Q3 नतीजों में दिखी तेजी और टूट पड़े निवेशक! 20% उछला Bajaj कंपनी का ये स्टॉक, आपने लगाया है दांव?
तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद एक एफएमसीजी कंपनी के शेयर में जोरदार हलचल देखने को मिली है. मुनाफे और मार्जिन में तेज सुधार के संकेतों ने बाजार का ध्यान खींचा है. खर्च बढ़ने के बावजूद प्रदर्शन मजबूत रहा, जिससे निवेशकों के बीच कंपनी को लेकर नई उम्मीदें बनी हैं.
Bajaj Consumer Care Share: तीसरी तिमाही के नतीजों ने बाजार में Bajaj Consumer Care को एक बार फिर चर्चा में ला दिया है. बेहतर मुनाफा, मजबूत बिक्री और मार्जिन में साफ सुधार के चलते निवेशकों का भरोसा कंपनी पर बढ़ता नजर आया. इसका सीधा असर शेयर पर दिखा, जो लगातार रफ्तार बनाए हुए है. पर्सनल केयर के क्षेत्र में काम करने वाली यह कंपनी लंबे समय बाद अपने मजबूत वित्तीय प्रदर्शन को लेकर सुर्खियों में है. बजाज कंज्यूमर केयर लिमिटेड बजाज ग्रुप (Bajaj Group) की सब्सिडियरी है.
Bajaj Consumer Care का शेयर तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद शुक्रवार को करीब 20 फीसदी उछलकर 296.90 रुपये पर पहुंच गया.
मुनाफा और रेवेन्यू में मजबूत बढ़त
वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 83.2 फीसदी बढ़कर 46.4 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल की इसी तिमाही में यह 25.3 करोड़ रुपये था. वहीं, ऑपरेशनल रेवेन्यू 32.7 फीसदी बढ़कर 306.1 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 230.7 करोड़ रुपये थी.
मार्जिन में बड़ा सुधार
कंपनी का ग्रॉस प्रॉफिट 53.1 फीसदी की बढ़त के साथ 183.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. ग्रॉस मार्जिन में भी साफ सुधार देखने को मिला, जो पिछले साल के 52 फीसदी से बढ़कर 60 फीसदी हो गया. प्रॉफिट बिफोर टैक्स 81.4 फीसदी बढ़कर 56.4 करोड़ रुपये रहा. EBITDA में 109.5 फीसदी की जोरदार बढ़त दर्ज की गई और यह 56.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. EBITDA मार्जिन भी 11.8 फीसदी से बढ़कर 18.6 फीसदी हो गया.
तिमाही के दौरान कर्मचारी खर्च 32.1 फीसदी बढ़कर 35.8 करोड़ रुपये रहा. विज्ञापन और बिक्री प्रोत्साहन पर खर्च 36.7 फीसदी बढ़कर 46.9 करोड़ रुपये हो गया, जो ब्रांड पर ज्यादा निवेश को दिखाता है. अन्य खर्चों में भी 25.6 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई.
यह भी पढ़ें: 118% बढ़ा प्रॉफिट तो रॉकेट बना Waaree का शेयर, 10% चढ़ा; लगा अपर सर्किट, ₹60000 करोड़ का ऑर्डरबुक बना ताकत
कंपनी का कारोबार और ब्रांड
बजाज कंज्यूमर केयर मुख्य रूप से पर्सनल केयर सेगमेंट में काम करती है. कंपनी के पोर्टफोलियो में बजाज आल्मंड ड्रॉप्स हेयर ऑयल और नोमार्क्स जैसे जाने-माने ब्रांड शामिल हैं. समय के साथ कंपनी ने स्किनकेयर, लोशन, साबुन और हेयरकेयर जैसे दूसरे उत्पादों में भी अपनी मौजूदगी बढ़ाई है. मजबूत तिमाही नतीजों के बाद अब निवेशकों की नजर कंपनी के आगे के प्रदर्शन पर टिकी है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.