Stocks to Watch: Vodafone Idea, RailTel, Aurobindo Pharma समेत इन शेयरों में दिखेगा एक्शन, निवेशक रखें नजर!
नए साल के कारोबार की शुरुआत में शेयर बाजार में कई कंपनियों से जुड़ी अहम खबरें सामने आई हैं. निवेश, ऑर्डर, मंजूरी और नियामकीय अपडेट के चलते आज के कारोबार में इन शेयरों पर निवेशकों की खास नजर रहने वाली है. आइए जानते हैं आज किन शेयरों में हलचल दिख सकती है.
साल के पहले दिन बाजार की शुरुआत तेज रही थी. हालांकि, दिन के अंत में बाजार फ्लैट बंद हुआ था. सेंसेक्स 32 अंक गिरकर 85,189 पर बंद हुआ था. निफ्टी 17 अंक की बढ़त के साथ 26,147 पर बंद हुआ था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में तेजी रही थी. निफ्टी के 50 में से 38 शेयर चढ़े थे. निफ्टी अभी भी 26100 के ऊपर है. अब निवेशकों की नजर 26,200 पर है. आज के सत्र में निवेशकों की नजर बाजार के साथ-साथ कुछ चुनिंदा स्टॉक्स पर रहने वाली है.
RailTel Corporation of India
RailTel को असम हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एंड मैनेजमेंट सोसाइटी से लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस मिला है. यह ऑर्डर हॉस्पिटल मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम की खरीद, क्रियान्वयन और मेंटेनेंस से जुड़ा है. इस प्रोजेक्ट की अनुमानित कीमत करीब 56.71 करोड़ रुपये है.
Aurobindo Pharma
कंपनी की सब्सिडियरी Auro Pharma ने खंडेलवाल लेबोरेटरीज के नॉन ऑन्कोलॉजी प्रिस्क्रिप्शन फॉर्मुलेशन बिजनेस को खरीदने को मंजूरी दी है. यह अधिग्रहण बिजनेस ट्रांसफर एग्रीमेंट के तहत गोइंग कंसर्न आधार पर किया जाएगा और इसकी कीमत करीब 325 करोड़ रुपये है.
Olectra Greentech
कंपनी ने हैदराबाद में अपने ग्रीनफील्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए 31 दिसंबर 2025 को कमर्शियल ऑपरेशन डेट घोषित की है. इस यूनिट की प्रति शिफ्ट सालाना उत्पादन क्षमता 2500 इलेक्ट्रिक बसों की है. यह फेज वन की क्षमता है, जो प्रस्तावित 5000 बस प्रति शिफ्ट सालाना क्षमता का करीब 50 प्रतिशत है.
REC
कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नरेंद्र कुमार मौर्य सुपरएनुएशन के चलते 1 जनवरी से अपने पद से सेवानिवृत्त हो गए हैं.
Time Technoplast
Time Technoplast को पेट्रोलियम एंड एक्सप्लोसिव्स सेफ्टी ऑर्गनाइजेशन और टीयूवी राइनलैंड इंडिया से अहम मंजूरी मिली है. यह मंजूरी 2 लीटर क्षमता वाले हाई प्रेशर टाइप 3 फुली रैप्ड फाइबर रिइनफोर्स्ड कंपोजिट सिलिंडर के निर्माण और सप्लाई के लिए है, जिनका इस्तेमाल कंप्रेस्ड गैस एप्लीकेशन में होगा.
Vodafone Idea
Vodafone Idea को सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स अहमदाबाद साउथ के अतिरिक्त आयुक्त कार्यालय से एक आदेश मिला है. इस आदेश में टैक्स की कम अदायगी और ज्यादा इनपुट टैक्स क्रेडिट लेने के आरोप में करीब 637.9 करोड़ रुपये की पेनल्टी, टैक्स और ब्याज की मांग की गई है. कंपनी ने इस आदेश से असहमति जताई है और इसके खिलाफ कानूनी कदम उठाने की बात कही है.
KV Toys India
KV Toys India में विदेशी निवेशकों की दिलचस्पी देखने को मिली है. Royal Alpha Opportunity Fund ने कंपनी के 42000 इक्विटी शेयर करीब 332.57 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे हैं. वहीं Vorton Opportunities Fund ने 33600 शेयर करीब 327.03 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर लिए हैं.
इसे भी पढ़ें- साल के पहले दिन इस शेयर ने दिखाया दम, लगा अपर सर्किट, भाव ₹5 से कम; TVS मोटर-अडानी ग्रुप हैं क्लाइंट
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.