5 साल में दनादन रैली, म्यूचुअल फंड और FIIs की 46% हिस्सेदारी; अब ये बैंक बांटेगा बोनस शेयर!
इस शेयर पर रिटेल निवेशकों के साथ-साथ बड़े निवेशकों की नजर है. शेयर अपने एक साल के हाई के करीब पहुंच चुका है. शेयर अपने एक साल के हाई के करीब पहुंच चुका है. मजे की बात तो यह है कि इस शेयर में विदेशी निवेशक और म्यूचुअल फंड ने जमकर पैसे लगाए हैं.

Karur Vysya Bank Share Price: प्राइवेट सेक्टर के बैंक Karur Vysya Bank ने अपने शेयरधारकों को एक और बड़ा तोहफा दिया है. बैंक ने 1:5 के अनुपात में बोनस शेयर देने की घोषणा की है. इसका मतलब है कि हर 5 शेयर पर एक अतिरिक्त बोनस शेयर दिया जाएगा. यह बोनस करीब 7 साल बाद निवेशकों को मिलने जा रहा है. बैंक ने इसके लिए 26 अगस्त 2025 की रिकॉर्ड डेट तय की है. शेयर अपने एक साल के हाई के करीब पहुंच चुका है. मजे की बात तो यह है कि इस शेयर में विदेशी निवेशक और म्यूचुअल फंड ने जमकर पैसे लगाए हैं.

चौथी बार बोनस देने जा रहा है बैंक
Karur Vysya Bank इससे पहले तीन बार बोनस शेयर बांट चुका है. साल 2002 में 1:1 के अनुपात में (हर शेयर पर एक बोनस), 2010 में 2:5 के अनुपात में (हर 5 शेयर पर 2 बोनस), और 2018 में 1:10 के अनुपात में (हर 10 शेयर पर 1 बोनस) शेयरधारकों को फायदा दिया गया था. अब यह चौथा मौका है जब बैंक बोनस शेयर जारी कर रहा है.
52-Week हाई और लो
बैंक के शेयरों का 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 277.50 रुपये और न्यूनतम स्तर 185.55 रुपये रहा है.
Karur Vysya Bank के शेयरों का हाल
- 25 जुलाई को बाजार खुलने से पहले कंपनी के शेयरों का भाव 270.70 रुपये था.
- बीते एक हफ्ते में शेयर ने 1.12 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है.
- एक महीने में शेयर 10 फीसदी चढ़ा है.
- वहीं, एक साल में 30 फीसदी और 5 साल में 767 फीसदी का रिटर्न दिया है.

इसे भी पढ़ें- मानसून स्टॉक! 3 दिन में इस शेयर से जमकर बरसे पैसे, निवेशकों की दौलत में ₹550000000 का इजाफा!
शेयर होल्डिंग डिटेल ( मार्च 2025 के मुताबिक )
- इस शेयर में विदेशी निवेशकों ने भी 15 फीसदी की हिस्सेदारी अपने पास रखी है.
- म्यूचुअल फंड के पास 31.49 फीसदी की हिस्सेदारी है.
- रिटेल निवेशकों के पास इसमें 45.83 फीसदी की हिस्सेदारी है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

SEBI का एक्शन 13 निवेश सलाहकारों का रजिस्ट्रेशन किया रद्द, यहां जानें वजह और पूरी लिस्ट

1.43 लाख करोड़ की बिकवाली कर इस साल अब तक नेट सेलर बने FII, 3.84 लाख करोड़ की खरीदारी कर संकटमोचक बने DII

शेयर स्प्लिट का धमाका! 5 हिस्सों में बंटा इस कंपनी का स्टॉक, निवेशकों की लगी लाइन; 20% तक चढ़ा भाव
