Groww IPO को मिला जोरदार सब्सक्रिप्शन, लेकिन घट गया GMP; जानें- लिस्टिंग के दिन कितना मिल सकता है मुनाफा
Groww IPO Subscription Status: 6,632 करोड़ रुपये के इस आईपीओ पर रिटेल इन्वेस्टर्स ने जोरदार दांव लगाया है. ऑफर में से 1,060 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू के जरिए कंपनी जुटा रही है. ग्रो ब्रांड के तहत ऑपरेट होने वाली बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स (BGVL) एक डायरेक्ट-टू-कस्टमर डिजिटल निवेश प्लेटफॉर्म है.
Groww IPO Subscription Status: फिनटेक प्लेटफॉर्म ग्रो की पैरेंट कंपनी, बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को निवेशकों से जोरदार प्रतिक्रिया मिली है. इस पब्लिक ऑफर को आखिरी दिन कुल 17.60 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. 6,632 करोड़ रुपये के इस आईपीओ पर रिटेल इन्वेस्टर्स ने जोरदार दांव लगाया है. ऑफर में से 1,060 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू के जरिए कंपनी जुटा रही है. जबकि शेष 5,572 करोड़ रुपये मौजूदा शेयरधारकों द्वारा ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए जुटाए जाएंगे. 4 नवंबर को खुले इस आईपीओ का प्राइस बैंड 95 रुपये से 100 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया गया था.
किस हिस्से को कितना मिला सब्सक्रिप्शन?
एनएसई के आंकड़े के अनुसार, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के हिस्से को कुल 22.02 गुना सब्सक्राइब किया गया. नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के हिस्से को कुल 14.20 गुना सब्सक्रिप्शन मिला और रिटेल इन्वेस्टर्स के हिस्से को 9.43 गुना सब्सक्राइब किया गया. यह आईपीओ दूसरे दिन ही फुल सब्सक्राइब हो गया था.
शेयरों का अलॉटमेंट 10 नवंबर को फाइनल हो सकता है, जबकि एक्सचेंजों, एनएसई और बीएसई पर लिस्टिंग 12 नवंबर को होने की संभावना है.
कितना चल रहा है GMP?
ग्रो के आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) लगातार घट रहा है. इन्वेस्टरगेन के अनुसार, शुक्रवार को इसका जीएमपी 4.75 रुपये पर है. 100 रुपये के प्राइस बैंड के साथ, ग्रो आईपीओ की अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 104.75 रुपये (कैपिटल प्राइस + आज का जीएमपी) है. यानी निवेशकों को 4.75 फीसदी का लिस्टिंग गेन हासिल हो सकता है. बीते दिन के मुकाबले ग्रो आईपीओ के जीएमपी में गिरावट आई है. गुरुवार को इसका जीएमपी 11 रुपये पर था.
क्या करती है ग्रो?
ग्रो ब्रांड के तहत ऑपरेट होने वाली बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स (BGVL) एक डायरेक्ट-टू-कस्टमर डिजिटल निवेश प्लेटफॉर्म है. ग्रो यूजर्स को स्टॉक, आईपीओ, म्यूचुअल फंड, बॉन्ड और डेरिवेटिव में सीधे निवेश करने का ऑप्शन देता है. बेंगलुरु बेस्ड यह कंपनी एक्टिव एनएसई यूजर्स के आधार पर भारत का सबसे बड़ा निवेश प्लेटफॉर्म बनकर उभरी है और क्रेडिट और बीमा क्षेत्रों में भी विस्तार कर रही है.
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories
धीमी शुरुआत के साथ खुला Pine Labs IPO, पहले दिन सिर्फ 13% सब्सक्रिप्शन; GMP में भारी गिरावट
PhysicsWallah से लेकर Tenneco Clean तक, अगले हफ्ते तीन बड़े IPO देंगे दस्तक; जानें किसका GMP है दमदार
दूसरी सबसे बड़ी सोलर कंपनी Emmvee Photovoltaic का आ रहा IPO, SBI Securities ने कहा ‘लगाओ पैसे’
