सपाट बंद हुए सेंसेक्‍स और निफ्टी, मेटल इंडेक्‍स में गिरावट तो बैंकिंग में रही तेजी

सेक्‍टोरल इंडेक्‍स की बात करें तो बैंक और कैपिटल गुड्स सूचकांक 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए. मीडिया, पावर, मेटल और रियल्‍टी इंडेक्‍स लाल निशान में बंद हुए.

3 सितंबर को कैसी रहेगी बाजार की चाल? Image Credit: freepik

Summary

  1. फ्लैट बंद हुए सेंसेक्‍स और निफ्टी
  2. इलेक्ट्रिक की तरह हाइब्रिड पर 5% टैक्स का सपना टूटा
  3. हिंदुस्तान कंपोजिट के शेयरों में उछाल
  4. निफ्टी और सेंसेक्‍स सपाट, बैंक निफ्टी 51,400 के नीचे
  5. फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में 7 फीसदी बढ़ सकती है भारत की जीडीपी, विश्व बैंक ने लगाया अनुमान

Live Coverage

The liveblog has ended.
  • Sep 3 2024 04:04 PM IST

    फ्लैट बंद हुए सेंसेक्‍स और निफ्टी

    मंगलवार को सेंसेक्‍स और निफ्टी लगभग सपाट बंद हुए. सेंसेक्‍स 4.40 अंकों की गिरावट के साथ 82,55.44 और निफ्टी 1.15 अंकों की तेजी के साथ 25,279.85 पर बंद हुआ. निफ्टी में शामिल कंपनियों में एसबीआई लाइफ इंश्‍योरेंस, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी लाइफ, बजाज फिनसर्व और श्रीराम फाइनेंस बढ़त के साथ बंद हुए. वहीं ओएनजीसी, इन्‍फोसिस, बजाज फाइनेंस और अडानी पोर्ट्स में गिरावट देखने को मिली. सेक्‍टोरल इंडेक्‍स की बात करें तो बैंक और कैपिटल गुड्स सूचकांक 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए. मीडिया, पावर, मेटल और रियल्‍टी इंडेक्‍स लाल निशान में बंद हुए.

  • Sep 3 2024 03:26 PM IST

    इलेक्ट्रिक की तरह हाइब्रिड पर 5% टैक्स का सपना टूटा

    नीति आयोग के सीईओ व भारत के जी-20 शेरपा रहे अमिताभ कांत ने मंगलवार 3 सितंबर को कहा कि भारत में फिलहाल हाइब्रिड कारों पर 48% टैक्स लंबे समय तक जारी रह सकता है. कांत का यह बयान मारुति सुजुकी और टोयोटा जैसी कंपनियों के लिए झटके की तरह है. ये कंपनियां हाइब्रिड कारों पर इलेक्ट्रिक कारों की तर्ज पर 5% टैक्स वसूली की मांग कर रही हैं.

  • Sep 3 2024 03:08 PM IST

    हिंदुस्तान कंपोजिट के शेयरों में उछाल

    हिंदुस्तान कंपोजिट के फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी के साथ शेयर खरीद समझौते की घोषणा के बाद कंपनी के शेयरों में उछाल आया. हिंदुस्तान कंपोजिट के शेयरों में 8.6 प्रतिशत की तेजी आई और यह बीएसई पर 633 रुपए प्रति शेयर के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया है.

  • Sep 3 2024 01:39 PM IST

    निफ्टी और सेंसेक्‍स सपाट, बैंक निफ्टी 51,400 के नीचे

    निफ्टी और सेंसेक्‍स फ्लैट कारोबार करते नजर आए. फिलहाल निफ्टी 25,78 पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, सेंसेक्‍स भी 82,562 पर कारोबार करता नजर आया. बैंक निफ्टी 44 अंकों की गिरावट के साथ 51,392.35 पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्‍स में शामिल 30 कंपनियों में से 15 बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं और सबसे अधिक तेजी नेस्‍ले इंडिया के शेयरों में देखी जा रही है जो 1.58 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. बजाज फाइनेंस के शेयर 2.5 फीसदी टूट कर कारोबार कर रहे हैं.

  • Sep 3 2024 01:33 PM IST

    फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में 7 फीसदी बढ़ सकती है भारत की जीडीपी, विश्व बैंक ने लगाया अनुमान

    विश्व बैंक ने मंगलवार को फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए भारत की अर्थव्यवस्था का अनुमान लगाया है. बैंक के अनुसार देश की जीडीपी इस फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में 7 फीसदी की दर से बढ़ सकती है. रिपोर्ट के अनुसार कृषि सेक्टर में सुधार और ग्रामीण मांगों में बढ़ोतरी की बदौलत भारतीय अर्थव्यवस्था के बढ़ने की संभावना है.

  • Sep 3 2024 12:20 PM IST

    इलेक्ट्रिक थ्री-व्‍हीलर सेगमेंट में हीरो कर सकती है एंट्री

    दोपहिया बनाने वाली दिग्‍गज कंपनी हीरो मोटोकॉर्प इलेक्ट्रिक थ्री-व्‍हीलर सेगमेंट में एंट्री कर सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो पवन मुंजाल की कंपनी हीरो मोटोकॉर्प बेंगलुरु की एक स्‍टार्टअप अल्‍टीग्रीन प्रोपल्‍शन लैब बड़ा निवेश करने वाली है. अल्‍टीग्रीन इलेक्ट्रिक थ्री-व्‍हीलर बनाती है. रिपोर्ट्स की मानें तो हीरो मोटोकॉर्प इस कंपनी में 900 करोड़ रुपये तक का निवेश कर सकती है.

  • Sep 3 2024 11:00 AM IST

    अडानी की हुई इस विदेशी कंपनी से डील

    गौतम अडानी की कंपनी में एक और विदेश कंपनी की एंट्री हो गई है. कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी में 444 मिलियन डॉलर (करीब 3727 करोड़ रुपये) निवेश करेगी. इससे ग्रीन एनर्जी सेग्‍मेंट में बड़े बदलाव की संभावना है.

  • Sep 3 2024 10:33 AM IST

    प्रीमियर एनर्जीज की मार्केट में धमाकेदार एंट्री

    सोलर सेल और पैनल बनाने वाली कंपनी प्रीमियर एनर्जीज के शेयरों ने आज शेयर बाजार में शानदार शुरुआत की. एनएसई पर यह 990 पर लिस्‍ट हुआ, जो इसके आईपीओ प्राइस 450 से 120 प्रतिशत ज्‍यादा है. इस बीच बीएसई पर यह 991 पर लिस्‍ट हुआ जो इसके इश्‍यू प्राइस से 120.22 प्रतिशत अधिक है.

  • Sep 3 2024 10:11 AM IST

    किन शेयरों में बढ़त और किसमें रही गिरावट?

  • Sep 3 2024 10:06 AM IST

    सोने की कीमत में आई गिरावट

    कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते मंगलवार यानी 3 सितंबर को घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतें गिरावट के साथ खुलीं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने और चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. 4 अक्टूबर, 2024 को मैच्‍योर होने वाला सोना वायदा MCX पर 89 रुपए या 0.12 प्रतिशत की गिरावट दर्ज करने के बाद 71,512 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. यह इससे पहले 71,601 रुपए पर बंद हुआ था.

  • Sep 3 2024 09:51 AM IST

    HAL के शेयरों में दिखा उछाल

    मंगलवार को शुरुआती कारोबार में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयरों में उछाल देखने को मिला. सरकार की ओर से कंपनी से भारतीय वायुसेना के Su-30 MKI विमान के लिए 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 240 एयरो-इंजन (AL-31FP) खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी देने के चलते इसमें तेजी आई है.

  • Sep 3 2024 09:30 AM IST

    बढ़त के साथ खुला बाजार

    एशियाई बाजारों से मिले-जुले संकेतों के चलते मंगलवार को भारतीय बेंचमार्क सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 मामूली बढ़त के साथ खुले. ओपनिंग पर बीएसई सेंसेक्स 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82,652.69 पर था, जबकि निफ्टी 50 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,313 पर खुला.

  • Sep 3 2024 09:27 AM IST

    इन शेयरों पर रहेगा फोकस

    आज बाजार की चाल कैसी रहेगी और इनमें चुनिंदा शेयर कैसा परफॉर्म करेंगे ये देखने वाली बात जानकारों के मुताबिक आज वेदांता, पीटीसी इंडस्ट्रीज, मेडी असिस्ट हेल्थकेयर, आईसीआईसीआई बैंक, मैट्रिमोनी.कॉम, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, आईईएक्स, एनएमडीसी, वेलस्पन कॉर्प, लेमॉन ट्री होटल्स, राइट्स, जेनसोल इंजीनियरिंग जैसे शेयरों पर खास फोकस होगा.

  • Sep 3 2024 09:23 AM IST

    कैसी रही प्री-ओपनिंग?

    प्री-ओपन में सेंसेक्स 92 अंक या 0.11 प्रतिशत बढ़कर 82,651.93 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि प्री-ओपन में निफ्टी 50 0.14 प्रतिशत या 35 अंक बढ़कर 25,313.40 के स्तर पर पहुंच गया.

  • Sep 3 2024 09:03 AM IST

    कैसा है बैंक निफ्टी का प्रदर्शन?

    सुबह 9:00 बजे बैंक निफ्टी 51439.55 (0.17%) पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी फ्यूचर्स 51650.7 (0.0%) पर हैं और ओपन इंटरेस्ट में 0.06% का बदलाव है. इसमें आने वालेसमय में तेजी के रुझान देखने को मिल सकते हैं.