शेयर है या कुबेर का खजाना! गिरते बाजार में भी पैसों की बारिश; निवेशकों ने 1 घंटे में कमाए ₹619.01 करोड़

बायबैक टेंडर ऑफर रूट के जरिए होगा, यानी यह सभी एलिजिबल शेयरधारकों के बीच प्रोपोर्शनेट बेसिस पर होगा. रिकॉर्ड डेट अभी घोषित नहीं की गई है. कंपनी बायबैक को लेकर शेयरधारकों की मंजूरी लेने के लिए ई-वोटिंग और पोस्टल बैलट के माध्यम से स्पेशल रेजोल्यूशन लाएगी.

मल्टीबैगर स्टॉक. Image Credit: Canva

Tanla Platforms Share Price: 17 जून को बाजार में दबाव देखने को मिला, लेकिन इससे इतर Tanla Platforms के शेयरों में मंगलवार को जबरदस्त उछाल देखने को मिला, जिसके बाद कंपनी के शेयरों में 7 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई. इस दौरान निवेशकों ने 619.01 करोड़ रुपये कमा लिए. दरअसल, इस कंपनी के लेकर एक बड़ा अपडेट आ रहा है, जिसका असर देखने को मिला. अभी ये शेयर अपने एक साल के हाई से 37 फीसदी नीचे हैं. आइए बाजार को मात देने वाली इस तेजी को जानते हैं.

निवेशकों की दौलत बढ़ी

16 जून तक इसका मार्केट कैप 8,843 करोड़ रुपये था, जो 17 जून को 9,462 करोड़ पहुंच गया. इस हिसाब से निवेशकों की दौलत 619.01 करोड़ रुपये बढ़ गई. यह बढ़त आज शुरुआती कारोबार देखने को मिला. यानी एक घंटे में ही मार्केट कैप में इतना बदलाव आया.

कंपनी का बायबैक प्लान?

कंपनी ने सोमवार को एक्सचेंज को जानकारी दी कि बोर्ड ने 20 लाख इक्विटी शेयरों के बायबैक को मंजूरी दी है. ये शेयर कंपनी की टोटल कैपिटल का करीब 1.49 फीसदी हैं. बायबैक की कीमत 875 रुपये प्रति शेयर तय की गई है, जो सोमवार के क्लोजिंग प्राइस 657.15 रुपये से 33 फीसदी प्रीमियम पर है.

यह बायबैक कंपनी की हालिया स्टैंडअलोन बैलेंस शीट के हिसाब से उसके टोटल कैपिटल और फ्री रिजर्व का 24.81 फीसदी, और कंसॉलिडेटेड हिसाब से 7.78 फीसदी है.

कब है रिकॉर्ड डेट

बायबैक टेंडर ऑफर रूट के जरिए होगा, यानी यह सभी एलिजिबल शेयरधारकों के बीच प्रोपोर्शनेट बेसिस पर होगा. रिकॉर्ड डेट अभी घोषित नहीं की गई है. कंपनी बायबैक को लेकर शेयरधारकों की मंजूरी लेने के लिए ई-वोटिंग और पोस्टल बैलट के जरिए स्पेशल रेजोल्यूशन लाएगी.

इसे भी पढ़ें- सरपट दौड़े PSU बैंक के शेयर, सरकार कर रह बड़ी प्‍लानिंग! क्या इन स्टॉक्स की बदलेगी किस्मत?

Tanla Platforms के शेयरों का हाल

पिछली बायबैक हिस्ट्री

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

Adani vs Tata Power: कमजोर डिमांड के बावजूद कौन बना पावर सेक्टर का ‘बॉस’? Q1 नतीजों ने कर दिया सब साफ

5 साल में 6,555% रिटर्न! ₹1 लाख बना ₹66 लाख, रेलवे-डिफेंस सेक्टर में एक्टिव इस कंपनी का ऑर्डर बुक ₹13,072 करोड़

BSNL से इस PSU रेलवे स्टॉक को मिला 166 करोड़ का ऑर्डर, विदेशी निवेशक भी बढ़ा रहे हिस्सेदारी, स्टॉक पर रखें नजर

1 साल में 7732% रिटर्न, एक महीने से रोज अपर सर्किट में, अब दुबई से बंपर प्रोजेक्ट मिलते ही ऑर्डर बुक ₹7000 करोड़ के पार

30 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं ये 5 शेयर, फंडामेंटल है मजबूत, एक ने दिया 5 साल में 3,830 फीसदी रिटर्न

इस दिग्गज कंपनी से उठा रेखा झुनझुनवाला का भरोसा, 334 करोड़ में बेंचे सारे शेयर; सोमवार को शेयरों पर रखें नजर