Stocks to Watch: Dr Reddys Labs से लेकर RVNL तक इन शेयरों में दिखेगी हलचल, रखें पैनी नजर!
शेयर बाजार में आज कई बड़ी कंपनियों पर निवेशकों की नजर रहने वाली है. कहीं अधिग्रहण और फंड रेजिंग की खबर है, तो कहीं बड़े ऑर्डर और कॉन्ट्रैक्ट मिले हैं. आइए जानते हैं आज किन-किन स्टॉक्स पर खास फोकस रहेगा.
Stocks to Watch: इस हफ्ते बाजार ने ठीक-ठीक तेजी दिखाई है. निफ्टी अभी 25000 के करीब है. बीते कारोबारी सत्र ने इस लेवल को पार किया था. हालांकि इसे होल्ड नहीं कर पाया. आज देखना होगा कि क्या निफ्टी इस लेवल को पार कर पाता है या नहीं. निफ्टी 50 अपने 200 DMA के मूविंग एवरेज के ऊपर कामकाज कर रहा है. इन सब के अलावा आज, कई ऐसे शेयर हैं जो दिन भर के कारोबारी सत्र में हलचल दिखा सकते हैं.
Dr Reddys Labs
फार्मा दिग्गज Dr Reddys ने Johnson & Johnson से Stugeron ब्रांड (Stugeron Forte और Stugeron Plus समेत) को 18 देशों में खरीदने का सौदा पूरा किया है. डील वैल्यू 50.5 मिलियन डॉलर है. भारत और वियतनाम इसके अहम बाजार होंगे.
Jupiter Wagons
कंपनी की सब्सिडियरी Jupiter Tatravagonka Railwheel Factory को रेलवे से 9000 LHB एक्सल सप्लाई करने का ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर की वैल्यू 113 करोड़ रुपये है.
Rail Vikas Nigam (RVNL)
कंपनी को वेस्ट सेंट्रल रेलवे से 169.5 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिला है. इसमें ट्रैक्शन सबस्टेशन और SCADA से जुड़े काम शामिल हैं.
Highway Infrastructure
कंपनी को NHAI से उत्तर प्रदेश में Muzaina Hetim Fee Plaza चलाने का कॉन्ट्रैक्ट मिला है, जिसकी वैल्यू 69.8 करोड़ रुपये है. साथ ही राजस्थान में एक एक्सप्रेसवे टोल प्लाजा का 18.97 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट भी हाथ आया है.
Mazagon Dock
कंपनी ने इंडियन नेवी के साथ पनडुब्बी प्रोजेक्ट P-75(I) को लेकर बातचीत शुरू कर दी है.
RateGain Travel Tech
कंपनी ने Amarpreet Singh को नया Chief Customer Officer नियुक्त किया है. यह नियुक्ति 22 सितम्बर से प्रभावी होगी.
Bajaj Holdings & Investment
कंपनी का बोर्ड 16 सितम्बर को अंतरिम डिविडेंड पर फैसला करेगा.
Keystone Realtors
बोर्ड ने 375 करोड़ रुपये जुटाने के लिए NCDs जारी करने की मंजूरी दी है.
Sasken Technologies
कंपनी के CTO Girish B V S ने 12 सितम्बर से इस्तीफा दे दिया है.
इसे भी पढ़ें- पहले सेबी ने किया सस्पेंड, अब एक महीने में 156 फीसदी चढ़ा शेयर, पूरी फिल्मी है कंपनी की कहानी
Tega Industries
Apollo Funds के साथ मिलकर कंपनी ने Molycop को खरीदने के लिए टर्म शीट साइन की है. डील की वैल्यू 1.5 बिलियन डॉलर है. इसके अलावा, कंपनी 13 सितम्बर को फंड रेजिंग पर भी चर्चा करेगी.
Biocon
कंपनी ने अमेरिका में अपना पहला मैन्युफैक्चरिंग प्लांट न्यू जर्सी में शुरू किया है.
GMR Airports
कंपनी ने हैदराबाद एयरपोर्ट पर ड्यूटी-फ्री रिटेल शुरू किया है.
SIS
कंपनी ने Installco Wify Technology में 7,830 शेयर खरीदे हैं. डील की कुल वैल्यू 4.49 करोड़ रुपये है.
Deepak Fertilisers
कंपनी सोलर और विंड पावर प्रोजेक्ट्स में 13.18 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.
Adani Ports
कंपनी की सब्सिडियरी Mandhata Build Estate ने Dependencia Logistics का 100 फीसदी अधिग्रहण 37.77 करोड़ रुपये में किया है.
63 Moons Technologies
सब्सिडियरी 63SATS Cybertech ने 180 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी के पास 60 करोड़ रुपये के ZOFCDs भी हैं.
Torrent Pharma
कंपनी 26 फीसदी हिस्सेदारी लेकर गुजरात में सोलर + विंड हाइब्रिड पावर प्रोजेक्ट लगाएगी.
Bank of Baroda
बैंक ने MCLR घटाया है – ओवरनाइट 7.95 फीसदी से घटाकर 7.85 फीसदी और 3 महीने का 8.35 फीसदी से घटाकर 8.20 फीसदी कर दिया गया है.
Five-Star Business Finance
कंपनी 4000 करोड़ रुपये के NCDs प्राइवेट प्लेसमेंट से जुटाएगी.
Muthoot Finance
कंपनी ने अपनी हाउसिंग सब्सिडियरी Muthoot Homefin में 199.99 करोड़ रुपये का निवेश किया है.
Tata Motors
कंपनी की सब्सिडियरी Jaguar Land Rover साइबर अटैक की चपेट में आई है, जिसमें कुछ डाटा प्रभावित होने की आशंका है.
Vesuvius India
CFO Rohit Baheti ने इस्तीफा दिया है. वह 21 सितम्बर से ग्रुप की ग्लोबल भूमिका संभालेंगे.
Bajaj Finserv
कंपनी की इंश्योरेंस सब्सिडियरी Bajaj Allianz ने अगस्त में दमदार प्रीमियम ग्रोथ दर्ज की है – जनरल इंश्योरेंस 2063 करोड़ रुपये और लाइफ इंश्योरेंस 1485 करोड़ रुपये.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.