किसानों को ₹3000 की पेंशन, जानें किसे मिलता है लाभ, हर महीने जमा करने होते हैं ₹55-200

किसानों की आर्थिक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार कई योजनाएं चला रही है. इन्हीं में से एक है प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, जो छोटे और सीमांत किसानों को बुढ़ापे में पेंशन का सहारा देती है. इस योजना के तहत 60 वर्ष की आयु के बाद किसानों को हर महीने निश्चित पेंशन राशि मिलती है.

PM Kisan Mandhan Yojana Image Credit: Canva/ Money9

PM Kisan Mandhan Yojana: किसानों के लिए सरकार बहुत सी योजनाएं चलाती है. इन योजनाओं में से एक योजना पेंशन को लेकर भी है. इस योजना का नाम है प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना. इस रिपोर्ट में आप इसी योजना के बारे में जानेंगे. 60 साल के बाद इस योजना के जरिए आप एक निश्चित राशि पेंशन के रूप में पा सकते हैं.

क्या है PM किसान मानधन योजना?

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 18 से 40 साल की उम्र के छोटे और सीमांत किसानों के लिए एक कंट्रीब्यूटरी पेंशन स्कीम है, जिनकी मासिक आय 15,000 रुपये तक है. सब्सक्राइबर को 60 साल की उम्र के बाद हर महीने कम से कम 3000 रुपये की मासिक पेंशन मिलती है. यह पेंशन योजना एक वॉलंटरी और कंट्रीब्यूटरी पेंशन योजना है. इस पहल के तहत, योग्य छोटे और सीमांत किसानों को साठ साल की उम्र के बाद हर महीने 3,000 रुपये की फिक्स्ड पेंशन दी जाती है. इसके लिए, किसानों को अपने काम करने के सालों के दौरान पेंशन फंड में हर महीने योगदान देना होता है, जिसमें केंद्र सरकार भी बराबर का योगदान देती है.

यह भी पढ़ें: बिहार सरकार बिजनेस के लिए दे रही ₹10 लाख तक लोन, जानें किसे मिलता है लाभ, कैसे करें आवेदन

55 से 200 रुपये महीने तक करना होगा जमा

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (PM-KMY) के तहत, छोटे और सीमांत किसान पेंशन फंड में हर महीने पैसे जमा करके एनरोल कर सकते हैं. 18 से 40 साल के किसानों को 60 साल के होने तक हर महीने 55 रुपये से 200 रुपये के बीच योगदान देना होगा.

60 साल की उम्र होते ही शुरू हो जाती है पेंशन

जब किसान 60 साल के हो जाते हैं, तो उन्हें हर महीने 3,000 रुपये की पेंशन मिलती है, बशर्ते वे स्कीम के क्राइटेरिया को पूरा करते हों. लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (LIC) पेंशन फंड को मैनेज करता है, और लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) और राज्य सरकारों के जरिए किया जाता है. जिन किसानों के पास 2 हेक्टेयर तक खेती लायक जमीन है और जिनका नाम 1 अगस्त 2019 तक राज्य/UT के जमीन रिकॉर्ड में दर्ज है, वे सभी इस स्कीम के तहत फायदे के लिए योग्य हैं.