बाजार में गिरावट, रुपये में मजबूती; सेंसेक्स 90 अंक फिसला, बैंकिंग और मेटल शेयर दौड़े

8 जुलाई को बाजार गिरावट के साथ खुला. इससे पहले वाली दिन बाजार फ्लैट बंद हुआ था. आज गिफ्ट निफ्टी से मिले संकेत से भी ऐसा लग रहा था कि बाजार में दबाव देखने को मिलेगा. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 90 अंकों की गिरावट के साथ 83,376 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 18 अंक गिरकर 25,445 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

स्टॉक मार्केट. Image Credit: freepik

Stock Market Opening Bell: आज बाजार लाल निशान में खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 90 अंकों की गिरावट के साथ 83,376 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 18 अंक गिरकर 25,445 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 7 में तेजी और 23 में गिरावट देखने को मिली. इसके अलावा निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी बैंकिंग और मेटल शेयरों में देखने को मिली. इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपये में भी मजबूती देखने को मिली.

रुपया मजबूत खुला

मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मजबूती के साथ 85.75 पर खुला, जो सोमवार के 85.85 के मुकाबले 10 पैसे मजबूत है.

Refex Industries में तेजी

आज के शुरुआती कारोबार में Refex Industries के शेयरों में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. इस तेजी के पीछे की वजह है कि कंपनी को 250 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है, जिसका असर शेयरों पर देखने को मिला.

सेंसेक्स के शेयरों का हाल ( अधिकतर शेयर गिरे)

सोर्स-BSE

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

शेयर का नामओपनिंग प्राइसहाईलोपिछला बंदअभी का भाव (LTP)% बदलाव
कोटक बैंक₹2,185.00₹2,237.80₹2,176.20₹2,149.80₹2,228.50 3.66%
ईटर्नल₹259.65₹262.05₹259.50₹258.55₹261.701.22%
अडानी एंटरप्राइजेस₹2,586.00₹2,595.90₹2,579.20₹2,576.10₹2,595.90 0.77%
ओएनजीसी₹242.41₹243.40₹242.21₹241.52₹243.170.68%
अदाणी पोर्ट्स₹1,438.00₹1,444.60₹1,432.00₹1,435.60₹1,444.60 0.63%
सोर्स-NSE, समय-9:21 AM

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

शेयर का नामओपनिंग प्राइसहाईलोपिछला बंदअभी का भाव (LTP)% बदलाव
टाइटन (TITAN)₹3,581.80₹3,581.80₹3,483.20₹3,666.10₹3,494.90-4.38%
डॉ. रेड्डी (DRREDDY)₹1,310.30₹1,310.30₹1,286.00₹1,310.50₹1,290.20 -1.55%
एचडीएफसी लाइफ (HDFCLIFE)₹785.00₹786.20₹783.10₹789.45₹784.15-0.67%
सिप्ला (CIPLA)₹1,505.50₹1,510.50₹1,497.50₹1,510.50₹1,501.00-0.63%
सन फार्मा (SUNPHARMA)₹1,680.00₹1,682.00₹1,667.10₹1,679.90₹1,669.60-0.61%
सोर्स-NSE, समय-9:21 AM

एशियाई बाजारों का हाल (सुबह के 9:11 बजे तक)

शुक्रवार को बाजार में रही तेजी

पिछले कारोबारी दिन यानी 7 जुलाई को बाजार फ्लैट कारोबार देखने को मिला था. सेंसेक्स करीब 10 अंक चढ़कर 83,443 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी में कोई बदलाव नहीं हुआ, ये पिछले क्लोजिंग वाले स्तर पर ही बंद हुआ था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में गिरावट देखने को मिली थी. निफ्टी के 50 शेयरों में से 28 नीचे बंद हुए. NSE के IT, मीडिया और मेटल सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट रही थी. FMCG 1.7 फीसदी तेजी के साथ बंद हुआ था.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

Asian Paints का क्या खत्म हो गया बुरा दौर? शेयरों में आने वाली है जोरदार तेजी, कंपनी में भरेगा ‘अच्छे दिनों’ का रंग

एशियन पेंट्स ने अक्जो नोबेल इंडिया में बेची अपनी पूरी हिस्सेदारी, भारतीय पेंट बाजार में मची हलचल

अडानी एंटरप्राइजेज के बॉन्ड इश्यू पर टूट पड़े निवेशक, 3 घंटे में ही हो गया फुल सब्सक्राइब

लाल निशान में बंद हुआ बाजार, लेकिन इस NBFC स्टॉक ने दिखाई ताकत, 10% से ज्यादा चढ़ा भाव; जानें कारण

5 साल में 36,060% रिटर्न देने वाली कंपनी फिर चर्चा में, शेयरों के आवंटन पर बड़ा फैसला; 45 रुपये के करीब है भाव

क्रिप्टो मार्केट में ट्रंप का एक और बड़ा कदम, बिटकॉइन और ईथर जैसे क्वॉइन में इंवेस्टमेंट के लिए बनाएंगे ETF