Swiggy ने कर्मचारियों को दिए 1171 करोड़ के शेयर, सोमवार को स्टॉक्स पर बनाएं रखें नजर

स्विगी ने अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है, जिससे उनकी संपत्ति में भारी इजाफा होने की उम्मीद है. इस फैसले से कंपनी की भविष्य की योजनाओं पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

स्विगी के शेयरों पर रखें नजर Image Credit: money9live

Swiggy Allots 2.61 Crore ESOP Shares: स्विगी ने अपने कर्मचारियों को बड़ा फायदा देते हुए 2.61 करोड़ शेयर अलॉट किए हैं. इस कदम से कंपनी की पेड-अप इक्विटी शेयर कैपिटल भी बढ़ गई है. इस ESOP अलॉटमेंट की कुल वैल्यू 1,171 करोड़ रुपये आंकी जा रही है.

स्विगी ने 25 जनवरी को एक फाइलिंग में जानकारी दी कि उसने Swiggy ESOP Plan 2015 और Swiggy ESOP Plan 2021 के तहत पात्र कर्मचारियों को 2,61,93,411 इक्विटी शेयर अलॉट किए हैं. इस फैसले के बाद कंपनी की पेड-अप इक्विटी शेयर कैपिटल 2.23 करोड़ रुपये से बढ़कर 2.26 करोड़ रुपये हो गई है. इस फैसले के बाद अब कंपनी के शेयर में सोमवार यानी 27 जनवरी को हलचल देखने को मिल सकती है.

अब तक 23 करोड़ शेयर ESOP पूल में जोड़े

स्विगी ने अब तक तीन ESOP योजनाएं शुरू की हैं— 2015, 2021 और 2024 में. इस तीनों योजनाओं को मिलाकर कंपनी का ESOP पूल 23 करोड़ शेयर तक पहुंच चुका है.

बीते शुक्रवार यानी 24 जनवरी को कंपनी के शेयर 2.57 फीसदी लुढ़क कर 449.05 रुपये पर बंद हुए. इसी आंकड़े के आधार पर इस ESOP अलॉटमेंट की कुल वैल्यू 1,171 करोड़ रुपये मानी जा रही है. कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 1,00,473 करोड़ रुपये है.

यह भी पढ़ें: छोटी तालाब की मछली साबित हो रहे Shark Tank के शार्क्स, लाल निशान से भरा हुआ है रिपोर्ट कार्ड

IPO से पहले कंपनियां बढ़ा रही हैं ESOP अलॉटमेंट

ESOP ऑलटमेंट का ट्रेंड IT कंपनियों से शुरू हुआ था, लेकिन अब इंटरनेट आधारित उपभोक्ता कंपनियां भी इसे अपना रही हैं. IPO से पहले कंपनियां आमतौर पर संस्थापकों और वरिष्ठ प्रबंधन को अतिरिक्त स्टॉक ऑप्शन देकर उन्हें प्रेरित करती हैं. हालांकि, जब यह अवसर सभी कर्मचारियों को मिलता है तो इसका व्यापक आर्थिक प्रभाव देखा जाता है.

डिस्क्लेमर– Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.