27 से ₹13000 पार निकला स्टॉक, डिफेंस सेक्टर में कंपनी का बोलबाला! अभी 28% डिस्काउंट पर शेयर
जून 2025 में शेयर ने 17820 रुपये का ऑल टाइम हाई बनाया, लेकिन इसके बाद इसमें तेज मुनाफावसूली देखने को मिली और शेयर अपने हाई से 28 फीसदी से ज्यादा टूट गया. इस गिरावट की बड़ी वजह प्रॉफिट बुकिंग मानी जा रही है. शेयर काफी समय से ओवरबॉट जोन में था.
Solar Industries India Share Price: डिफेंस स्टॉक Solar Industries India Ltd इन दिनों अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 28 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. मजबूत फंडामेंटल और ऑपरेशनल ताकत के बावजूद आई, इस गिरावट ने निवेशकों का ध्यान एक बार फिर इस स्टॉक पर खींचा है. मौजूदा स्तर पर यह शेयर भविष्य के लिए वॉचलिस्ट में शामिल किया जा सकता है. कंपनी के शेयरों का भाव अप्रैल 2006 में 27 रुपये के आस-पास थी. यानी तब से अब तक करीब 28500 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुके हैं.
कंपनी का कारोबार
Solar Industries India Ltd देश की सबसे बड़ी घरेलू कंपनियों में शामिल है, जो बल्क और कार्ट्रिज एक्सप्लोसिव्स, डेटोनेटर, डेटोनेटिंग कॉर्ड और उनसे जुड़े कंपोनेंट्स बनाती है. इनका इस्तेमाल माइनिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन सेक्टर में होता है, जहां कंट्रोल्ड ब्लास्टिंग अहम भूमिका निभाती है. बीते कुछ सालों में कंपनी ने डिफेंस सेक्टर में भी कदम बढ़ाया है और अब यह एम्युनिशन, हाई एनर्जी मटेरियल और अन्य डिफेंस प्रोडक्ट का भी निर्माण कर रही है.
वैल्यूएशन और रिटर्न की तस्वीर
कंपनी का शेयर हाल 7 जनवरी को 13300 रुपये पर कारोबार कर रहा था. फिलहाल शेयर का पीई करीब 88 है, जबकि इंडस्ट्री का एवरेज पीई 23.3 के आसपास है. इसके बावजूद कंपनी ने पिछले 5 साल में 1000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है, जो इसकी ग्रोथ स्टोरी को दिखाता है.
शेयर की चाल और गिरावट का कारण
Solar Industries के शेयर अप्रैल 2006 को लिस्ट हुए थे. 2006 में इसकी कीमत 27 रुपये थी. यानी तब से अब तक करीब 28,500 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुके हैं. हालांकि जून 2025 में शेयर ने 17820 रुपये का ऑल टाइम हाई बनाया, लेकिन इसके बाद इसमें तेज मुनाफावसूली देखने को मिली और शेयर अपने हाई से 28 फीसदी से ज्यादा टूट गया. इस गिरावट की बड़ी वजह प्रॉफिट बुकिंग मानी जा रही है. शेयर काफी समय से ओवरबॉट जोन में था. साथ ही कंपनी का डिफेंस सेक्टर से जुड़ाव भी इसकी चाल पर असर डालता है. Nifty India Defence Index में भी इसी दौरान ऊपरी स्तरों से गिरावट आई थी
फाइनेंशियल प्रदर्शन
कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू Q2 FY26 में 2082 करोड़ रुपये रहा, जो Q2 FY25 के 1716 करोड़ रुपये से करीब 21 फीसदी ज्यादा है. वहीं, Q2 FY26 में नेट प्रॉफिट 361 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 304 करोड़ रुपये था. कंपनी का ऑर्डर बुक 17100 करोड़ रुपये से ज्यादा का है, जिसमें करीब 1600 करोड़ रुपये CIL और SCCL से जुड़े हैं, जबकि लगभग 15500 करोड़ रुपये डिफेंस सेगमेंट से आते हैं.
इसे भी पढ़ें- इस कंपनी पर करोड़ों के ऑर्डर की बरसात! मिले 621815072 रुपये के ऑर्डर, शेयर भाव ₹20 से कम
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.