इस छोटी कंपनी का कमाल! किया ₹100 करोड़ का एक्सपोर्ट, भाग रहा शेयर, भाव ₹5 से कम

Garment Mantra Lifestyle के शेयरों का भाव 20 जनवरी को बाजार खुलने से पहले 1.32 रुपये था. पिछले एक हफ्ते में स्टॉक करीब 10.92 प्रतिशत चढ़ा है. हालांकि पिछले तीन महीने में इसमें करीब 13.73 प्रतिशत की गिरावट रही है और बीते एक साल में शेयर करीब 14.29 प्रतिशत फिसला है. 19 जनवरी 2026 तक कंपनी का मार्केट कैप करीब 39.42 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है.

5 रुपये से कम का शेयर Image Credit: Canva

सोमवार को Garment Mantra Lifestyle Ltd के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. कंपनी का शेयर 5.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1.33 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी का मार्केट कैप करीब 59.11 करोड़ रुपये है. यह स्टॉक अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर 1.05 रुपये से करीब 27 प्रतिशत ऊपर आ चुका है. वहीं, BSE पर ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी 1.5 गुना से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई, जिससे निवेशकों का रुझान साफ नजर आया. 19 जनवरी 2026 तक कंपनी का मार्केट कैप करीब 39.42 करोड़ रुपये है.

एक्सपोर्ट में बनाया नया रिकॉर्ड

Garment Mantra Lifestyle Limited ने चालू वित्त वर्ष में 100 करोड़ रुपये की एक्सपोर्ट सेल्स का आंकड़ा पार कर लिया है. यह कंपनी की शुरुआत से अब तक का सबसे बड़ा एक्सपोर्ट प्रदर्शन है. कंपनी की ग्रोथ खासतौर पर गल्फ और मिडल ईस्ट रीजन में मजबूत रही है, जिससे Made in India प्रोडक्ट्स पर इंटरनेशनल भरोसा बढ़ता दिख रहा है. मैनेजमेंट के मुताबिक, इस सफलता के पीछे हाई क्वालिटी मैन्युफैक्चरिंग, नए प्रोडक्ट डेवलपमेंट और तिरुप्पुर स्थित आधुनिक मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी की बेहतर ऑपरेशनल एफिशिएंसी अहम कारण रही है.

ऑर्डर बुक और सप्लाई चेन से मिला सपोर्ट

कंपनी का कहना है कि मजबूत सप्लाई चेन, स्किल्ड वर्कफोर्स और इंटरनेशनल कंप्लायंस स्टैंडर्ड्स पर फोकस की वजह से वह ग्लोबल उतार-चढ़ाव और टैरिफ बदलावों के असर से खुद को काफी हद तक बचाने में सफल रही है. इसके अलावा कंपनी के पास अभी भी अनएक्जीक्यूटेड ऑर्डर बुक मौजूद है, जिससे आने वाले समय में भी ग्रोथ की रफ्तार बनाए रखने का भरोसा मैनेजमेंट जता रहा है.

कंपनी के बारे में

Garment Mantra Lifestyle Limited, जिसे पहले Junction Fabrics and Apparels Ltd के नाम से जाना जाता था, तिरुप्पुर स्थित एक जानी मानी अपैरल कंपनी है. कंपनी को गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग और होलसेलिंग में 25 साल से ज्यादा का अनुभव है. कंपनी तिरुप्पुर और सूरत में अपने होलसेल हब के जरिए घरेलू बाजार में मजबूत मौजूदगी रखती है. इसके साथ ही तमिलनाडु में शुरू किया गया नया डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क भी कंपनी की पहुंच और ऑपरेशनल स्ट्रेंथ को और मजबूत कर रहा है.

शेयर का हाल

Garment Mantra Lifestyle के शेयरों का भाव 20 जनवरी को बाजार खुलने से पहले 1.32 रुपये था. पिछले एक हफ्ते में स्टॉक करीब 10.92 प्रतिशत चढ़ा है. हालांकि पिछले तीन महीने में इसमें करीब 13.73 प्रतिशत की गिरावट रही है और बीते एक साल में शेयर करीब 14.29 प्रतिशत फिसला है. 19 जनवरी 2026 तक कंपनी का मार्केट कैप करीब 39.42 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें- विजय केडिया के शेयर फिर करेंगे कमाल? ₹1 लाख को बनाया ₹52 लाख, क्या ये स्टॉक बनेगा अगला स्टार?

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

HDFC म्‍यूचुअल फंड की आंखों का तारा बने ये 5 स्‍टॉक्‍स, Whirlpool समेत इन शेयरों में बढ़ाई हिस्‍सेदारी, दे रहे ग्रोथ का सिग्‍नल

Hindustan Zinc को ब्रोकरेज ने बताया महंगा, दिया REDUCE रेटिंग, एक तिमाही में 32% चढ़ चुके शेयर

FMCG से लेकर एग्री कंपनियों तक… गांवों में खपत लौटने से इन 4 कंपनियों की मौज, रेवेन्यू में 22% तक की बढ़ोतरी

बाजार में बिकवाली का दबाव, निफ्टी 25500 के नीचे, ऑटो-मेटल इंडेक्स में तेजी, गिरते बाजार में SBI उछला

डेटा सेंटर होगा बड़ा गेमचेंजर! ये 3 कंपनियां कर सकती बड़ा निवेश, लिस्ट में अडानी ग्रुप-रिलायंस ग्रुप का स्टॉक

फोकस में ये 2 स्‍टॉक्‍स, प्रमोटरों ने 2% से ज्‍यादा गिरवी रखें शेयर, जानें निवेश का मौका या जोखिम