ऐसा क्या हुआ कि इन स्पेस शेयरों के उड़ान पर लगा ब्रेक, 40 फीसदी से ज्यादा टूट गए शेयर!

आज, आपको कुछ ऐसे शेयरों के बारे में बताने वाले हैं जो स्पेस सेक्टर से जुड़े हुए हैं. बीते कुछ दिनों में इन शेयरों में भारी गिरावट देखी गई है. लेकिन इनका फ्यूचर प्लान दमदार है. ये शेयर 40 फीसदी से ज्यादा की गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं. आइए आपको इन शेयरों के बारे में बताते हैं.

स्पेस सेक्टर के स्टॉक Image Credit: ai generated

Space sector stocks: बाजार में गिरावट से कोई सेक्टर बचा नहीं है. बाजार में पिछले कुछ दिनों की गिरावट ने बाजार और हाई वेट शेयरों से लेकर मिड कैप या स्माल कैप शेयरों की हालत खराब कर रखी है. ऐसे में लंबी अवधि की संभावनाओं के बावजूद भी कई स्पेस टेक कंपनियों को चुनौतियों का सामना करना पड़ा है. जिससे उनके स्टॉक्स की कीमतें पिछले रिकॉर्ड हाई से काफी फिसल गया है. आज आपको स्पेस सेक्टर के कुछ शेयरों के बारे में बताने वाले हैं, जो 40 फीसदी से ज्यादा के डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं. आइए इन शेयरों के बारे में जानते हैं.

Cyient DLM

कंपनी के बारे में: साइंट DLM एयरोस्पेस, डिफेंस और हाईटेक डिवाइस के डिजाइन और प्रोडक्शन करती है.

हालिया प्रदर्शन

भविष्य की योजनाएं

Cyient DLM के शेयरों का प्रदर्शन

24 जनवरी 2025 तक इसके शेयरों का भाव 1,344 रुपये था.

सोर्स- TradingView

Mishra Dhatu Nigam (MIDHANI)

कंपनी का परिचय: MIDHANI खास स्टील और एलॉय बनाती है, जो डिफेंस और स्पेस सेक्टर में उपयोग होते हैं.

इसे भी पढ़ें- ये एयर प्यूरीफायर स्टॉक कर सकते हैं पोर्टफोलियो प्योर, टाटा समूह की कंपनी भी इस लिस्ट में शामिल

हालिया प्रदर्शन

भविष्य की योजनाएं

MIDHANI के शेयरों का परफॉर्मेंस

24 जनवरी 2025 तक इसका भाव- 320.55 रुपये प्रति शेयर

सोर्स- TradingView

Data Patterns

कंपनी का परिचय: डेटा पैटर्न्स स्पेस और डिफेंस में इस्तेमाल होने वाले डिवाइस बनाती है. इसकी स्पेशलिटी रडार और माइक्रोवेव डिवाइस में है.

हालिया प्रदर्शन

भविष्य की योजनाएं

Data Patterns के शेयरों का हाल

24 जनवरी तक इसके शेयर 2,106 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे.

सोर्स- TradingView

डिस्क्लेमर– Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

सेना के ऑर्डर, शेयरों में तेजी… DAC की मंजूरी के बाद इन 5 डिफेंस शेयरों पर निवेशकों की रहेगी नजर

बाजार गिरकर खुला, सेंसेक्स 138 अंक फिसला, सभी सेक्टोरल इंडेक्स में दबाव, रुपया आज फिर हुआ मजबूत

₹75 से ₹486 पहुंचा शेयर, सालभर में 523% उछला, अब कंपनी का सऊदी अरब में बजेगा डंका, किया बड़ा ऐलान

डिफेंस स्टॉक्स को लगेंगे पंख! ₹79000 करोड़ की डील से बदलेगी तस्वीर? इन 4 मिसाइल-रॉकेट शेयर पर नजर

करोड़ों का ऑर्डर बुक, दमदार फंडामेंटल, अब ये 2 स्‍टॉक बनेंगे डिफेंस के नए धुरंधर! 79000 करोड़ की डील से मिलेगा बूस्‍ट

FY29 तक 45% ग्रोथ, YoY प्रॉफिट में 101% तक उछाल; इलेक्ट्रॉनिक्स बूम की रीढ़ बना PCB सेक्टर, ये 4 स्टॉक्स दे सकते हैं मल्टी-ईयर रिटर्न