सितंबर तिमाही में बजाज ऑटो का जोरदार प्रदर्शन, 24 फीसदी उछला प्रॉफिट, सोमवार को फोकस में रहेंगे शेयर
Bajaj Auto Q2 Results: कंपनी के शानदार दूसरी तिमाही के प्रदर्शन को बेहतर वाहनों और अब तक की सबसे अच्छी स्पेयर पार्ट्स बिक्री का नतीजा मिला. बजाज ऑटो ने बताया कि उसके घरेलू कारोबार ने रिकॉर्ड रेवेन्यू दर्ज किया है. बजाज ऑटो के शेयर शुक्रवार को 0.040 फीसदी की गिरावट के साथ 8,717.00 रुपये पर बंद हुए.
Bajaj Auto Q2 Results: टू व्हीलर बनाने वाली बजाज ऑटो ने शुक्रवार, 7 नवंबर को वित्तीय वर्ष 2025-26 (FY26) की दूसरी तिमाही के लिए अब तक का सबसे अधिक तिमाही रेवेन्यू और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) दर्ज किया. बजाज ऑटो का दूसरी तिमाही का प्रॉफिट 2,479.74 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही के 2,005.04 करोड़ रुपये से 24 फीसदी अधिक है. वहीं, वित्त वर्ष 26 की जुलाई-सितंबर अवधि में इसका रेवेन्यू लगभग 14 फीसदी बढ़कर 14,922.05 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 13,127.47 करोड़ रुपये था.
कंपनी के शानदार दूसरी तिमाही के प्रदर्शन को बेहतर वाहनों और अब तक की सबसे अच्छी स्पेयर पार्ट्स बिक्री का नतीजा मिला. इस मजबूत प्रदर्शन ने रेयर अर्थ मैग्नेट की बाधाओं से उत्पन्न व्यवधान को कम कर दिया, जो बजाज ऑटो के इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो पर भारी पड़ रहा था.
ऑपरेशनल प्रदर्शन
कंपनी का ऑपरेशनल प्रदर्शन मजबूत रहा और कंपनी की इंटरेस्ट, टैक्स, डेप्रिसिएशन और अमोर्टाइजेशन से पहले की कमाई (EBITDA) पहली बार 3,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गई. वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में EBITDA 3,052 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही के 2,653 करोड़ रुपये से 14 फीसदी की वार्षिक वृद्धि है.
EBITDA मार्जिन
इसके अतिरिक्त, EBITDA मार्जिन भी 20 बेसिस प्वाइंट की वार्षिक ग्रोथ के साथ 20.5 फीसदी और क्रमिक रूप से 70 बेसिस प्वाइंट की वृद्धि के साथ 19.7 फीसदी हो गया, क्योंकि फेवरेवल करेंसी प्राप्ति और ऑपरेटिंग लीवरेज ने नेट कॉस्ट इंफलेशन की भरपाई से कहीं अधिक की. कंपनी ने प्रतिस्पर्धी बाजार में ब्रांड वरीयता/प्रमुखता बढ़ाने के लिए खर्च भी बढ़ाया और पोर्टफोलियो को भविष्य के लिए सुरक्षित बनाने के लिए रिसर्च एंड डेवलपमेंट में निवेश भी किया.
रिकॉर्ड घरेलू रेवेन्यू
बजाज ऑटो ने बताया कि उसके घरेलू कारोबार ने रिकॉर्ड रेवेन्यू दर्ज किया है, क्योंकि प्रीमियम बाइक्स की ग्रोथ के साथ-साथ कमर्शियल वाहनों (सीवी) में डबल डिजिट की उछाल ने इस ग्रोथ को बढ़ावा दिया. कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि जीएसटी दरों में बदलाव और त्योहारों के उत्साह ने इस मौसमी तेजी को और बढ़ावा दिया.
एक्सपोर्ट में इजाफा
एक्सपोर्ट ने शानदार प्रदर्शन के साथ गति पकड़ी और सभी क्षेत्रों, दोपहिया और तिपहिया वाहनों में रेवेन्यू में सालाना आधार पर 35 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई. यह महत्वपूर्ण तिमाही अफ्रीका और एशिया में मजबूत डबल डिजिट की ग्रोथ के कारण रही, जबकि लैटिन अमेरिका (LATAM) ने एक और रिकॉर्ड स्थापित करते हुए अपनी बढ़त जारी रखी. कंपनी ने आगे कहा कि KTM के एक्सपोर्ट में वृद्धि हुई है और विभिन्न बाजारों में 3W वाहनों में उत्साहजनक तेजी ने इस मांग को पूरा करने के लिए क्षमता विस्तार को गति दी है.
फोकस में रहेगा शेयर
बजाज ऑटो के शेयर शुक्रवार को 0.040 फीसदी की गिरावट के साथ 8,717.00 रुपये पर बंद हुए. शुक्रवार को इस ऑटो कंपनी के शेयर में हलचल नजर आ सकती है, क्योंकि स्टॉक जोरदार तिमाही नतीजे के दम पर फोकस में रहेगा.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
HAL ने GE Aerospace से किया बड़ा सौदा, तेजस Mk1A लड़ाकू विमानों के लिए खरीदे जाएंगे 113 इंजन
Groww IPO को मिला जोरदार सब्सक्रिप्शन, लेकिन घट गया GMP; जानें- लिस्टिंग के दिन कितना मिल सकता है मुनाफा
Gold Rate Today: मांग में कमी का दिखा असर, सोना हुआ सस्ता, चांदी के दाम स्थिर; ग्लोबल मार्केट में बढ़े दाम
