2100% तक प्रॉफिट बूम! तिमाही नतीजों से चमकी ये 5 कंपनियां, निचले स्तर से भाग रहे शेयर!
अर्निंग सीजन अब खत्म होने को हैं. कई कंपनियों ने अपने तिमाही नतीजों से सबको हैरान कर दिया है. इन कंपनियों ने जबरदस्त रेवेन्यू ग्रोथ, बढ़ते मार्जिन और तगड़ी नेट प्रॉफिट ग्रोथ से बाजार का ध्यान अपनी ओर खींचा है. आइए देखते हैं कौन सी कंपनियां सुर्खियों में रहीं.
इस हफ्ते कई दिग्गज कंपनियों ने दूसरी तिमाही (Q2 FY26) के मजबूत नतीजे पेश किए हैं. स्पिरिट्स, मैन्युफैक्चरिंग, बायोफार्मा, ज्वेलरी और स्टील सेक्टर की इन कंपनियों ने जबरदस्त रेवेन्यू ग्रोथ, बढ़ते मार्जिन और तगड़ी नेट प्रॉफिट ग्रोथ से बाजार का ध्यान अपनी ओर खींचा है. आइए देखते हैं कौन सी कंपनियां सुर्खियों में रहीं. इनके शेयर निवेशकों के रडार पर हैं. इनमें कई कंपनियों के शेयर अपने निचले स्तर से भाग रहे हैं.
Globus Spirits
Globus Spirits IMIL, IMFL, बल्क अल्कोहल, सैनिटाइजर और बॉटलिंग के कारोबार में मजबूत खिलाड़ी है. 14 नवंबर 2025 को इसका शेयर 1,193.30 रुपये पर बंद हुआ और मार्केट कैप 3,430.57 करोड़ रुपये रहा. कंपनी 52-सप्ताह के निचले स्तर से लगभग 59 फीसदी ऊपर है.
Q2FY25 से Q2FY26 तुलना
- रेवेन्यू: 638 करोड़ रुपये से बढ़कर 661 करोड़ रुपये (3.44 फीसदी बढ़त)
- ऑपरेटिंग प्रॉफिट: 30 करोड़ रुपये से बढ़कर 59 करोड़ रुपये (96.67 फीसदी बढ़ोतरी)
- मार्जिन: 5 फीसदी से बढ़कर 9 फीसदी
- PBT: 2 करोड़ रुपये से बढ़कर 26 करोड़ रुपये (1,200 फीसदी उछाल)
- नेट प्रॉफिट: 1 करोड़ रुपये से बढ़कर 22 करोड़ रुपये (2,100 फीसदी उछाल)
- EPS: 0.49 रुपये से बढ़कर 7.58 रुपये
Tega Industries
Tega Industries, जो 92 से ज्यादा देशों में माइनिंग और मिनरल प्रोसेसिंग के लिए क्रिटिकल कंज्यूमेबल्स बनाती है, 14 नवंबर 2025 को 1,935.60 रुपये पर बंद हुई और मार्केट कैप 12,971.09 करोड़ रुपये रहा. शेयर 52W लो से 61 फीसदी ऊपर है.
Q2FY25 से Q2FY26 तुलना
- बिक्री: 353 करोड़ रुपये से बढ़कर 405 करोड़ रुपये (14.73 फीसदी बढ़ोतरी)
- ऑपरेटिंग प्रॉफिट: 34 करोड़ रुपये से बढ़कर 69 करोड़ रुपये (102.94 फीसदी उछाल)
- मार्जिन: 10 फीसदी से बढ़कर 17 फीसदी
- PBT: 16 करोड़ रुपये से बढ़कर 59 करोड़ रुपये (268.75 फीसदी उछाल)
- नेट प्रॉफिट: 7 करोड़ रुपये से बढ़कर 45 करोड़ रुपये (542.86 फीसदी उछाल)
- EPS: 1.09 रुपये से बढ़कर 6.75 रुपये
Biocon
ग्लोबल बायोफार्मा कंपनी Biocon ने Q2 में जोरदार नतीजे दिए. शेयर 41 रुपये पर बंद हुआ और पिछले हफ्ते ही नया 52W हाई लगाया.
Q2FY25 से Q2FY26 तुलना
- रेवेन्यू: 3,590 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,296 करोड़ रुपये (19.67 फीसदी बढ़त)
- ऑपरेटिंग प्रॉफिट: 685 करोड़ रुपये से बढ़कर 835 करोड़ रुपये (21.90 फीसदी बढ़त)
- मार्जिन: 19 फीसदी पर स्थिर
- PBT: 98 करोड़ रुपये से बढ़कर 171 करोड़ रुपये (74.49 फीसदी बढ़त)
- नेट प्रॉफिट: 27 करोड़ रुपये से बढ़कर 133 करोड़ रुपये (392.59 फीसदी बढ़त)
- EPS: -0.13 रुपये से बढ़कर 0.63 रुपये
Senco Gold
ज्वेलरी सेगमेंट का Senco Gold का शेयर 334.85 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी 52W हाई से 44 फीसदी नीचे है लेकिन नतीजे मजबूत रहे.
Q2FY25 से Q2FY26 तुलना
- बिक्री: 1,500 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,536 करोड़ रुपये (2.4 फीसदी बढ़त)
- ऑपरेटिंग प्रॉफिट: 52 करोड़ रुपये से बढ़कर 107 करोड़ रुपये (105.77 फीसदी उछाल)
- मार्जिन: 3 फीसदी से बढ़कर 7 फीसदी
- PBT: 16 करोड़ रुपये से बढ़कर 59 करोड़ रुपये (268.75 फीसदी बढ़त)
- नेट प्रॉफिट: 12 करोड़ रुपये से बढ़कर 49 करोड़ रुपये (308.33 फीसदी बढ़त)
- EPS: 0.78 रुपये से बढ़कर 2.98 रुपये
Tata Steel
स्टील सेक्टर की दिग्गज Tata Steel ने भी Q2 में शानदार प्रदर्शन किया. शेयर 174.26 रुपये पर बंद हुआ और 52W लो से 42 फीसदी ऊपर ट्रेड कर रहा है.
Q2FY25 से Q2FY26 तुलना
- रेवेन्यू: 53,905 करोड़ रुपये से बढ़कर 58,689 करोड़ रुपये (8.87 फीसदी बढ़त)
- ऑपरेटिंग प्रॉफिट: 6,116 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,897 करोड़ रुपये (45.45 फीसदी उछाल)
- मार्जिन: 11 फीसदी से बढ़कर 15 फीसदी
- PBT: 2,164 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,222 करोड़ रुपये (95 फीसदी बढ़त)
- नेट प्रॉफिट: 759 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,183 करोड़ रुपये (319.42 फीसदी उछाल)
- EPS: 0.67 रुपये से बढ़कर 2.48 रुपये
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.