इस स्मॉलकैप कंपनी में 57 दिनों से लगातार अपर सर्किट, 254% से ज्यादा उछला शेयर, दो बड़ी डील्स से मिला बूस्ट
Sampre Nutritions के शेयर आजकल सुर्खियों में हैं. इसमें लगातार 57वें दिन से अपर सर्किट लग रहा है. ये शेयर 254 फीसदी से ज्यादा उछाल दर्ज कर चुका है. बीते पांच साल में इसने 500 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. तो किन वजह से इसके शेयरों में आई तेजी जानें डिटेल.
Sampre Nutritions share upper circuit: स्मॉलकैप कंपनी सैंप्रे न्यूट्रिशन्स (Sampre Nutritions) इन दिनों सुर्खियों में है. इसके शेयर बाजार में धूम मचा रहे हैं. इसके शेयर में लगातार 57 दिनों से अपर सर्किट लग रहा है. ये सिलसिला मंगलवार यानी 2 सितंबर को भी जारी रहा. अभी तक ये शेयर 254% से ज्यादा की उछाल दर्ज कर चुका है. शेयरों में आई इस बंपर तेजी की वजह कंपनी की हुई दो बड़ी डील है.
मंगलवार को Sampre Nutritions के शेयर 2% की तेजी के साथ 81.69 रुपये पर कारोबार करते नजर आए. इसमें आज भी अपर सर्किट लगा. इससे पहले सोमवार को कंपनी का शेयर 2% के अपर सर्किट के साथ ₹80.09 पर बंद हुआ था. कंपनी ने हाल ही में दो बड़े मैन्युफैक्चरिंग करार और फंड जुटाने की योजना की घोषणा की है, जिसने निवेशकों का उत्साह बढ़ा दिया है. 11 जून को 23.06 था और आज ये 81.69 रुपये है, यानी इस बीच ये शेयर 254.25% उछला है.
Tolaram Wellness के साथ हुआ बड़ा करार
सैंप्रे न्यूट्रिशन्स ने 16 अगस्त 2025 को तोलाराम वेलनेस लिमिटेड (Tolaram Wellness Ltd.) के साथ न्यूट्रास्यूटिकल और फूड प्रोडक्ट्स के निर्माण के लिए करार किया है. इस एग्रीमेंट के तहत कंपनी तोलाराम के लिए तय गुणवत्ता मानकों और स्पेसिफिकेशंस के अनुसार प्रोडक्ट बनाएगा और सप्लाई करेगा. यह करार सालाना ₹10 करोड़ और कुल तीन सालों में ₹30 करोड़ का बिजनेस देगा.
रामा एक्सपोर्ट्स से भी डील पक्की
इसके अलावा कंपनी ने 19 अगस्त 2025 को रामा एक्सपोर्ट्स (Rama Exports) के साथ भी तीन साल का मैन्युफैक्चरिंग एग्रीमेंट साइन किया है. इसमें कंपनी प्रोडक्ट्स का निर्माण, सप्लाई, पैकेजिंग और क्वालिटी कंट्रोल पूरी तरह रामा के ब्रांड और ट्रेडमार्क के अनुसार करेगी. इस डील से ₹15 करोड़ का कारोबार जनरेट करने का अनुमान है.
शेयर ने निवेशकों को बनाया मालामाल
शेयर के ओवरऑल परफॉर्मेंस की बात करें तो सैंप्रे न्यूट्रिशन्स ने बीते एक महीने में 45% का उछाल दिखाया है, वहीं तीन महीनों में 197% की चौंकाने वाली तेजी आई है. जबकि छह महीने में यह 130% ऊपर गया. बीते पांच सालों में इसने 519% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
यह भी पढ़ें: 3752% का मल्टीबैगर रिटर्न, 17.46 करोड़ का मिला नया ऑर्डर, फिर भी टूटा ये पेनी स्टॉक
फंड जुटाने की योजना
Sampre ने अपनी वित्तीय स्थिति को और मजबूत करने के लिए पूंजी जुटाने की योजना बनाई है। इसके तहत वह प्रेफरेंशियल इश्यू, QIP (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट) और पब्लिक या प्राइवेट ऑफरिंग जैसे विकल्पों पर विचार कर रही है. कंपनी जल्द ही बोर्ड मीटिंग बुलाकर शेयरहोल्डर्स से इस प्रस्ताव पर मंजूरी लेने की योजना बना रही है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.