बाजार पर मंदड़ियों का कब्जा जारी, अगले हफ्ते इन 10 फैक्टर पर रहेगी निवेशकों की नजर

शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बीच निवेशकों की नजरें अब अगले हफ्ते होने वाले बड़े इवेंट्स पर टिकी हैं. बजट 2025, फेड रेट डिसीजन और कॉरपोरेट अर्निंग्स जैसे कई कारक बाजार की दिशा तय करेंगे. जानिए निवेशकों के लिए क्या हो सकता है अहम.

शेयर बाजार में गिरावट का दौर Image Credit: id-work/Digital vision vector/ Getty Images

शेयर बाजार पर मंदड़ियों का दबदबा लगातार तीसरे हफ्ते भी बना रहा जिससे 24 जनवरी को समाप्त सप्ताह में बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 और सेंसेक्स गिरावट के साथ बंद हुए. विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की लगातार बिकवाली और डोनाल्ड ट्रंप की आर्थिक नीतियों को लेकर बनी अनिश्चितता के बीच बाजार में ‘सेल ऑन रैली’ का ट्रेंड देखा गया. हालांकि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और अनुमान के अनुरूप कंपनियों के तिमाही नतीजे भी बाजार को सहारा नहीं दे सके.

अब निवेशकों की नजर अगले लंबे कारोबारी सप्ताह (27 जनवरी से 1 फरवरी) पर टिकी है, जहां यूनियन बजट 2025, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक, तिमाही नतीजे और अमेरिकी GDP डेटा जैसे 10 अहम कारक बाजार की दिशा तय करेंगे.

यूनियन बजट 2025

1 फरवरी को पेश होने वाले केंद्रीय बजट 2025 पर पूरे बाजार की नजरें टिकी रहेंगी. कमजोर होते रुपये, डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ बढ़ाने की आशंका और घरेलू मांग में सुस्ती को देखते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से उम्मीद की जा रही है कि वे उपभोग को बढ़ावा देने और आर्थिक वृद्धि को बनाए रखने के लिए ठोस उपायों की घोषणा करेंगी.

मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सरकार वित्तीय घाटे को जीडीपी के 4.7-4.8 फीसदी तक सीमित रख सकती है, जबकि FY26 के लिए यह 4.4-4.5 फीसदी तक अनुमानित है. इस बार नकद सब्सिडी स्कीम की संभावना कम है लेकिन पूंजीगत व्यय (Capex), कृषि निवेश और सब्सिडी में मामूली वृद्धि हो सकती है. रेलवे, रक्षा और पूंजीगत वस्तुओं से जुड़े PSU स्टॉक्स पर निवेशकों की नजर बनी रहेगी.

तिमाही नतीजे (Q3 Earnings)

अगले हफ्ते तिमाही नतीजों का सिलसिला तेज रहेगा, जहां 500 से अधिक कंपनियां अपने परिणाम पेश करेंगी. इनमें निम्नलिखित 15 निफ्टी 50 कंपनियां भी शामिल हैं:

  • कोल इंडिया, ONGC, टाटा स्टील, बजाज ऑटो, सिप्ला
  • बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स
  • लार्सन एंड टुब्रो, इंडसइंड बैंक, नेस्ले इंडिया, सन फार्मा
  • अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स

इसके अलावा, हुंडई मोटर इंडिया जैसी तमाम प्रमुख कंपनियां भी अपने नतीजे घोषित करेंगी.

यह भी पढ़ें: Quadrant Future vs Kernex Microsystems: कौन सा रेलवे स्टॉक पैसों पर साबित होगा कवच, किससे मिलेगा मुनाफा?

घरेलू आर्थिक आंकड़े

31 जनवरी को दिसंबर के राजकोषीय घाटा और इंफ्रास्ट्रक्चर आउटपुट के आंकड़े जारी होंगे. साथ ही 17 जनवरी को बैंक लोन और डिपॉजिट ग्रोथ डेटा के अलावा 24 जनवरी को समाप्त सप्ताह का विदेशी मुद्रा भंडार डेटा भी सामने आएगा. सितंबर 2024 से भारत का फॉरेक्स रिजर्व गिर रहा है और 17 जनवरी को यह घटकर 623.98 बिलियन डॉलर पर आ गया.

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक और GDP डेटा

28-29 जनवरी को फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की बैठक होगी जिसमें ब्याज दरों पर फैसला लिया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि फेडरल रिजर्व अपनी ब्याज दर 4.25-4.5 फीसदी पर स्थिर रखेगा. डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयानों के बाद निवेशकों की दिलचस्पी इस पर और बढ़ गई है. अमेरिकी GDP डेटा भी जारी होगा, जिसमें Q4 2024 के लिए 3.1% वृद्धि का अनुमान लगाया गया है.

ग्लोबल इकोनॉमिक डेटा

  • यूरोपियन सेंट्रल बैंक (ECB) की बैठक में ब्याज दरों में 25 बीपीएस कटौती की संभावना है.
  • जापान के केंद्रीय बैंक की 29 जनवरी को होने वाली बैठक के मिनट्स भी बाजार की दिशा को प्रभावित कर सकते हैं.

FII का निवेश ट्रेंड

विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली जारी है. FIIs ने बीते हफ्ते भारतीय शेयर बाजार से 22,500 करोड़ रुपये की निकासी की जिससे जनवरी महीने में कुल बिकवाली 69,080 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने इस बिकवाली को काफी हद तक संतुलित किया और अब तक 66,945 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

IPO बाजार

अगले हफ्ते एक मेनबोर्ड और एक SME IPO लॉन्च होंगे:

  • डॉ. अग्रवाल हेल्थ केयर IPO (₹3,027 करोड़) 29 जनवरी से खुलेगा.
  • SME सेक्टर में मालपानी पाइप्स & फिटिंग्स (₹26 करोड़) भी 29 जनवरी को खुलेगा.

इसके अलावा, CLN एनर्जी, GB लॉजिस्टिक्स कॉमर्स, और HM इलेक्ट्रो मेक की लिस्टिंग भी होगी.

टेक्निकल व्यू

निफ्टी 50 लगातार दूसरी हफ्ते 23,000-23,400 के दायरे में बना हुआ है. अगर यह 23,000 से नीचे जाता है तो 22,800-22,600 तक गिरावट संभव है, जबकि 23,400 के ऊपर जाने पर यह 23,600-24,000 के स्तर तक जा सकता है. इंडेक्स अभी 10, 20 और 50 सप्ताह की EMAs के नीचे ट्रेड कर रहा है, जिससे मंदड़ियों का दबदबा बना हुआ है.

F&O संकेत

अगले हफ्ते जनवरी सीरीज की एक्सपायरी है, जिससे बाजार में उतार-चढ़ाव बढ़ सकता है. ऑप्शन डेटा के अनुसार, निफ्टी का व्यापक रेंज 22,000-24,000 के बीच रहने की संभावना है, जबकि 23,500 पर तत्काल रेजिस्टेंस और 22,800 पर सपोर्ट देखा जा रहा है.

कॉरपोरेट एक्शन

अगले सप्ताह होने वाली प्रमुख कॉर्पोरेट एक्शन इस प्रकार हैं:

डिस्क्लेमर– Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.