डिफेंस सेक्टर के ये 2 स्टॉक्स बने निवेशकों की पहली पसंद, 10 साल में दिया 65% तक CAGR, फोकस में रखे शेयर
भारत के डिफेंस सेक्टर में पिछले दशक में शानदार ग्रोथ देखने को मिली है, जिसमें कई कंपनियों ने न सिर्फ मजबूत प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बनाया बल्कि निवेशकों को भी जबरदस्त रिटर्न दिए. Avantel Ltd, NIBE Ltd जैसी कंपनियों ने 10 सालों में 57 से 65 फीसदी तक CAGR दिया है.
Defence stocks: भारत का डिफेंस सेक्टर हाल के वर्षों में तेजी से बढ़ा है. सरकार की आत्मनिर्भर भारत पहल और नई तकनीकों को अपनाने से इस क्षेत्र में कई कंपनियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. खासकर 2 कंपनियों ने पिछले दस सालों में 57 से 65 फीसदी तक CAGR रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल कर दिया है. आइए जानते हैं इन कंपनियों के बारे में विस्तार से.
Avantel Ltd
Avantel एक टेक्नोलॉजी बेस्ड कंपनी है जो वायरलेस सिस्टम, सैटेलाइट कम्युनिकेशन और एम्बेडेड सिस्टम बनाती है. इसका मुख्य ग्राहक आधार डिफेन्स सेक्टर है. कंपनी भारतीय नौसेना और वायुसेना के लिए अत्याधुनिक SATCOM सर्विस देती है. पिछले 10 सालों में इस स्टॉक ने 62 फीसदी CAGR रिटर्न दिया है. मात्र 1 महीने में इसने निवेशकों को 35 फीसदी का रिटर्न दिया है.
इसका शेयर 10 सितंबर दोपहर 2 बजकर 46 मिनट पर 2.34 फीसदी की गिरावट के साथ 169 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. कंपनी का मार्केट कैप 4,481 करोड़ रुपये है और इसका हाई लो 191 और 90.3 रुपये रहा है. स्टॉक का P/E 85.7 है जबकि बुक वैल्यू 8.95 रुपये है. कंपनी 0.12 फीसदी का डिविडेंड यील्ड देती है. इसका ROCE 37.1 फीसदी और ROE 28.1 फीसदी है, वहीं फेस वैल्यू 2.00 रुपये है.
ये भी पढ़ें- पहले सेबी ने किया सस्पेंड, अब एक महीने में 156 फीसदी चढ़ा शेयर, पूरी फिल्मी है कंपनी की कहानी
NIBE Ltd
पुणे स्थित NIBE लिमिटेड हथियार प्रणालियों और स्ट्रैटेजिक कंपोनेंट्स के निर्माण में विशेषज्ञ है. कंपनी पिनाका, MRSAM लॉन्चर और K9 वज्र टैंक जैसे प्रोजेक्ट्स में अहम योगदान देती है. NIBE का स्टॉक पिछले दस सालों में 65 फीसदी CAGR की शानदार ग्रोथ दे चुका है और निवेशकों की नजर में आकर्षण का केंद्र है. पिछले 6 महीने में इसने अपने निवेशकों को 19 फीसदी की रिटर्न दिया है.
NIBE Ltd का शेयर 10 सितंबर दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर 0.41 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 1,191 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. कंपनी का मार्केट कैप 1,727 करोड़ रुपये है और इसका हाई लो 2,220 और 753 रुपये रहा है. स्टॉक का P/E 83.3 है जबकि बुक वैल्यू 162 रुपये है. कंपनी 0.10 फीसदी का डिविडेंड यील्ड देती है. इसका ROCE 16.2 फीसदी और ROE 13.6 फीसदी है, वहीं फेस वैल्यू 10 है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.