

अनचाही फाइलें डिलीट करें. डिस्क क्लीनअप चलाएं. पुराने ऐप्स हटाएं. HDD हो तो डिफ्रैग करें, SSD में जरूरत नहीं. जरूरी फाइलों का बैकअप लें. बाहरी सफाई हर तीन से छह महीने में करें. अंदरूनी सफाई साल में एक बार करें या जब लैपटॉप धीमा हो जाए.

क्या पानी इस्तेमाल कर सकते हैं

बेहतर है पानी से बचें. हल्का गीला कपड़ा इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक हिस्सों पर नहीं. अल्कोहल आधारित क्लीनर सुरक्षित रहते हैं. सही सफाई आपके लैपटॉप को तेज, सुरक्षित और लंबी उम्र वाला बनाती है.

इसे भी पढ़ें- विजय केडिया के शेयर फिर करेंगे कमाल? ₹1 लाख को बनाया ₹52 लाख, क्या ये स्टॉक बनेगा अगला स्टार?