तिमाही नतीजों के बाद उछला टाइटन, ब्रोकरेज बोला- खरीदो, इतना जाएगा शेयरों का भाव!

टाइटन के घरेलू ज्वेलरी बिजनेस ने लगभग 19 फीसदी YoY ग्रोथ दर्ज की. यह ग्रोथ मुख्य रूप से सोने के दामों में 45 फीसदी की बढ़ोतरी और फेस्टिव सीजन की शुरुआती शुरुआत के कारण रही. कंपनी के ब्रांड्स Tanishq, Mia और Zoya (TMZ) की स्टडेड ज्वेलरी ने प्लेन गोल्ड की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया.

Titan Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Titan Company Share Price: फेस्टिव सीजन की शुरुआत और सोने के दामों में आई तेजी ने टाटा समूह की कंपनी Titan Company के लिए दूसरी तिमाही (Q2 FY25-26) में रफ्तार बढ़ा दी है. कंपनी ने अपने बिजनेस अपडेट में बताया कि उसकी कुल रेवेन्यू बढ़ोतरी लगभग 20 फीसदी साल-दर-साल (YoY) रही है, जिसमें सबसे बड़ा योगदान ज्वेलरी सेगमेंट का रहा. आज, 8 अक्टूबर को इसके शेयरों में जारदार तेजी देखने को मिली. ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए शानदार टारगेट प्राइस बताया है.

ज्वेलरी सेगमेंट में 19 फीसदी की बढ़त

टाइटन के घरेलू ज्वेलरी बिजनेस ने लगभग 19 फीसदी YoY ग्रोथ दर्ज की. यह ग्रोथ मुख्य रूप से सोने के दामों में 45 फीसदी की बढ़ोतरी और फेस्टिव सीजन की शुरुआती शुरुआत के कारण रही. कंपनी के ब्रांड्स Tanishq, Mia और Zoya (TMZ) की स्टडेड ज्वेलरी ने प्लेन गोल्ड की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया और मिड-टीन्स (लगभग 15 फीसदी) रेंज में ग्रोथ दर्ज की.

अन्य सेगमेंट्स का प्रदर्शन

ब्रोकरेज व्यू – Antique Stock Broking

स्टॉक परफॉर्मेंस

डिविडेंड और वित्तीय स्थिति

कंपनी ने जुलाई 2025 में 1100 फीसदी का फाइनल डिविडेंड (11 रुपये प्रति शेयर) घोषित किया था. इसके पिछले तीन एक्स-डेट्स 27 जून 2024, 13 जुलाई 2023 और 8 जुलाई 2022 रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- विजय केडिया का मल्टीबैगर दांव! इस शेयर में लगाए ₹11 करोड़, रॉकेट बना स्टॉक; भारी छूट पर कर रहा ट्रेड

Q1 FY25-26 का रिजल्ट कैसा रहा था?

इसे भी पढ़ें- सोलर सेक्टर का नया बादशाह! दिया मल्टीबैगर रिटर्न मिले करोड़ों के ऑर्डर; Jio-Airtel जैसे दिग्गज क्लाइंट

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

Nifty Outlook 8 Dec: डेली चार्ट पर हायर हाई और हायर लो के पैटर्न में निफ्टी, डिप पर खरीदारी की रणनीति फायदेमंद

इस शेयर ने बदली निवेशकों की किस्मत, महज इतने दिन में 1 लाख को 25 लाख में बदला, 67 साल पुरानी है कंपनी, 140 देशों में कारोबार

FY26 में बुरी तरह टूटे ये 10 पेनी स्टॉक, 93% तक गिरे, निवेशकों के छूटे पसीने, आपके पास तो नहीं हैं इनमें से कोई शेयर

इन 3 मिडकैप स्टॉक ने मचाया तहलका, 5 साल में दिया 3000% से ज्यादा रिटर्न; ₹10000 को बना दिया ₹3.78 लाख

सोमवार से F&O ट्रेडिंग में होगा बड़ा बदलाव, NSE ला रहा है 15 मिनट का प्री-ओपन सेशन; जानें नए नियम

41% रेवेन्यू जंप, 68% CAGR ग्रोथ, ₹20000 करोड़ की ऑर्डर बुक; होले-होले ये कंपनी बनी देश की नौसेना ताकत, क्या आपके पास हैं शेयर?