मानसून स्टॉक! 3 दिन में इस शेयर से जमकर बरसे पैसे, निवेशकों की दौलत में ₹550000000 का इजाफा!

इस शेयर में लगातार रैली देखने को मिल रही है. लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स के लिए यह स्टॉक फायदे का सौदा रहा है. पिछले 5 वर्षों में केसर एंटरप्राइजेज ने 354 फीसदी का रिटर्न दिया है. 24 जुलाई 2020 को यह स्टॉक 31.75 रुपये के करीब था, जो अब 135.75 रुपये तक पहुंच चुका है.

इस शेयर में बरसे पैसे! Image Credit: Canva

Kesar Enterprises Share Price: स्मॉलकैप कंपनी Kesar Enterprises के शेयरों में बीते 3 कारोबारी सत्रों में रिकॉर्ड तोड़ तेजी देखने को मिली है. गुरुवार को बीएसई पर यह शेयर 20 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 135.75 रुपये के भाव पर चला गया. पिछले 3 दिनों में यह स्टॉक 70 फीसदी तक चढ़ गया है. हालिया उछाल की वजह स्टॉक स्प्लिट की खबर है. हालांकि अभी भी शेयर अपने एक साल के हाई से 27 फीसदी नीचे है. इस रैली में निवेशकों की दौलत में 55.71 करोड़ का फायदा हुआ है.

24 जुलाई को अहम मीटिंग

कंपनी ने शेयर बंटवारे की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं. 24 जुलाई 2025 को बोर्ड मीटिंग बुलाई गई है, जिसमें स्टॉक स्प्लिट, अथॉराइज्ड कैपिटल में बढ़ोतरी और क्लासीफिकेशन से जुड़े प्रस्तावों पर विचार होगा. कंपनी पहली बार अपने शेयरों का बंटवारा करने जा रही है.

पिछले 1 महीने में 75 फीसदी की रैली

  • बीते एक महीने में केसर एंटरप्राइजेज के शेयरों में 75 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है.
  • हालांकि एक साल के हाई से 27 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है.
  • स्टॉक का 52 हफ्तों का हाई 187 रुपये और लो 61 रुपये रहा है.
  • कंपनी पर ना के बराबर कर्ज है.
सोर्स-TradingView

5 साल में दिया 354 फीसदी का रिटर्न

लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स के लिए यह स्टॉक फायदे का सौदा रहा है. पिछले 5 वर्षों में केसर एंटरप्राइजेज ने 354 फीसदी का रिटर्न दिया है. 24 जुलाई 2020 को यह स्टॉक 31.75 रुपये के करीब था, जो अब 135.75 रुपये तक पहुंच चुका है.

इसे भी पढ़ें- ED की रेड से अनिल अंबानी की कंपनियों को झटका, R Power-R Infra में लगा लोअर सर्किट

क्या करती है कंपनी?

केसर एंटरप्राइजेज लिमिटेड एक डाइवर्सिफाइड एग्रो-आधारित कंपनी है. यह शुगर, स्प्रिट, एथेनॉल और बगास-बेस्ड पावर का प्रोडक्शन करती है. कंपनी किलाचंद ग्रुप का हिस्सा है. यूपी पावर कॉरपोरेशन के साथ इसका 20 साल का बिजली खरीद समझौता (PPA) है. इसके अलावा, यह “केसर सीड्स” ब्रांड के तहत बीज कारोबार में भी सक्रिय है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.