Market Close: दोपहर में झूम कर आई तेजी, निफ्टी वापस 25000 पार, निवेशकों ने कमा डाले 5 लाख करोड़
Stock Market Close: शेयर मार्केट में आज जोरदार तेजी देखने को मिले. दोनों ही इंडेक्स बंपर उछाल के साथ बंद हुए. साथ ही सभी सेक्टोरल इंडेक्स में ग्रीन नजर आए. निवेशकों ने आज आई तेजी में करीब 5 लाख करोड़ रुपये की कमाई की है. निफ्टी ने भी जोरदार वापसी की है.

Stock Market Close: शुरुआती कारोबार में की सुस्ती के बाद को दोपहर में भारतीय स्टॉक मार्केट ने जोरदार उड़ान भरी. 15 मई गुरुवार को निफ्टी 25,000 से ऊपर रहा और भारतीय इक्विटी इंडेक्स मजबूत नोट पर बंद हुए. निफ्टी पर टॉप गेनर की लिस्ट में हीरो मोटोकॉर्प, जेएसडब्ल्यू स्टील, ट्रेंट, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर शामिल रहे. रियल्टी, ऑयल एंड गैस, मेटल, मीडिया, आईटी, ऑटो, बैंक में 1-2 फीसदी की बढ़त के साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.6 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.9 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. दोपहर में आई तेजी से निफ्टी 25,000 के ऊपर, सेंसेक्स 1,200 अंक चढ़ा.
ओपनिंग के समय 13 प्रमुख सेक्टोरल इंडेक्स से 9 लाल निशान पर थे, जबकि स्मॉल और मिड-कैप इंडेक्स में काफी हद तक बदलाव नहीं हुआ.
दिग्गज शेयरों ने ड्राइव किया बाजार
आज आई जोरदार तेजी का नेतृत्व एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज समेत चुनिंदा दिग्गज शेयरों ने किया. सेंसेक्स 81,330.56 के पिछले क्लोजिंग लेवल के मुकाबले 81,354.43 पर खुला और 1,388 अंक या 1.7 प्रतिशत की छलांग लगाकर 82,718 के उच्च स्तर पर पहुंच गया.

निफ्टी वापस 25000 पार
निफ्टी-50 ने 25,000 अंक के स्तर दोबारा हासिल कर लिया, क्योंकि इंडेक्स ने दिन की शुरुआत 24,666.90 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 24,694.45 पर की थी और दोपहर बाद 1.8 फीसदी की छलांग लगाकर 25,116 के उच्च स्तर पर पहुंच गया.
बीएसई आखिरकार 1,200 अंक या 1.48 फीसदी बढ़कर 82,530.74 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 395 अंक या 1.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,062.10 पर बंद हुआ.
मिड और स्मॉल कैप सेगमेंट में भी तेजी आई, लेकिन उनका प्रदर्शन कमजोर रहा. बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.67 फीसदी बढ़कर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.94 फीसदी चढ़ा.
निवेशकों ने कमाए 5 लाख करोड़
बाजार में जोरदार बढ़त के कारण निवेशकों ने एक ही सत्र में लगभग 5 लाख करोड़ रुपये की कमाई की. बीएसई-लिस्टेड फर्म्स का कुल मार्केट कैप पिछले सत्र के लगभग 435 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 440 लाख करोड़ रुपये हो गया.
Latest Stories

Ray Dalio का बड़ा अलर्ट, US स्टॉक मार्केट को ‘हार्ट अटैक’ का खतरा, पोर्टफोलियो में रखें 10-15% गोल्ड

Closing Bell: निफ्टी 25,100 से ऊपर और सेंसेक्स 350 अंक चढ़कर बंद; ऑटो-मेटल चमके, FMCG में गिरावट

E-20 विवाद से इन कंपनियों ने डुबाए 2500 करोड़, शुगर सेक्टर के दिग्गजों को बड़ा झटका; ₹100 तक टूटे शेयर
