लाल से हरे निशान में आया बाजार, रुपया आज भी मजबूत; Monte Carlo Fashions में खरीदारी
निफ्टी पर श्रीराम फाइनेंस हिंडाल्को इंडस्ट्रीज एक्सिस बैंक जियो फाइनेंशियल और सिप्ला टॉर गेनर्स रहे. जबकि टेक महिंद्रा टीसीएस टाइटन कंपनी डॉ रेड्डीज लैब्स और टाटा कंज्यूमर के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. आज के कारोबार में Monte Carlo Fashions के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. स्टॉक 2.52 फीसदी की तेजी के साथ 743.10 रुपये पर कारोबार करता नजर आया.
Stock Market Opening Bell: मिले-जुले ग्लोबल मार्केट के संकेतों के चलते 24 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ रही. हालांकि, कुछ ही देर बाद हरे निशान में आ गया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 41 अंक या 0.16 फीसदी की तेजी के साथ 85,629 के स्तर पर कारोबार करता दिखा. वहीं, निफ्टी 38 अंक या 0.07 फीसदी उछलकर 26,217 पर रहा. मार्केट ब्रेड्थ की बात करें तो 1270 शेयरों में तेजी रही 895 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. जबकि 197 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. निफ्टी पर श्रीराम फाइनेंस हिंडाल्को इंडस्ट्रीज एक्सिस बैंक जियो फाइनेंशियल और सिप्ला टॉप गेनर्स रहे. जबकि टेक महिंद्रा टीसीएस टाइटन कंपनी डॉ रेड्डीज लैब्स और टाटा कंज्यूमर के शेयरों में गिरावट देखने को मिली.
Monte Carlo Fashions को मिले बड़े ऑर्डर
Monte Carlo Fashions को मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम (MPUVNL) से कई लेटर ऑफ अवॉर्ड मिले हैं. ये ऑर्डर सोलर पीवी आधारित पावर प्लांट्स के लिए हैं. कंपनी को मिला यह ईपीसी ऑर्डर करीब 147 करोड़ रुपये का है. इस पॉजिटिव खबर के बाद आज के कारोबार में Monte Carlo Fashions के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. स्टॉक 2.52 फीसदी की तेजी के साथ 743.10 रुपये पर कारोबार करता नजर आया.
रुपया मजबूत होकर खुला
बुधवार को डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 12 पैसे की मजबूती के साथ 89.54 पर खुला. जबकि पिछले सत्र में यह 89.66 के स्तर पर बंद हुआ.
निफ्टी के टॉप गेनर
निफ्टी के टॉप लूजर
एशियाई बाजार में मिला-जुला कारोबार
- गिफ्ट निफ्टी 26 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था.
- जापान के निक्केई में 31 अंकों की बढ़त देखने को मिली.
- सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में 0.14 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.
- हैंग सेंग में करीब 58 अंकों की तेजी रही.
- ताइवान के बाजार में मामूली तेजी रही.
- कोरियाई बाजार कॉस्पी में 0.11 फीसदी की तेजी रही थी.
मंगलवार को कैसा रहा था बाजार?
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन, मंगलवार 23 दिसंबर को शेयर बाजार में लगभग 400 अंकों का उतार-चढ़ाव देखने को मिला था. अंत में सेंसेक्स 43 अंक फिसलकर 85,525 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 5 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 26,177 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 शेयर लाल निशान में बंद हुए थे. इंफोसिस, टेक महिंद्रा और भारती एयरटेल के शेयरों में 1.5 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई थी. वहीं ITC, अल्ट्राटेक सीमेंट और टीएमपीवी (TMPV) के शेयर करीब 1 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए.
इसे भी पढ़ें- दनादन भाग रहा इस IPO का GMP, एक लॉट पर मिलेगा ₹80000 का मुनाफा, जानें कितना लगाना होगा पैसा
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.