Adani की पार्टनर कंपनी को मिला ₹3145 करोड़ का प्रोजेक्ट; अरबों का हुआ ऑर्डरबुक; 5 साल में शेयरों में 631% की तेजी
अदाणी ग्रुप के साथ जॉइंट वेंचर में काम करने वाली वेलस्पन एंटरप्राइजेज लिमिटेड को महाराष्ट्र में 3,145 करोड़ रुपये का वॉटर ट्रीटमेंट प्रोजेक्ट मिला है. इस नए ऑर्डर के बाद कंपनी की कुल ऑर्डर बुक 16,330 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. पांच साल में शेयरों ने 631 फीसदी का रिटर्न दिया है.
देश में जल प्रबंधन क्षेत्र में तेजी से अपनी पहचान बना रही एक कंपनी को महाराष्ट्र में एक बड़ा ठेका मिला है. कंपनी को पांजरापुर (मुंबई) में 910 MLD (मिलियन लीटर प्रति दिन) की कैपेसिटी वाला वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट डिजाइन, निर्माण और ऑपरेशन के लिए 3,145 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इस प्रोजेक्ट से मुंबई की पानी आपूर्ति व्यवस्था को नई मजबूती मिलेगी और यह शहर की लॉन्गटर्म जल जरूरतों को पूरा करने में अहम भूमिका निभाएगा. यह कंपनी है वेलस्पन एंटरप्राइजेज लिमिटेड (WEL).
Welspun ने किया वॉटर टेक्नोलॉजी दिग्गज Veolia से गठजोड़
कंपनी ने इस परियोजना के लिए वैश्विक वॉटर टेक्नोलॉजी लीडर Veolia के साथ साझेदारी की है. वेलस्पन ने कहा कि यह सिस्टम एडवांस और टिकाऊ तकनीकों का इस्तेमाल करेगा ताकि पानी की क्वॉलिटी, कैपेसिटी और एनर्जी पोटेंशियल बनी रहे. इस प्रोजेक्ट में सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इंस्ट्रूमेंटेशन वर्क्स शामिल हैं, साथ ही ट्रीटेड वॉटर संप और पंपिंग स्टेशन का निर्माण भी होगा.
कुल प्रोजेक्ट वैल्यू में 1,156 करोड़ रुपये का ऑपरेशन और मेंटेनेंस कंपोनेंट शामिल है, जबकि 29 करोड़ रुपये की प्रोविजनल राशि को इससे बाहर रखा गया है. परियोजना का निर्माण चरण 48 महीनों में पूरा होगा, जिसके बाद कंपनी अगले 15 वर्षों तक इसके संचालन और रखरखाव की जिम्मेदारी संभालेगी.
ऑर्डर बुक बढ़कर हुई 16330 करोड़ रुपये
इस नए ऑर्डर के बाद कंपनी की कुल ऑर्डर बुक 16,330 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. वेलस्पन एंटरप्राइजेज जल प्रबंधन के साथ-साथ सड़क और ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर, ग्रामीण जल आपूर्ति, और तेल-गैस सेक्टर में भी सक्रिय है. कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के साथ जॉइंट वेंचर के जरिये तेल और गैस सेगमेंट में भी निवेश कर रही है.
वेलस्पन एंटरप्राइजेज के पास 65 किमी का रोड पोर्टफोलियो और 570 किमी टोल प्रोजेक्ट्स के संचालन का अनुभव है. इसके प्रमुख प्रोजेक्ट्स में मुकर्बा चौक- पानीपत, चिखली-तरसोड, और गगलहेरी-सहारनपुर-यमुनानगर शामिल हैं. कंपनी का पूरा हुआ दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट ‘इंजीनियरिंग मार्वल ऑफ इंडिया’ के तौर पर सराहा गया था.
यह भी पढ़ें: अमेरिका से अफ्रीका तक बिजनेस, डालमिया भारत भी क्लाइंट; अब ₹300 करोड़ के ऑर्डर से चमका ये एनर्जी स्टॉक
शेयरों का प्रदर्शन शानदार
शुक्रवार को कंपनी के शेयर मामूली बढ़त के साथ 550.25 रुपये पर बंद हुए. हालांकि बीते पांच सालों में वेलस्पन एंटरप्राइजेज के शेयरों ने निवेशकों को 631 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है, जो इसकी लॉन्गटर्म मजबूती और प्रोजेक्ट एग्जीक्यूशन कैपेसिटी को दिखाता है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.