बाजार में तेजी लौटते ही रॉकेट बने ये 5 शेयर, भाव 50 रुपये से कम
कई दिनों बाद बाजार में आज तेजी देखी गई है. जिससे निवेशकों में काफी उत्साह है. काफी देिनों बाद पोर्टफोलियो हरे निशान में नजर आ रहा है. इस तेजी में छोटे शेयरों में तेजी देखी गई है. आइए, आपको 50 रुपये से कम के इन 5 शेयरों में शानदार तेजी देखी गई है.

Stocks under 50 rupees: लगातार गिरावट के बाद 5 फरवरी को बाजार में शानदार तेजी देखी जा रही है. इस तेजी में लगभग सभी सेक्टरों में जोरदार तेजी देखी जा रही है. मिडकैप, समॉलकैप या लॉर्ज कैप सभी में तेजी देखी जा रही है. आइए आपको 5 ऐसे शेयरों में बारे में बताने वाले हैं जिनमें शानदार तेजी देखी गई है. इन शेयरों का भाव 50 रुपये से कम है. आइए इन शेयरों को एक-एक कर जानते हैं.
RattanIndia Power
आज के कारोबार में RattanIndia Power के शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है. शेयर अभी 6 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 9.32 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. कारोबार के दौरान इसमें 95 लाख की वॉल्यूम देखी जा रही है. शेयर अपने 52-वीक हाई से 55 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है.

Bajaj Hindusthan Sugar
Bajaj Hindusthan Sugar के शेयरों में जोरदार तेजी देखी जा रही है. शेयर अभी 4.62 फीसदी की तेजी के साथ 19.91 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. कारोबार के दौरान इसमें 75 लाख की वॉल्यूम देखी जा रही है. बीते एक हफ्ते में शेयर 26 फीसदी टूट चुका है. एक साल के रेंज में इसने 17.8 रुपये का लो और 46.1 रुपये का हाई बनाया है.

इसे भी पढ़ें- ये 3 इंडिकेटर बता रहे बाजार में लौट सकती है तेजी, मार्च का महीना है खास!
Integra Essentia में तूफानी तेजी
आज के कारोबारी सत्र Integra Essentia के रॉकेट जैसी तेजी देखी जा रही है. शेयर अभी 9.79 फीसदी की तेजी के साथ 2.58 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. कारोबार के दौरान इसमें 36 लाख की वॉल्यूम देखी जा रही है. बीते एक हफ्ते में शेयर 30 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है. एक साल के रेंज में इसने 2.3 रुपये का लो और 5.2 रुपये का हाई बनाया है. हालांकि बीते 5 साल में इसने 2,400 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Standard Industries
आज, 5 मार्च के कारोबार में Standard Industries के शेयरों में जोरदार तेजी देखी जा रही है. शेयर अभी 4.13 फीसदी की तेजी के साथ 20.40 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. बीते एक महीने में शेयर 16 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है. वहीं एक साल में इसमें 12 फीसदी की गिरावट देखी गई है.

FCS Software Solutions में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी
5 फरवरी के कारोबारी दिन FCS Software Solutions के शेयर उछलते दिख रहे हैं. कारोबार के दौरान शेयर 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 2.94 रुपये पर कारोबार कर रहा है. शेयर अपने एक साल के हाई से 41 फीसदी गिर चुका है. एक साल की अवधि में इसने 2.3 रुपये का लो और 5 रुपये का हाई बनाया है.

नोट- ऊपर दिए गए शेयरों का भाव 5 मार्च को 1 बजकर 5 मिनट पर लिया गया है.
डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्टॉक्स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी मुनाफा या नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.
Latest Stories

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, ऑटो, IT शेयर चढ़े, मेटल स्टॉक फिसले; टाटा मोटर्स ने पकड़ी रफ्तार

भारत-पाक टेंशन से एशियाई बाजार बेअसर, Kfin Technologies, Vi समेत इन शेयरों पर रखें नजर!

Suzlon Energy पर बड़ी अपडेट, सरकारी कंपनी से मिला ऑर्डर, शेयर में हलचल तय!

बजाज ब्रोकिंग ने बताया- निफ्टी का ये लेवल अहम, KPR Mills, Aarti Pharma पर लगाया दांव!



