बिटकॉइन पर दिखा ट्रंप टैरिफ का असर, ऑल टाइम हाई से 21 फीसदी गिरा
बिटकॉइन में 21 फीसदी की गिरावट आई है, जो जून 2022 के बाद सबसे बड़ी मासिक गिरावट हो सकती है. निवेशकों ने बिटकॉइन ETF से $1 बिलियन से ज्यादा की निकासी की. बिटकॉइन पहली बार 200-दिन की मूविंग एवरेज से नीचे गिरा, जिससे निवेशकों में चिंता बढ़ी है.

Bitcoin crash: बिटकॉइन की कीमत में भारी गिरावट देखने को मिली है, जो अब अपने ऑल टाइम हाई लेवल से 21 फीसदी नीचे है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नए टैरिफ लगाने की घोषणा और क्रिप्टो सेक्टर में अनिश्चितता के कारण निवेशकों ने जोखिम भरे एसेट्स से दूरी बनानी शुरू कर दी है. फरवरी में ही इसमें 20 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है. जो जून 2022 के बाद सबसे बड़ी मासिक गिरावट हो सकती है. निवेशकों ने बिटकॉइन ETF से $1 बिलियन से ज्यादा की निकासी की. बिटकॉइन पहली बार 200-दिन की मूविंग एवरेज से नीचे गिरा, जिससे निवेशकों में चिंता बढ़ी है.

ट्रंप के फैसले से क्रिप्टो बाजार में गिरावट
डोनाल्ड ट्रंप ने 4 मार्च से कनाडा और मैक्सिको पर 25 फीसदी और चीन पर 10 फीसदी नए टैरिफ लगाने की घोषणा की है. इस फैसले से वैश्विक बाजार में अनिश्चितता बढ़ गई, जिससे एशियाई शेयर मार्केट और यूरोपीय फ्यूचर्स में भी गिरावट दर्ज की गई. खासतौर पर क्रिप्टोकरेंसी, जो आमतौर पर जोखिम भरे एसेट्स में गिनी जाती हैं, इस उतार-चढ़ाव से सबसे ज्यादा प्रभावित हुई हैं.
बिटकॉइन ETF से बड़ा फंड निकासी
इस हफ्ते अमेरिकी बिटकॉइन एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (ETF) से $1 बिलियन से ज्यादा की निकासी हुई, जो अब तक का सबसे बड़ा एक दिन फंड आउटफ्लो माना जा रहा है. पूर्व में डोनाल्ड ट्रंप ने क्रिप्टो को समर्थन दिया था और अमेरिका को “क्रिप्टो कैपिटल” और “बिटकॉइन सुपरपावर” बनाने की बात कही थी, लेकिन उनके हालिया टैरिफ फैसलों ने क्रिप्टो बाजार को बड़ा झटका दिया है. इससे निवेशक प्रभावित हुए हैं और बिटकॉइन की कीमत में भारी गिरावट देखने को मिली.
क्या आगे रिकवरी होगी?
बिटकॉइन अब उन तकनीकी स्तरों पर पहुंच गया है, जहां कई निवेशक इसे सस्ता मानकर खरीदने पर विचार कर सकते हैं. हालांकि, बाजार में अब भी अनिश्चितता बनी हुई है, खासकर डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों और वैश्विक ट्रेड टेंशन के कारण, जिससे क्रिप्टोकरेंसी में उतार-चढ़ाव जारी रहने की संभावना है.
Latest Stories

Q1 FY26: BSE ने दर्ज किया रिकॉर्ड 1,044 करोड़ रेवेन्यू, 104% बढ़ा मुनाफा, क्या कमाल दिखाएगा शेयर?

अब छोटा नहीं रहेगा AU Small Finance Bank, RBI से मिला ‘बड़ा’ होने का अप्रूवल; शुक्रवार को शेयर में दिख सकती है हलचल

Paras Defence और जर्मन कंपनी HPS GmbH ने की Space Tech डील, रॉकेट बन सकता है शेयर, रखें नजर
