Swiggy जुटाएगी ₹10000 करोड़! Zomato-Blinkit से भिड़ने की है तैयारी; जानें कंपनी का ग्रोथ प्लान और Target Price
फूड डिलीवरी कंपनी Swiggy ने 10000 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दी है. Zepto और Blinkit (Zomato) से बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच Swiggy अपनी वित्तीय स्थिति मजबूत करने में जुटी है. ऐसे में जानें कंपनी इस फंड का इस्तेमाल कैसे करेगी.
देश की प्रमुख फूड डिलीवरी कंपनी Swiggy के बोर्ड ने कंपनी के एक्सपेंशन और कंपटीशन से निपटने के लिए 10,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दे दी है. यह फंडरेजिंग पब्लिक या प्राइवेट ऑफरिंग, जैसे क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) या अन्य अनुमत माध्यमों (permitted modes) से की जाएगी. कंपनी के बोर्ड ने 7 नवंबर को इस प्रस्ताव को मंजूरी दी. Swiggy ने कहा कि वह सेबी के नियमों के तहत शेयरधारकों की मंजूरी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली असाधारण आम बैठक (EGM) में लेगी.
Zepto और Blinkit से बढ़ता कंपटीशन
Swiggy का यह कदम ऐसे समय पर आया है जब भारत का क्विक कॉमर्स बाजार पहले से ज्यादा गर्म हो चुका है. कंपटीटर कंपनियां जैसे Zepto और Blinkit (Zomato की इकाई) अब 10-15 मिनट डिलीवरी मॉडल पर आक्रामक रूप से विस्तार कर रही हैं. इसी बीच Swiggy ने अपने क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Instamart को एक अलग सब्सिडियरी के रूप में स्पिन ऑफ किया है, ताकि वह स्वतंत्र रूप से निवेश आकर्षित कर सके.
विश्लेषकों का मानना है कि यह कदम Instamart को ऑपरेशनल ऑटोनॉमी देगा और Swiggy को इस तेजी से बढ़ रहे सेगमेंट में अलग निवेशकों को जोड़ने का मौका मिलेगा. ₹10000 करोड़ रुपये का यह कैपिटल कंपनी को तकनीक, लॉजिस्टिक्स और मार्केटिंग में तेज विस्तार के लिए आर्थिक लचीलापन देगी.
मजबूत हो रहा है वित्तीय प्रदर्शन
Swiggy अभी भी घाटे में है, लेकिन इसके ऑपरेशनल परिणामों में सुधार देखने को मिला है. सितंबर तिमाही (Q2FY26) में कंपनी का नेट लॉस 1,092 करोड़ रुपये रहा, जो पिछली तिमाही के ₹1,197 करोड़ से कम है. इसी दौरान कंपनी की ऑपरेटिंग इनकम 54 फीसदी बढ़कर ₹5,561 करोड़ हो गई, जबकि एडजस्टेड रेवेन्यू 52.6% की वृद्धि के साथ ₹5,900 करोड़ पहुंचा.
ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू (GOV) सालाना आधार पर 18.8% और क्रमिक आधार (sequential basis) पर 5.6% बढ़ी. कंपनी का EBITDA लॉस ₹695 करोड़ रहा, जो बाजार अनुमान से बेहतर था.
ब्रोकरेज हाउस बने हुए हैं पॉजिटिव
Morgan Stanley ने Swiggy पर अपना Overweight रेटिंग बनाए रखी है और कहा कि कंपनी का EBITDA 240 करोड़ रुपये रहा, जो अनुमान से बेहतर है. वहीं, Motilal Oswal ब्रोकरेज ने कंपनी पर BUY रेटिंग दी है और कहा कि Swiggy का फूड डिलीवरी बिजनेस आने वाले वर्षों में Zomato (Eternal) के साथ बैलेंस बाइलेटरल मुकाबले में रहेगा.
यह भी पढ़ें: Adani की पार्टनर कंपनी को मिला ₹3145 करोड़ का प्रोजेक्ट; अरबों का हुआ ऑर्डरबुक; 5 साल में शेयरों में 631% की तेजी
ब्रोकरेज ने कंपनी के शेयर का टारगेट प्राइस 550 रुपये रखा है, जो मौजूदा स्तर से करीब 36 फीसदी की संभावित बढ़त दर्शाता है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.