NSDL कराएगा अभी और कमाई, 6 महीने में 1700 रुपये पर पहुंचेगा शेयर! 30 फीसदी तक मिलेगा रिटर्न
NSDL Share Target Price: . हाल ही में मार्केट में डेब्यू करने वाले एनएसडीएल के शेयर ने लिस्टिंग के बाद जोरदार रफ्तार पकड़ी थी, लेकिन अब यह बढ़त का एक बड़ा हिस्सा गंवा चुका है. हालांकि, अभी स्टॉक अपने आईपीओ प्राइस 800 रुपये से करीब 65 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है.
NSDL Share Target Price: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) के शेयर बधवार के कारोबार में 2 फीसदी से अधिक गिरकर 1,313.90 रुपये पर आ गए. बीते दिनों स्टॉक में 4 फीसदी की तेजी आई थी, जिससे यह 1383 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था. हाल ही में मार्केट में डेब्यू करने वाले एनएसडीएल के शेयर ने लिस्टिंग के बाद जोरदार रफ्तार पकड़ी थी, लेकिन अब यह बढ़त का एक बड़ा हिस्सा गंवा चुका है. हालांकि, अभी स्टॉक अपने आईपीओ प्राइस 800 रुपये से करीब 65 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है. यह शेयर 11 अगस्त 2025 को अपने ऑल टाइम हाई 1,425 रुपये पर पहुंचा था. एनएसडीएल के शेयर को लेकर मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले दिनों में इस शेयर में जोरदार तेजी आ सकती है.
मिला था जोरदार सब्सक्रिप्शन
मजबूत फंडामेंटल और डिपॉजिटरी सर्विसेज सेक्टर में अपनी दमदार स्थिति के दम पर एनएसडीएल के आईपीओ को निवेशकों से जोरदार प्रतिक्रिया मिली थी. यह पब्लिक ऑफर कुल 41 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इश्यू 30 जुलाई से 1 अगस्त के बीच बोली के लिए खुला था.
मार्केट में दमदार एंट्री
एनएसडीएल के शेयरों ने 6 अगस्त को शेयर बाजार में दमदार तरीके से एंट्री मारी थी. शेयर बीएसई पर 880 रुपये लिस्ट हुए थे, जो इसके आईपीओ प्राइस 800 रुपये प्रति शेयर से 10 फीसदी अधिक था. इसके बाद से लगातार शेयरों में तेजी देखने को मिली और यह 1400 रुपये के पार पहुंच गया था. हालांकि, इसके बाद से स्टॉक में गिरावट सिलसिला शुरू हो गया था.
1700 रुपये तक जाएगा शेयर
एनएसडीएल के शेयरों की भविष्य में चाल कैसी रहेगी, इसपर लक्ष्मीश्री सिक्योरिटीज के HoR अंशुल जैन ने अपना नजरिया दिया है. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में शेयर में जोरदार तेजी आएगी. एनएसडीएल का शेयर 1700 रुपये के स्तर को छू सकता है. अंशुल जैन ने एनएसडीएल के शेयर पर 1700 रुपये का टारगेट दिया और बताया कि आने वाले 6 महीने में यह इस टारगेट को हिट कर सकता है. साथ ही उन्होंने शेयर पर 1200 रुपये के लेवल पर स्टॉप लॉस भी लगाने की सलाह दी है.
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड ने 12 अगस्त को वित्तीय वर्ष 2025-26 (वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही) की पहली तिमाही के लिए साल-दर-साल (YoY) 15.16 फीसदी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया था. पहली तिमाही का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट वित्त वर्ष 26 की अप्रैल-जून तिमाही में 89.63 करोड़ रहा, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 77.82 करोड़ रुपये था.
हालांकि, ऑपरेशनल कंसोलिडेटेड नेट रेवेन्यू में वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 7.5 फीसदी की सालाना गिरावट देखी गई और यह 312.03 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में यह 337.29 करोड़ रुपये था. पहली तिमाही के रेवेन्यू में गिरावट का कारण बैंकिंग सेवाओं से प्राप्त रेवेन्यू में गिरावट माना जा सकता है, जबकि डिपॉजिटरी सेगमेंट की वृद्धि मजबूत बनी रही.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.