अमेरिका से अफ्रीका तक बिजनेस, डालमिया भारत भी क्लाइंट; अब ₹300 करोड़ के ऑर्डर से चमका ये एनर्जी स्टॉक
भारत की सोलर मॉड्यूल निर्माता कंपनी सात्विक ग्रीन एनर्जी को 299 करोड़ रुपये से ज्यादा का बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी के क्लाइंट्स में मेघा इंजीनियरिंग, डालमिया भारत और श्री सीमेंट जैसे दिग्गज शामिल हैं.
भारत की एक प्रमुख सोलर मॉड्यूल निर्माता कंपनी को शुक्रवार को एक बड़ी सफलता मिली है. कंपनी की सब्सिडियरी सात्विक सोलर इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड को 299.40 करोड़ रुपये के सोलर फोटोवोल्टिक (PV) मॉड्यूल की सप्लाई का ऑर्डर मिला है. ये ऑर्डर भारत के तीन प्रतिष्ठित इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर (IPPs) और EPC प्लेयर्स से मिले हैं, जो कंपनी की घरेलू बाजार में मजबूत स्थिति को और मजबूत करते हैं. यह कंपनी है Saatvik Green Energy Ltd.
299 करोड़ रुपये के रिपीट ऑर्डर, अगले साल होंगे पूरे
कंपनी के बयान के मुताबिक ये सभी ऑर्डर रिपीट हैं और दिसंबर 2025 से मार्च 2026 के बीच पूरे किए जाएंगे. इसका मतलब है कि कंपनी को न सिर्फ नए क्लाइंट मिल रहे हैं बल्कि पुराने ग्राहक भी उसकी क्वालिटी और समय पर डिलीवरी पर भरोसा जता रहे हैं. कंपनी ने कहा कि सभी ऑर्डर घरेलू कंपनियों से आए हैं.
कंपनी के सीईओ प्रशांत माथुर ने कहा, “करीब 300 करोड़ रुपये के ये नए रिपीट ऑर्डर सात्विक की क्वालिटी, स्केल और भरोसेमंद एग्जीक्यूशन का प्रमाण हैं.”
बढ़ रही है मैन्युफैक्चरिंग क्षमता
सात्विक ग्रीन एनर्जी के पास फिलहाल अंबाला (हरियाणा) में 4.8 गीगावॉट (GW) क्षमता की मॉड्यूल यूनिट है. कंपनी ओडिशा में एक नई ग्रीनफील्ड परियोजना पर भी काम कर रही है, जहां 4 GW मॉड्यूल और 4.8 GW सोलर सेल सुविधा विकसित की जा रही है. यह विस्तार भारत की लॉन्गटर्म सोलर महत्वाकांक्षाओं को समर्थन देने की दिशा में कंपनी का बड़ा कदम है.
क्लाइंट लिस्ट में बड़े नाम, विदेशों में भी पैर पसारे
सात्विक ग्रीन एनर्जी के क्लाइंट्स की लिस्ट में देश के कई दिग्गज शामिल हैं, मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रा, डालमिया भारत, श्री सीमेंट, SJVN ग्रीन एनर्जी, प्रोजील ग्रीन एनर्जी, एम्प्लस सोलर, एनरिच एनर्जी, और कियाना एनर्जी सॉल्यूशंस जैसी कंपनियां इसके ग्राहक हैं. कंपनी के टॉप 10 क्लाइंट्स से ही 58 फीसदी रेवेन्यू आता है.
भारत में कंपनी की मौजूदगी यूटिलिटी, रूफटॉप, सोलर पंप और कॉमर्शियल-इंडस्ट्रियल (C&I) सेगमेंट में है. वहीं विदेशों में यह अमेरिका, कनाडा और सेशेल्स को सप्लाई करती है. कंपनी की सहायक इकाई Saatvik Green Energy USA Inc. (टेक्सास) के जरिए यह अब उत्तर अमेरिका, अफ्रीका और दक्षिण एशिया में और विस्तार की तैयारी में है.
यह भी पढ़ें: ₹3200 करोड़ की VNB ग्रोथ, ₹1.3 लाख करोड़ प्रीमियम इनकम! LIC Q2 रिजल्ट के बाद ब्रोकर बोले- “अब ये शेयर उड़ेगा”
IPO के बाद शेयरों का हाल
सात्विक ग्रीन एनर्जी ने सितंबर 2025 में 900 करोड़ रुपये जुटाकर शेयर बाजार में कदम रखा था. हालांकि बाजार के खुलने के कुछ ही देर बाद कंपनी के शेयर में लो सर्किट लग गया लेकिन ऑर्डर की खबर आते ही कंपनी के शेयरों ने रिकवर किया और कंपनी के शेयर शुक्रवार को 8.87% की गिरावट के साथ 490.95 रुपये पर बंद हुए. लिस्टिंग के बाद से अब तक शेयर ने निवेशकों को करीब 4.24 फीसदी का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Adani की पार्टनर कंपनी को मिला ₹3145 करोड़ का प्रोजेक्ट; अरबों का हुआ ऑर्डरबुक; 5 साल में शेयरों में 631% की तेजी
डिबेंचर बेचकर 1500 करोड़ रुपये जुटाएगी NTPC ग्रीन एनर्जी, 10 साल के लिए जारी होंगी NCDs; 5 साल में 267% का रिटर्न
1396% रिटर्न! इस एग्रो केमिकल कंपनी पर लगाएं दांव, SBI सिक्योरिटीज ने बताया ‘राइजिंग स्टार’
