डिबेंचर बेचकर 1500 करोड़ रुपये जुटाएगी NTPC ग्रीन एनर्जी, 10 साल के लिए जारी होंगी NCDs; 5 साल में 267% का रिटर्न
NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड 11 नवंबर 2025 को 1500 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है. कंपनी यह राशि अनसिक्योर्ड नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) के माध्यम से प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर जुटाएगी. इन NCDs पर 7.01 फीसदी वार्षिक ब्याज दर होगी और यह 10 साल 1 दिन की अवधि के लिए होंगे.
NTPC Green Energy: NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने शुक्रवार को घोषणा की कि कंपनी 11 नवंबर को प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिये 1500 करोड़ रुपये जुटाएगी. इसके लिए कंपनी अनसिक्योर्ड नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर्स यानी NCDs जारी करेगी. कंपनी इन फंड्स का इस्तेमाल अपने कैपिटल खर्च, रिफाइनेंसिंग और सब्सिडियरी कंपनियों को कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए लोन देने में करेगी. यह कदम कंपनी की ग्रीन एनर्जी विस्तार योजना को मजबूती देगा.
11 नवंबर को जारी होंगे NCDs
NTPC ग्रीन एनर्जी ने बताया कि 1500 करोड़ रुपये के NCDs का इश्यू 11 नवंबर को किया जाएगा. यह NCDs प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर जारी होंगे. कंपनी ने नियामक फाइलिंग में कहा कि इस इश्यू के लिए बोर्ड अप्रूवल 29 अप्रैल 2025 को दिया गया था.
10 साल की अवधि के होंगे डिबेंचर
कंपनी के अनुसार, यह NCDs 10 साल 1 दिन की अवधि के होंगे. इनकी मैच्योरिटी 12 नवंबर 2035 को होगी. इसका मतलब है कि निवेशकों को लंबे समय के लिए स्थिर ब्याज दर पर निवेश का मौका मिलेगा.
7.01 फीसदी वार्षिक ब्याज दर तय
NTPC ग्रीन एनर्जी इन डिबेंचर्स पर 7.01 फीसदी की वार्षिक ब्याज दर देगी. यह दर फिक्स्ड होगी, जिससे निवेशकों को निश्चित रिटर्न का भरोसा रहेगा. बाजार में मौजूदा ब्याज दरों को देखते हुए यह ऑफर आकर्षक माना जा रहा है.
कैपिटल एक्सपेंडिचर में होगा फंड का यूज
कंपनी ने बताया कि जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए किया जाएगा. इसमें रिफाइनेंसिंग, पहले से किए गए कैपिटल एक्सपेंडिचर की रिकवरी और सब्सिडियरी कंपनियों व जॉइंट वेंचर्स को लोन देने जैसे काम शामिल होंगे.
योजना को मिलेगी ताकत
NTPC ग्रीन एनर्जी भारत में क्लीन एनर्जी प्रोडक्शन को बढ़ावा देने पर काम कर रही है. फंड जुटाने से कंपनी को सोलर, विंड और हाइब्रिड एनर्जी प्रोजेक्ट्स को विस्तार देने में मदद मिलेगी. यह कदम कंपनी को नेट जीरो लक्ष्य के करीब ले जाने में अहम साबित होगा.
ये भी पढ़ें- अमेरिका से अफ्रीका तक बिजनेस, डालमिया भारत भी क्लाइंट; अब ₹300 करोड़ के ऑर्डर से चमका ये एनर्जी स्टॉक
कैसा है शेयर का प्रदर्शन
कंपनी के शेयर 7 नवंबर को 0.17 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 326 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 3,16,257 करोड़ रुपये है. शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 404 रुपये और निचला स्तर 293 रुपये रहा है. इसका प्राइस टू अर्निंग (P/E) रेशियो 13.3 है. कंपनी का आरओसीई 9.95 फीसदी और आरओई 12.1 फीसदी है. इसने अपने निवेशकों को पिछले 5 साल में 267 फीसदी का रिटर्न दिया है.