Stock Recommendation: इन 2 कंपनियों पर लगाएं दांव, इनक्रेड इक्विटीज ने जताया भरोसा, मिलेगा मोटा रिटर्न
InCred Equities ने Mahindra & Mahindra और Sun Pharma दोनों पर ADD रेटिंग दी है. इसके साथ ब्रोकरेज रिपोर्ट में भरोसा जताया गया है कि दोनों ही स्टॉक्स आने वाले दिनों में 17% से ज्यादा रिटर्न दे सकते हैं. इस तेजी के पीछे ब्रोकरेज ने क्या वजह बताई जानें.
शेयर बाजार में जहां शॉर्ट टर्म उतार-चढ़ाव बना हुआ है, वहीं इनक्रेड इक्विटीज ने दो दिग्गज कंपनियों पर बड़ा भरोसा जताया है. ब्रोकरेज का कहना है कि महिंद्रा और सन फार्मा दोनों में निवेशकों को 17% तक का रिटर्न मिल सकता है. रिपोर्ट में बताया गया है कि M&M को जहां मजबूत ट्रैक्टर डिमांड और ऑटो PLI स्कीम से गति मिल रही है. वहीं, Sun Pharma अपनी इनोवेटिव मेडिसिन पाइपलाइन के दम पर फार्मा सेक्टर में नई ऊंचाइयां छू रही है. इनक्रेड ने दोनों स्टॉक्स पर ‘ADD’ रेटिंग देते हुए साफ संकेत दिया है कि गिरावट में खरीदें, तेजी में मुनाफा पाएं.
महिंद्रा को ट्रैक्टर से मिली रफ्तार
M&M ने FY26 की दूसरी तिमाही में दमदार नतीजे पेश किए हैं. कंपनी का नेट सेल्स 21% सालाना बढ़कर Rs 3.32 लाख करोड़ रहा. हालांकि, तिमाही आधार पर 3% गिरावट दर्ज की गई है. EBITDA 17% बढ़कर Rs 4,628 करोड़ रहा, जो अनुमान से 3% कम है. कंपनी को PLI स्कीम के तहत Rs 233 करोड़ का लाभ मिला, जिसने ऑटो सेगमेंट को सपोर्ट किया. वहीं ट्रैक्टर कारोबार में जबरदस्त ग्रोथ रही और फार्म इक्विपमेंट सेगमेंट का मार्जिन 19.7% पर स्थिर रहा.
कैसा है ग्रोथ आउटलुक?
कंपनी प्रबंधन ने FY26 के लिए ट्रैक्टर इंडस्ट्री ग्रोथ आउटलुक 10–12% तक बढ़ा दिया है. इसके साथ ही EV सेगमेंट में 8.7% की पेनिट्रेशन हासिल किया है, जो इंडस्ट्री एवरेज से बेहतर है.
क्या है ब्रोकरेज का व्यू?
इनक्रेड इक्विटीज के मुताबिक ट्रैक्टर वॉल्यूम ग्रोथ और ऑटो सेगमेंट में स्थिरता M&M को सपोर्ट करेगी. इसके साथ ही स्टॉक का फॉरवर्ड P/E हाई है, लेकिन वॉल्यूम मोमेंटम इसे जस्टिफाई करता है. इसे देखते हुए 4,157 रुपये टारगेट प्राइस दिया गया है. जबकि, 3,549 रुपये को करंट प्राइस मानते हुए 17% अपसाइड मोमेंटम की संभावना जताई है. वहीं, कॉनसेंसस रेटिंग के लिहाज से देखा जाए, तो 41 ब्रोकरेज ने Buy और 2 ने Hold रेटिंग दी है.
सन फार्मा को इनोवेशन से मिला बूस्ट
Sun Pharma के Q2FY26 नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे हैं. कंपनी के US बिजनेस में 5% QoQ ग्रोथ देखने को मिली है. खासतौर पर इनोवेटिव मेडिसिन्स का प्रदर्शन जेनरिक दवाओं से भी बेहतर रहा है. इसकी वजह से मार्जिन 28.3% पर रहा, जो अनुमान से थोड़ा ऊपर है. कंपनी के इनोवेटिव सेगमेंट ने पिछले पांच वर्षों में 23% की CAGR दी है. InCred का अनुमान है कि FY27 तक कंपनी को नए प्रोडक्ट्स जैसे Ilumya, Odomzo, Leqselvi और Unloxcyt से करीब 20 करोड़ डॉलर यानी करीब 1700 करोड़ रुपये का एडिशनल रेवेन्यू मिलेगा.
क्या है ब्रोकरेज की राय?
इनक्रेड ने Sun Pharma के लिए अब अपनी रेटिंग को ‘HOLD’ से बढ़ाकर ‘ADD’ कर दिया है. इसके साथ ही कंपनी के अमेरिका में बढ़ते कारोबार को ध्यान में रखकर टार्गेट प्राइस को 1,900 रुपये से बढ़ाकर 2,000 रुपये कर दिया है. जबकि, 1,706 रुपये को करंट प्राइस मानते हुए 17.2% अपसाइड मोमेंटम की उम्मीद जताई है. जबकि, कॉनसेंसस रेटिंग के लिहाज से देखा जाए तो 35 ब्रोकरेज ने सन फार्मा को Buy रेटिंग दी है, जबकि 4 ने Hold और 5 ने Sell रेटिंग दी है.
निवेशकों के लिए रणनीति
ब्रोकरेज रिपोर्ट में बताया गया है कि दोनों कंपनियां अपने-अपने सेक्टर की टॉप प्लेयर हैं और मजबूत फंडामेंटल्स के साथ आगे बढ़ रही हैं. M&M को जहां ग्रामीण मांग और PLI स्कीम से सपोर्ट मिल रहा है. वहीं, Sun Pharma को इनोवेटिव मेडिसिन पाइपलाइन से ग्रोथ मिल रही है. ऐसे में दोनों स्टॉक्स में मीडियम टर्म यानी 6 से 12 महीने के भीतर 17% तक का रिटर्न मिल सकता है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.