सपाट बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी, मेटल इंडेक्स में गिरावट तो बैंकिंग में रही तेजी
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंक और कैपिटल गुड्स सूचकांक 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए. मीडिया, पावर, मेटल और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए.

Summary
- फ्लैट बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी
- इलेक्ट्रिक की तरह हाइब्रिड पर 5% टैक्स का सपना टूटा
- हिंदुस्तान कंपोजिट के शेयरों में उछाल
- निफ्टी और सेंसेक्स सपाट, बैंक निफ्टी 51,400 के नीचे
- फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में 7 फीसदी बढ़ सकती है भारत की जीडीपी, विश्व बैंक ने लगाया अनुमान
Live Coverage
-
फ्लैट बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी
मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी लगभग सपाट बंद हुए. सेंसेक्स 4.40 अंकों की गिरावट के साथ 82,55.44 और निफ्टी 1.15 अंकों की तेजी के साथ 25,279.85 पर बंद हुआ. निफ्टी में शामिल कंपनियों में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी लाइफ, बजाज फिनसर्व और श्रीराम फाइनेंस बढ़त के साथ बंद हुए. वहीं ओएनजीसी, इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस और अडानी पोर्ट्स में गिरावट देखने को मिली. सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंक और कैपिटल गुड्स सूचकांक 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए. मीडिया, पावर, मेटल और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए.
-
इलेक्ट्रिक की तरह हाइब्रिड पर 5% टैक्स का सपना टूटा
नीति आयोग के सीईओ व भारत के जी-20 शेरपा रहे अमिताभ कांत ने मंगलवार 3 सितंबर को कहा कि भारत में फिलहाल हाइब्रिड कारों पर 48% टैक्स लंबे समय तक जारी रह सकता है. कांत का यह बयान मारुति सुजुकी और टोयोटा जैसी कंपनियों के लिए झटके की तरह है. ये कंपनियां हाइब्रिड कारों पर इलेक्ट्रिक कारों की तर्ज पर 5% टैक्स वसूली की मांग कर रही हैं.
-
हिंदुस्तान कंपोजिट के शेयरों में उछाल
हिंदुस्तान कंपोजिट के फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी के साथ शेयर खरीद समझौते की घोषणा के बाद कंपनी के शेयरों में उछाल आया. हिंदुस्तान कंपोजिट के शेयरों में 8.6 प्रतिशत की तेजी आई और यह बीएसई पर 633 रुपए प्रति शेयर के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया है.
-
निफ्टी और सेंसेक्स सपाट, बैंक निफ्टी 51,400 के नीचे
निफ्टी और सेंसेक्स फ्लैट कारोबार करते नजर आए. फिलहाल निफ्टी 25,78 पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, सेंसेक्स भी 82,562 पर कारोबार करता नजर आया. बैंक निफ्टी 44 अंकों की गिरावट के साथ 51,392.35 पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से 15 बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं और सबसे अधिक तेजी नेस्ले इंडिया के शेयरों में देखी जा रही है जो 1.58 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. बजाज फाइनेंस के शेयर 2.5 फीसदी टूट कर कारोबार कर रहे हैं.
-
फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में 7 फीसदी बढ़ सकती है भारत की जीडीपी, विश्व बैंक ने लगाया अनुमान
विश्व बैंक ने मंगलवार को फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए भारत की अर्थव्यवस्था का अनुमान लगाया है. बैंक के अनुसार देश की जीडीपी इस फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में 7 फीसदी की दर से बढ़ सकती है. रिपोर्ट के अनुसार कृषि सेक्टर में सुधार और ग्रामीण मांगों में बढ़ोतरी की बदौलत भारतीय अर्थव्यवस्था के बढ़ने की संभावना है.
-
इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर सेगमेंट में हीरो कर सकती है एंट्री
दोपहिया बनाने वाली दिग्गज कंपनी हीरो मोटोकॉर्प इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर सेगमेंट में एंट्री कर सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो पवन मुंजाल की कंपनी हीरो मोटोकॉर्प बेंगलुरु की एक स्टार्टअप अल्टीग्रीन प्रोपल्शन लैब बड़ा निवेश करने वाली है. अल्टीग्रीन इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर बनाती है. रिपोर्ट्स की मानें तो हीरो मोटोकॉर्प इस कंपनी में 900 करोड़ रुपये तक का निवेश कर सकती है.
-
अडानी की हुई इस विदेशी कंपनी से डील
गौतम अडानी की कंपनी में एक और विदेश कंपनी की एंट्री हो गई है. कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी में 444 मिलियन डॉलर (करीब 3727 करोड़ रुपये) निवेश करेगी. इससे ग्रीन एनर्जी सेग्मेंट में बड़े बदलाव की संभावना है.
-
प्रीमियर एनर्जीज की मार्केट में धमाकेदार एंट्री
सोलर सेल और पैनल बनाने वाली कंपनी प्रीमियर एनर्जीज के शेयरों ने आज शेयर बाजार में शानदार शुरुआत की. एनएसई पर यह 990 पर लिस्ट हुआ, जो इसके आईपीओ प्राइस 450 से 120 प्रतिशत ज्यादा है. इस बीच बीएसई पर यह 991 पर लिस्ट हुआ जो इसके इश्यू प्राइस से 120.22 प्रतिशत अधिक है.
-
किन शेयरों में बढ़त और किसमें रही गिरावट?
-
सोने की कीमत में आई गिरावट
कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते मंगलवार यानी 3 सितंबर को घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतें गिरावट के साथ खुलीं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने और चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. 4 अक्टूबर, 2024 को मैच्योर होने वाला सोना वायदा MCX पर 89 रुपए या 0.12 प्रतिशत की गिरावट दर्ज करने के बाद 71,512 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. यह इससे पहले 71,601 रुपए पर बंद हुआ था.
-
HAL के शेयरों में दिखा उछाल
मंगलवार को शुरुआती कारोबार में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयरों में उछाल देखने को मिला. सरकार की ओर से कंपनी से भारतीय वायुसेना के Su-30 MKI विमान के लिए 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 240 एयरो-इंजन (AL-31FP) खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी देने के चलते इसमें तेजी आई है.
-
बढ़त के साथ खुला बाजार
एशियाई बाजारों से मिले-जुले संकेतों के चलते मंगलवार को भारतीय बेंचमार्क सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 मामूली बढ़त के साथ खुले. ओपनिंग पर बीएसई सेंसेक्स 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82,652.69 पर था, जबकि निफ्टी 50 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,313 पर खुला.
-
इन शेयरों पर रहेगा फोकस
आज बाजार की चाल कैसी रहेगी और इनमें चुनिंदा शेयर कैसा परफॉर्म करेंगे ये देखने वाली बात जानकारों के मुताबिक आज वेदांता, पीटीसी इंडस्ट्रीज, मेडी असिस्ट हेल्थकेयर, आईसीआईसीआई बैंक, मैट्रिमोनी.कॉम, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, आईईएक्स, एनएमडीसी, वेलस्पन कॉर्प, लेमॉन ट्री होटल्स, राइट्स, जेनसोल इंजीनियरिंग जैसे शेयरों पर खास फोकस होगा.
-
कैसी रही प्री-ओपनिंग?
प्री-ओपन में सेंसेक्स 92 अंक या 0.11 प्रतिशत बढ़कर 82,651.93 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि प्री-ओपन में निफ्टी 50 0.14 प्रतिशत या 35 अंक बढ़कर 25,313.40 के स्तर पर पहुंच गया.
-
कैसा है बैंक निफ्टी का प्रदर्शन?
सुबह 9:00 बजे बैंक निफ्टी 51439.55 (0.17%) पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी फ्यूचर्स 51650.7 (0.0%) पर हैं और ओपन इंटरेस्ट में 0.06% का बदलाव है. इसमें आने वालेसमय में तेजी के रुझान देखने को मिल सकते हैं.