अमेरिकी बाजार में रही भारी गिरावट, Tata Motors, Refex Industries समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर

आज के शेयर बाजार में कुछ खास कंपनियों के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. बड़ी डील, नए ऑर्डर, डील और तिमाही अपडेट्स के चलते इन कंपनियों के शेयरों पर निवेशकों की नजर रहेगी. इन शेयरों में Navin Fluorine International, Refex Industries, JSW Infrastructure, Kotak Mahindra Bank जैसे शामिल हैं.

आज फोकस में रहने वाले शेयर. Image Credit: Canva

Stocks in News: कल, 7 जुलाई को भारतीय बाजार फ्लैट बंद हुआ था. निफ्टी 25,400 के ऊपर बंद हुआ. वहीं, सेंसेक्स 83,400 के ऊपर बंद हुआ है, जो बाजार के लिए अहम लेवल है. बीते दिन अमेरिकी बाजार में भी गिरावट देखने को मिली. इसकी वजह रही कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को ऐलान किया है कि 1 अगस्त से जापान और दक्षिण कोरिया से आने वाले सामानों पर 25 फीसदी टैरिफ लगेगा. अब आज देखना होगा कि इसको लेकर भारतीय बाजार कैसे रिएक्ट करता है. इसके अलावा कई शेयर ऐसे हैं जिनमें खबरों के दम पर हलचल देखने को मिल सकती है.

Navin Fluorine International

कंपनी ने 7 जुलाई को QIP लॉन्च किया है, जिसके जरिए 750 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. प्रति शेयर 4,798.28 रुपये का फ्लोर प्राइस तय किया गया है.

Refex Industries

कंपनी को 250 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है. यह कॉन्ट्रैक्ट तीन साल की अवधि के लिए है.

SPML Infra

कंपनी को 205 करोड़ रुपये की क्रेडिट लिमिट की मंजूरी मिली है. इसका उद्देश्य कंपनी की प्रोजेक्ट एग्जीक्यूशन कैपेसिटी को बढ़ाना है.

JSW Infrastructure

कंपनी को कोलकाता पोर्ट में बर्थ 7 और 8 के रिकंस्ट्रक्शन और मशीनीकरण का कार्य मिला है. यह प्रोजेक्ट 30 साल की लीज अवधि के साथ है और 740 करोड़ रुपये की लागत से होगा.

इसे भी पढ़ें- नहीं देखा होगा ऐसा शेयर, केवल डिविडेंड ने 1 लाख को बना दिया ₹19700000, कंपाउंडिंग का दिखा जादू

Kotak Mahindra Bank

Q1 FY26 में बैंक के नेट एडवांस 4.45 लाख करोड़ रुपये रहे, जो पिछले साल की तुलना में 14 फीसदी अधिक है. मार्च 2025 की तुलना में भी 4.2 फीसदी की ग्रोथ देखी गई है. टोटल डिपॉजिट 5.13 लाख करोड़ रुपये रहे, जो Q1 FY25 से 14.6 फीसदी और Q4 FY25 से 2.8 फीसदी अधिक हैं.

Tata Motors

JLR की Q1 FY26 में बिक्री 10.7 फीसदी घटी, कुल 87,286 यूनिट्स बिकीं. इसके पीछे पुराने Jaguar मॉडल्स की बिक्री बंद करना और US टैरिफ्स का असर रहा. रिटेल सेल्स भी सालाना आधार पर 15.1 फीसदी घटकर 94,420 यूनिट्स रही. मार्च तिमाही की तुलना में बिक्री और भी कमजोर रही: 21.7 फीसदी गिरावट (होलसेल) और 12.8 फीसदी गिरावट (रिटेल).

अमेरिकी बाजार का हाल

अमेरिकी बाजारों में सोमवार को तेजी से गिरावट देखने को मिली. इसकी वजह रही- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को ऐलान किया है कि 1 अगस्त से जापान और दक्षिण कोरिया से आने वाले सामानों पर 25 फीसदी टैरिफ लगेगा.

  • Dow Jones 422 अंक गिरकर 44,406 पर बंद हुआ.
  • S&P 500 में 0.79 फीसदी फिसलकर 6,229 के स्तर पर बंद हुआ.
  • Nasdaq भी 0.92 फीसदी गिरकर 20,412 पर बंद हुआ.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.