TATA ग्रुप की इस कंपनी का शेयर लुढ़का, नए 52-वीक लो पर पहुंचा, दो दिन में 6% से ज्यादा टूटा, ये रही वजह

टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) के शेयर तिमाही नतीजों के बाद 52-वीक लो पर पहुंच गए हैं. दो कारोबारी सत्रों में 6 फीसदी से ज्यादा टूट चुके हैं. घाटा घटने के बावजूद निवेशकों की चिंता बनी हुई है, शेयर दबाव में है. इसमें लगतार गिरावट देखने को मिल रही है.

Tata Tele (Maha) share fallen Image Credit: money9 live AI image

Tata Tele (Maha) Share Price: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड यानी TTML के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना हुआ है. बुधवार को शेयर करीब 3.1 फीसदी टूटकर 41.90 रुपये के स्तर पर आ गया, जो इसका नया 52-वीक लो है. इससे पहले मंगलवार को भी इसके तिमाही नतीजों के बाद शेयर में लगभग 3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी. दो कारोबारी सेशन में शेयर कुल 6 फीसदी से ज्यादा फिसल चुका है.

घाटा कम होना साबित हुआ नाकाफी

दिसंबर तिमाही के नतीजों में कंपनी का घाटा जरूर कम हुआ है, लेकिन बाजार को यह राहत नाकाफी लगी. सालाना आधार पर कंपनी के रेवेन्यू में करीब 11.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, जिसने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी. टेलीकॉम सेक्टर में पहले से ही कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच आमदनी में डबल डिजिट की गिरावट को बाजार ने नकारात्मक संकेत माना है. निवेशकों का फोकस मुनाफे में सुधार से ज्यादा कमजोर रेवेन्यू और बाजार के निगेटिव संकेतों पर रहा. यही वजह है कि नतीजों के बाद भी शेयर में बिकवाली देखने को मिली.

शेयरों का हाल

टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड के शेयर की वर्तमान कीमत 42.70 रुपये है. एक हफ्ते में 8.29 फीसदी लुढ़का है. एक महीने में इसमें 15 फीसदी की गिरावट आई है. सालभर का भी इसका प्रदर्शन अच्‍छा नहीं रहा. बाजार जानकारों का कहना है कि केवल घाटा कम होना शेयर में तेजी के लिए काफी नहीं है. जब तक कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ पटरी पर नहीं लौटती,. ऐसे में निवेशकों की नजर अब आने वाले तिमाही नतीजों, कैश फ्लो की स्थिति और मैनेजमेंट के आगे के रोडमैप पर टिकी हुई है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.