डूबते बाजार में भी Jindal SAW स्टॉक में 15% उछाल, मुनाफा-रेवेन्यू में घाटे के बावजूद निवेशकों की दिलचस्पी क्यों बढ़ी?

कमजोर बाजार के बीच एक मेटल स्टॉक ने अचानक तेज रफ्तार पकड़ ली है. एक दिन में दो अंकों की बढ़त ने निवेशकों को चौंका दिया, जबकि कंपनी के हालिया नतीजे दबाव की ओर इशारा करते हैं. क्या यह सिर्फ तकनीकी उछाल है या बाजार किसी आने वाले संकेत को पहले ही पढ़ रहा है?

Jindal SAW Image Credit: FreePik

Jindal SAW शेयर बाजार में जब ज्यादातर सेक्टर दबाव में नजर आ रहे हैं, ऐसे माहौल में Jindal SAW के शेयरों ने निवेशकों का ध्यान खींचा है. कंपनी का शेयर करीब 15 फीसदी उछलकर 177.86 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. यह तेजी ऐसे समय पर आई है, जब कंपनी के रेवेन्यू और मुनाफे दोनों में गिरावट दर्ज की गई है. सवाल यह है कि कमजोर वित्तीय नतीजों के बावजूद शेयर में यह रफ्तार क्यों बनी हुई है?

मेटल इंडेक्स में हल्की मजबूती, चुनिंदा शेयरों में खरीदारी

बीएसई मेटल इंडेक्स फिलहाल 38,215 के स्तर पर है और 0.14 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. इंडेक्स में आज हिंदुस्तान जिंक और JSW स्टील जैसे शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली, जबकि NMDC और लॉयड्स मेटल्स दबाव में रहे. इसी बीच Jindal SAW के शेयरों में अचानक आई मजबूती ने बाजार को चौंका दिया.

एक साल में भारी गिरावट, अब दिख रही रिकवरी

अगर लंबी अवधि की बात करें तो Jindal SAW का शेयर पिछले एक साल में 245 रुपये से गिरकर करीब 178 रुपये तक आ चुका है. इस दौरान निवेशकों को करीब 31 फीसदी का नुकसान हुआ है. ऐसे में मौजूदा तेजी को कई निवेशक तेज गिरावट के बाद आई तकनीकी रिकवरी के तौर पर भी देख रहे हैं.

Q3 में मुनाफा और रेवेन्यू दोनों घटे

कंपनी के दिसंबर 2025 तिमाही नतीजे कमजोर रहे. इस दौरान Jindal SAW का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर करीब 48 फीसदी घटकर 245 करोड़ रुपये रह गया. वहीं, रेवेन्यू में भी 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. पूरे वित्त वर्ष 2025 की बात करें तो मुनाफा करीब 8.5 फीसदी घटा है, जबकि रेवेन्यू लगभग स्थिर रहा.

यह भी पढ़ें: 1 महीने में 10% टूट चुका RIL का शेयर, 3 महीने के निचले स्तर पर स्टॉक, क्या यहीं से बन रही है खरीदारी की रणनीति?

बाजार जानकारों के मुताबिक, शेयर का मौजूदा P/E करीब 12.6 है, जिसे कुछ निवेशक आकर्षक मान रहे हैं. इसके अलावा टैक्स रिफंड से जुड़ी सकारात्मक जानकारी और यह संकेत कि कंपनी का कारोबार एक ही सेगमेंट पर केंद्रित है. गिरते बाजार में Jindal SAW के शेयरों की यह तेजी फिलहाल भावनाओं और वैल्यूएशन आधारित खरीदारी का नतीजा मानी जा रही है, हालांकि आगे की चाल कंपनी के बिजनेस सुधार पर ही निर्भर करेगी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.