हफ्ते भर सोने ने दिखाई दो चाल, कभी रिकॉर्ड की ओर दौड़ तो कभी अचानक ब्रेक, चांदी में ₹25,116 की मजबूत बढ़त

पिछले हफ्ते सर्राफा बाजार में सोने की चाल ने निवेशकों का ध्यान खींचा. कभी तेजी, कभी हल्की नरमी के बीच कीमतों में जो हलचल दिखी, उसके पीछे सिर्फ मांग ही नहीं, बल्कि कई बड़े संकेत काम कर रहे थे. यह ट्रेंड आगे के लिए क्या इशारा करता है, समझना जरूरी है.

gold silver price Image Credit: money9 live

Gold and Silver Weekly Price: इस सप्ताह सोने की कीमतों ने भारतीय बाजार में एक असामान्य रफ्तार दिखाई. शुरुआत में रेट रिकॉर्ड ऊंचाइयों पर पहुंचने के बाद बीच में थोड़ी रुकावट और आखिरकार फिर से बढ़त दर्ज की गई. निवेशक, भौतिक खरीदार और बाजार विश्लेषक सबकी नजरें इस उतार-चढ़ाव पर टिकी रहीं क्योंकि यह केवल घरेलू नहीं, बल्कि वैश्विक घटनाओं और मुद्रा की चाल का भी परिणाम रहा.

12 जनवरी और 13 जनवरी को रहा उतार-चढ़ाव

12 जनवरी यानी सोमवार को 24 कैरेट सोना लगभग ₹1,40,449 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. यह पिछले दिन यानी 9 जनवरी के मुकाबले 3,327 रुपये ज्यादा था. यह बढ़त मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सुरक्षित निवेश की मांग के कारण बना रहा. वैश्विक भू-राजनीतिक तनाव और अमेरिकी डॉलर की कमजोरी ने निवेशकों को सोने की ओर खींचा, जिससे कीमतें ऊपर आईं.

13 जनवरी को सोने का रेट मामूली फिसलकर ₹1,40,284 पर बंद हुआ. डॉलर इंडेक्स में हल्की मजबूती और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में स्थिरता के चलते निवेशकों ने थोड़ा सतर्क रुख अपनाया. हालांकि गिरावट बहुत सीमित रही, जिससे साफ था कि बाजार की बुनियाद मजबूत बनी हुई है.

14 जनवरी, हफ्ते का हाई लेवल

14 जनवरी को 24 कैरेट सोने ने ₹1,42,015 प्रति 10 ग्राम का स्तर छू लिया, जो पूरे सप्ताह का सबसे ऊंचा क्लोजिंग रेट रहा. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने के भाव उच्च रहे, जिसके पीछे बढ़ते भू-राजनीतिक जोखिम और जोखिम से बचने वाली प्रवृत्ति थी. निवेशक मुद्रास्फीति और ब्याज दरों के संभावित बदलावों के मद्देनजर सोने में अल्पकालिक निवेश पर विचार कर रहे थे.

15 जनवरी को मार्केट में कोई ट्रेडिंग नहीं हुई क्योंकि बाजार बंद था. इस दिन कोई रेट चेंज दर्ज नहीं हुआ.

16 जनवरी को मुनाफावसूली से हल्की गिरावट

16 जनवरी को सप्ताह समापन पर सोने ने पहले के स्तर से थोड़ा नीचे आकर ₹1,41,593 के आसपास रेट बंद किया. लगातार तेजी के बाद निवेशकों ने मुनाफावसूली की. फेडरल रिजर्व और वैश्विक आय संबंधी संकेतों ने भी डॉलर में कुछ मजबूती प्रदान की, जिससे सोने की मांग में क्षणिक नरमी आई.

पूरे सप्ताह में सोने की कीमतों ने कुल मिलाकर ऊपर की दिशा में रुख बनाए रखा, लेकिन शुक्रवार को कुछ समायोजन भी देखने को मिला. पूरे हफ्ते में गोल्ड करीब ₹1,144 प्रति 10 ग्राम चढ़ा. साफ है कि हल्की गिरावट के बावजूद सोने का रुझान सकारात्मक बना रहा.

यह भी पढ़ें: बजट में कहां से आता है पैसा और कहां खर्च करती है सरकार? जानें हर 1 रुपये का पूरा हिसाब-किताब

चांदी ने दिखाई ज्यादा तेज चाल

सप्ताह के दौरान चांदी के दामों में भी तेजी रही. 12 जनवरी से लेकर अंत तक चांदी की कीमतों में बेहतरीन देखी गई, जिससे निवेशकों की रुचि और भी बढ़ी. 12 जनवरी को ₹2,56,776 प्रति किलो से शुरू होकर 16 जनवरी को यह ₹2,81,890 तक पहुंच गई, यानी एक हफ्ते में 25,114 रुपये की बढ़त.

औद्योगिक मांग की मजबूती और सुरक्षित निवेश के रूप में चांदी की बढ़ती लोकप्रियता ने इसे भी सप्ताह के दौरान ऊँची रेंज में रखा. कई शहरों में चांदी ने नए उच्च स्तर छुए, जो इस सप्ताह की सामान्य धातु बाजार की प्रवृत्ति को दर्शाता है.