ट्रंप टैरिफ ने बिगाड़ा बाजार का सेंटीमेंट, Trent, BHEL समेत दिन भर फोकस में रहेंगे ये शेयर
वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1 FY26) के नतीजे सामने आ गए हैं और कई प्रमुख कंपनियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है, वहीं कुछ कंपनियों को चुनौतियों का सामना करना पड़ा. आज कई ऐसे शेयर हैं जो निवेशकों के रडार पर रह सकते हैं.
Trending Stocks: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने का एलान किया है. इसके बाद भारतीय बाजार पर दबाव बना हुआ है. गिफ्ट निफ्टी सुबह बजे 93 अंक गिर गया. इसका आज असर भारतीय बाजार पर देखने को मिल सकता है. बाजार में वैसे ही कई दिनों से काफी प्रेशर है. इस खबर को उस प्रेशर को एक और नया बहाना मिल जाएगा. इन सब के अलावा कई चुनिंदा स्टॉक्स के शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है.
Trent Ltd
Trent ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करते हुए तिमाही मुनाफे में 8.5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है, जो बढ़कर 424.7 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी की आय 20 फीसदी बढ़कर 5,061 करोड़ रुपये रही. हालांकि, मार्जिन में थोड़ी गिरावट आई और यह 14.9 फीसदी से घटकर 14.2 फीसदी रह गया.
Bajaj Holdings
बजाज होल्डिंग्स ने जबरदस्त नतीजे पेश किए हैं. कंपनी का मुनाफा 116 फीसदी उछलकर 3,486.5 करोड़ रुपये हो गया, जबकि आय भी दोगुनी से ज्यादा बढ़कर 324.6 करोड़ रुपये पहुंच गई.
Hero MotoCorp
हीरो मोटोकॉर्प का तिमाही मुनाफा मामूली रूप से 0.3 फीसदी बढ़कर 1,126 करोड़ रुपये रहा, लेकिन यह बाजार की उम्मीद से बेहतर रहा. कंपनी की आय 5.6 फीसदी गिरकर 9,579 करोड़ रुपये रह गई. EBITDA में 5.3 फीसदी की गिरावट आई, लेकिन मार्जिन 14.4 फीसदी पर स्थिर रहा.
Jindal Stainless
जिंदल स्टेनलेस का प्रदर्शन स्थिर और सकारात्मक रहा. कंपनी का मुनाफा 10.2 फीसदी बढ़कर 714.2 करोड़ रुपये पहुंचा, जबकि आय 8.2 फीसदी बढ़कर 10,207 करोड़ रुपये हो गई. EBITDA में 8.1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और मार्जिन 12.8 फीसदी पर बना रहा. घरेलू मांग मजबूत रहने से बिक्री वॉल्यूम में 8.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.
Bharat Forge
भारत फोर्ज ने अपने रक्षा कारोबार को KSSL को 453.3 करोड़ रुपये में ट्रांसफर करने के लिए डील किया है.
BHEL (Bharat Heavy Electricals Ltd)
बीएचईएल को तिमाही में बड़ा झटका लगा है. कंपनी का घाटा बढ़कर 455.4 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 211 करोड़ रुपये था. कंपनी की कुल आय लगभग स्थिर रही और 5,486.9 करोड़ रुपये रही.
HUDCO (Housing and Urban Development Corporation Ltd)
HUDCO का तिमाही मुनाफा 13 फीसदी बढ़कर 630.2 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 32 फीसदी की बढ़त के साथ 961 करोड़ रुपये रही. कंपनी की एसेट क्वालिटी में सुधार देखने को मिला. Gross NPA घटकर 1.34 फीसदी और Net NPA केवल 0.09 फीसदी रह गया.
GNFC (Gujarat Narmada Valley Fertilisers & Chemicals Ltd)
GNFC को इस तिमाही में झटका लगा है. कंपनी का मुनाफा 29.7 फीसदी घटकर 83 करोड़ रुपये रह गया. इसका मुख्य कारण भरुच प्लांट में मेंटेनेंस के चलते उत्पादन ठप रहना रहा. आय 20.8 फीसदी घटी और EBITDA लगभग 80 फीसदी गिरकर केवल 31 करोड़ रुपये रह गया. मार्जिन भी गिरकर सिर्फ 1.9 फीसदी रह गया.
IRCON International
IRCON का प्रदर्शन कमजोर रहा. कंपनी का मुनाफा 26.5 फीसदी घटकर 164.5 करोड़ रुपये रह गया, जबकि आय 21.9 फीसदी की गिरावट के साथ 1,786 करोड़ रुपये रही. कमाई में आई इस गिरावट का असर सीधे मुनाफे पर पड़ा.
इसे भी पढ़ें- NSDL IPO से थर्राया CDSL ! 30 दिन में 12 % टूटा शेयर, अब होगा असली मुकाबला, जानें कौन पड़ेगा भारी
ट्रंप ने भारत पर लगाया 50 फीसदी टैरिफ
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है. इस संबंध में उन्होंने बुधवार को एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर किए, जो 21 दिन बाद यानी 27 अगस्त से प्रभावी होगा. इस आदेश में कहा गया है कि भारत द्वारा रूसी तेल की खरीद जारी रखने के चलते यह फैसला लिया गया है. गौरतलब है कि इससे पहले ट्रंप ने 30 जुलाई को भी भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया था. अब कुल मिलाकर भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लागू होगा.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.