18 से 23 जनवरी… OTT पर फिल्मों और सीरीज का सैलाब, मनोरंजन का फुल डोज
नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, ZEE5, Sony LIV और Apple TV जैसे बड़े प्लेटफॉर्म पर एक साथ कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं. कहीं तस्करी की खतरनाक दुनिया दिखाई गई है, तो कहीं युद्ध के मैदान की सच्ची वीरता.
OTT Release: जनवरी का तीसरा हफ्ता OTT दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक बन गया है. इस बार स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि सस्पेंस, देशभक्ति, क्राइम और कॉमेडी का पूरा पैकेज मिल रहा है. नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, ZEE5, Sony LIV और Apple TV जैसे बड़े प्लेटफॉर्म पर एक साथ कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं. कहीं तस्करी की खतरनाक दुनिया दिखाई गई है, तो कहीं युद्ध के मैदान की सच्ची वीरता.
कहीं ठहाकों से भरपूर कॉमेडी है, तो कहीं गंभीर पुलिस जांच की रोमांचक कहानी. दर्शकों के पास इस हफ्ते स्क्रीन से चिपके रहने के कई मजबूत कारण हैं. हर उम्र और हर पसंद के दर्शक के लिए कुछ न कुछ खास मौजूद है. चाहे आप थ्रिलर के शौकीन हों, देशभक्ति ड्रामा पसंद करते हों या हल्की-फुल्की कॉमेडी देखना चाहते हों, यह हफ्ता आपको निराश नहीं करेगा.
तारीख नाम (Title) प्लेटफॉर्म टाइप 19 जनवरी 2026 A Knight of Seven Kingdoms JioHotstar सीरीज 20 जनवरी 2026 Star Search JioHotstar सीरीज 22 जनवरी 2026 Finding Her Edge Netflix सीरीज 23 जनवरी 2026 Tere Ishq Mein Netflix मूवी
नेटफ्लिक्स पर क्राइम और थ्रिलर का तड़का
| Taskaree: The Smuggler’s Web 14 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर Taskaree: The Smuggler’s Web रिलीज हुई. इस भारतीय क्राइम थ्रिलर में इमरान हाशमी कस्टम अधिकारी अरजुन मीणा की भूमिका में हैं. वह एक विशेष टीम का नेतृत्व करते हैं जो एयरपोर्ट पर चल रहे अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश करती है. फिल्म में लग्जरी सामान की अवैध तस्करी, धोखाधड़ी और बड़े अपराधी गिरोहों की कहानी दिखाई गई है. |
| The Rip इसी दिन नेटफ्लिक्स पर हॉलीवुड फिल्म The Rip भी आई. इसमें मैट डेमन और बेन एफ्लेक पुलिस अफसरों के रोल में हैं. कहानी तब गंभीर मोड़ लेती है जब उन्हें एक पुराने घर में 20 मिलियन डॉलर नकद मिलता है. इसके बाद भरोसे, लालच और खतरे का खतरनाक खेल शुरू हो जाता है. |
प्राइम वीडियो पर वीरता की कहानी
| 120 बहादुर 16 जनवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर 120 बहादुर रिलीज हुई. यह फिल्म 1962 के भारत-चीन युद्ध पर आधारित है. इसमें 120 भारतीय सैनिकों की बहादुरी और बलिदान की कहानी दिखाई गई है. फरहान अख्तर ने मेजर शैतान सिंह भाटी का किरदार निभाया है. फिल्म देशभक्ति, साहस और भाईचारे का मजबूत संदेश देती है. |
| Hijack Season 2 इसी तारीख से प्राइम वीडियो और एप्पल टीवी पर Hijack Season 2 भी स्ट्रीम हो रही है. इस बार कहानी नए देश, नई चुनौतियों और भाषा की बाधा के साथ आगे बढ़ती है. इदरीस एल्बा मुख्य भूमिका में हैं और उनकी परफॉर्मेंस बेहद दमदार है. |
ZEE5 पर हंसी और व्यंग्य
Mastiii 4
16 जनवरी को ZEE5 पर Mastiii 4 रिलीज हुई. यह एडल्ट कॉमेडी फिल्म है जिसमें रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी तीन बोर शादीशुदा दोस्तों के किरदार में हैं. वे अपनी रोजमर्रा की जिंदगी से बाहर रोमांच ढूंढते हैं और मजेदार मुसीबतों में फंस जाते हैं.Bha. Bha. Ba.
इसी दिन ZEE5 पर मलयालम फिल्म Bha. Bha. Ba. भी आई. इसमें दिलीप मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म राजनीति, सत्ता और प्रभावशाली लोगों पर तीखा व्यंग्य करती है. कहानी में भरपूर स्लैपस्टिक कॉमेडी और सामाजिक संदेश भी है.
सोनीलिव पर गंभीर पुलिस ड्रामा
| Kalamkaval 16 जनवरी को सोनीलिव पर Kalamkaval रिलीज हुई. यह धीमी लेकिन बेहद गहरी पुलिस जांच पर आधारित फिल्म है. ममूटी इसमें मुख्य भूमिका में हैं और फिल्म के निर्माता भी हैं. कहानी धीरे-धीरे खुलती है और दर्शकों को सोचने पर मजबूर करती है. |
Latest Stories
फ्री में फिल्म-सीरीज देखने की आदत पड़ सकती है भारी, डाउनलोड होते ही खाली हो सकता है बैंक अकाउंट, ऐसे रहें सेफ
Amazon Republic Day Sale: iPhone 17 Pro सिर्फ 85,700 में, iPhone 17 Air 91,000 में, जाने कैसे पाएं ये बेस्ट डील
Grok को ‘पड़ोस जैसा’ बनाने की तैयारी में मस्क की xAI, हिंदी-बंगाली स्पीकर्स की भर्ती; जानें क्या है योग्यता
