बाजार में तेजी, सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा उछला, ऑटो, IT, FMCG शेयर उछले

5 मई के कारोबारी दिन बाजार की शुरुआत शानदार रही. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 329 अंक तेजी के साथ 80,845 के लेवल पर वहीं, निफ्टी 102 अंक उछलकर 24,447 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. आइए निफ्टी के शेयरों का हाल जानते हैं साथ ही जानेंगे कि टाटा मोटर्स में क्यों तेजी देखने को मिल रही है?

स्टॉक मार्केट ओपनिंग बेल. Image Credit: Canva

Stock Market Opening Bell: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार की शुरुआत शानदार हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 329 अंक तेजी के साथ 80,845 के लेवल पर वहीं, निफ्टी 102 अंक उछलकर 24,447 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 26 में तेजी तो बस 4 शेयरों में गिरावट देखने को मिली. इसके अलावा निफ्टी के सेक्टरोल इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी ऑटो, आईटी, एफएमसीजी शेयरों में देखने को मिली.

निफ्टी के गेनर

शेयर का नामओपेनहाईलोपिछला बंदकरंट शेयर भावबदलाव (%)
ADANIPORTS1,290.001,314.901,285.701,267.101,310.903.46
TRENT5,175.005,288.005,155.005,148.005,278.002.53
SHRIRAMFIN610.15618.7607.2604.2618.42.35
ASIANPAINT2,423.102,465.002,423.102,409.802,462.602.19
BAJAJFINSV1,964.901,998.001,959.101,958.001,996.701.98
ADANIENT2,312.602,334.902,297.802,294.202,331.401.62
ETERNAL234.5237.8232.93234.29237.341.3
TCS3,450.003,494.703,446.403,444.703,485.601.19
TATAMOTORS662.95666.65655.85652658.71.03
POWERGRID304.8308.35304.65303.953071
सोर्स-NSE

सेंसेक्स के शेयरों का हाल ( एशियन पेंट, टाइटन, अडानी पोर्ट्स में तेजी)

इस वजह से टाटा मोटर्स में तेजी

आज के कारोबार में टाटा मोटर्स में तेजी देखने को मिल रही है इसके पीछे की वजह है कि कंपनी ने 500 करोड़ रुपये तक के नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) जारी करने का फैसला लिया है.

अमेरिकी बाजार में जोरदार तेजी, घरेलू निवेशकों और विदेशी निवेशकों की खरीदारी का असर!

बीते कारोबारी दिन अमेरिकी बाजार में तेजी देखी गई थी. 2 मई को अमेरिका का डाउ जोन्स 564 अंक यानी 1.39 फीसदी चढ़कर 41,317 पर बंद हुआ था. नैस्डेक कंपोजिट में 1.51 फीसदी या 267 अंक की तेजी देखी गई वहीं, S&P 500 इंडेक्स 83 अंक चढ़कर बंद हुआ था. इसके अलावा भारतीय बाजार में FII की खरीदारी जारी है. अप्रैल महीने में इनकी नेट खरीदारी 2,735.02 करोड़ रुपए रही थी. घरेलू निवेशकों ने भी महीने भर में 28,228.45 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की थी. जिसका असर शेयर बाजार में देखने को मिल रहा है.

FII-DII के आंकड़े

पिछले कारोबारी दिन यानी 2 मई को विदेशी निवेशकों ने इस दौरान कैश मार्केट में 18,130.19 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 15,360.38 करोड़ के शेयर बेचे. वहीं, घरेलू निवेशकों ने 13,906.16 करोड़ के शेयर खरीदे और 10,615.67 करोड़ के शेयर बेचे थे. इस दौरान सबसे बड़ी बात ये रही कि इन दोनों निवेशकों की नेट वैल्यू पॉजिटिव रही थी.

कैसा रहा था शुक्रवार का बाजार?

2 मई को भारतीय बाजार हल्की तेजी के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स 260 अंक चढ़कर 80,502 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी में भी 12 अंक उछलकर 24,347 के स्तर पर बंद हुआ था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 चढ़कर बंद हुए थे. अडानी पोर्ट्स का शेयर 4.11 फीसदी, बजाज फाइनेंस का 2.70 फीसदी, SBI का 1.51 फीसदी चढ़कर बंद हुए थे. इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, ITC, टाटा स्टील और मारुति सुजुकी 1 फीसदी ऊपर बंद होते दिखे थे. नेस्ले इंडिया, NTPC और कोटक बैंक के शेयर में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट नजर आई थी. अगर निफ्टी की बात करें तो, निफ्टी के 50 शेयरों में से 32 में गिरावट देखने को मिली थी. NSE के सेक्टोरल इंडाइसेज में मेटल, रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई थी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.