इस IPO ने मचाया गदर! 21 दिन में 137% रिटर्न, 99 रुपये से 235 रुपये तक की ताबड़तोड़ रैली

आज, आपको एक ऐसे IPO के बारे में बताने वाले हैं जिसके शेयरों ने हाल में ही बाजार में लिस्ट हुए. आईपीओ बाजार में सुस्ती के बावजूद भी इसने अपने निवेशकों के बंपर मुनाफा दिया है. 99 रुपये इश्यू प्राइस वाला आईपीओ के शेयरों का भाव आज 235 रुपये के पार पहुंच चुका है.

मल्टीबेगर आईपीओ. Image Credit: Canva

Multibagger IPO: पिछले कुछ दिनो में अच्छे-अच्छे आईपीओ ने बाजार में फ्लॉप रहा था. कई तो अपने इश्यू प्राइस से भी नीचे आ गए. हालांकि कुछ ने शानदार रिटर्न दिए तो कुछ अपने इश्यू प्राइस से दोगुने और 3 गुने भाव पर चले गए. ऐसे ही एक कंपनी Srigee DLM Ltd ने अपने निवेशकों को महज 12 दिनों में शानदार रिटर्न दिया है. 99 रुपये इश्यू प्राइस वाले इस आईपीओ के शेयरों की कीमत अब 235.49 रुपये के पार पहुंच गई है. यानी जिन निवेशकों ने इस आईपीओ में इश्यू प्राइस पर पैसा लगाए होंगे और अभी तक उन्हें होल्ड करके रखा होगा, उसके महज कुछ ही दिन में 137 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है.

IPO में दिखा जबरदस्त जोश

Srigee DLM का IPO 5 मई 2025 को खुला और 7 मई को बंद हुआ. इसका कुल इश्यू साइज 16.98 करोड़ रुपये था. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 12 मई 2025 को 188.10 रुपये पर हुई, जबकि पहले ही दिन यह 197.50 रुपये तक पहुंच गया. इस तरह निवेशकों को पहले दिन ही दोगुना से ज्यादा रिटर्न मिला. मतलब अगर आपने 10,000 रुपये लगाए होते, तो वो अब करीब 23,737 रुपये हो गए होते. शेयर अब तक 258.90 रुपये के हाई लेवल को छू चुका है, जबकि इसका लो लेवल लिस्टिंग प्राइस यानी 188.10 रुपये रहा है. Srigee DLM के शेयर बीएसई के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्टेड हैं.

कंपनी करती क्या है?

Srigee DLM की शुरुआत 20 दिसंबर 2005 को हुई थी. कंपनी ने शुरुआत में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के लिए प्लास्टिक मोल्डिंग्स बनाना शुरू किया. 2013 में कंपनी ने होम एप्लायंसेज मोल्डिंग्स में विस्तार किया और एडवांस्ड इंजेक्शन मोल्डिंग मशीनों से अपनी प्रोडक्शन कैपेसिटी को मजबूत किया. आज कंपनी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, होम एप्लायंसेज और ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए जरूरी कंपोनेंट्स बनाती है.

IPO को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स

  • Srigee DLM का IPO 490.93 गुना सब्सक्राइब हुआ.
  • रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 243.71 गुना भरा.
  • नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) की कैटेगरी में 1534.66 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.
  • क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) की कैटेगरी में 136.52 गुना सब्सक्राइब हुआ.
  • रिटेल निवेशक IPO में सिर्फ एक लॉट के लिए आवेदन कर सकते थे, जिसमें 1200 शेयर शामिल थे. एक लॉट के लिए निवेशकों को 1,18,800 रुपये लगाने पड़े.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.