NSE IPO से जुड़ा इस कंपनी का तार! शेयरों ने पकड़ी रफ्तार, भाव ₹60 से कम, फिर सेबी ने क्यों पूछा सवाल

दलाल स्ट्रीट में IFCI के शेयर को लेकर सबसे बड़ी चर्चा NSE IPO को लेकर है. IFCI की नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में अप्रत्यक्ष हिस्सेदारी है, क्योंकि Stock Holding Corporation of India के पास NSE में करीब 4.4 प्रतिशत हिस्सेदारी है. साल 2024 में IFCI को Stock Holding Corporation of India को अपने साथ मर्ज करने की मंजूरी मिल चुकी है.

NSE IPO Image Credit: Canva, AI

Why IFCI Share Price Rising Explained: हाल के दिनों में IFCI Ltd का शेयर निवेशकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. बीते हफ्ते तक शेयर 50 रुपये से नीचे बंद हुआ था, लेकिन पिछले दो कारोबारी सत्रों में इसमें जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली. 12 जनवरी को शेयर इंट्राडे में 12 प्रतिशत तक चढ़ा और दिन के अंत में 57.67 रुपये पर बंद हुआ. इसके बाद 13 जनवरी को शेयर 2 प्रतिशत बढ़कर 57.64 रुपये पर बंद हुआ. दलाल स्ट्रीट में IFCI के शेयर को लेकर सबसे बड़ी चर्चा NSE IPO को लेकर है. अब सवाल ये है कि ऐसा क्या कनेक्शन है कि इस स्टॉक में रैली आ रही है.

कंपनी ने क्या कहा

शेयर में आई तेजी को लेकर स्टॉक एक्सचेंज की ओर से स्पष्टीकरण मांगे जाने पर IFCI के मैनेजमेंट ने साफ किया है कि कंपनी के पास फिलहाल ऐसी कोई भी अहम जानकारी या घटनाक्रम नहीं है, जिसका शेयर के भाव या ट्रेडिंग वॉल्यूम में आई तेजी से सीधा संबंध हो. यानी कंपनी की ओर से किसी बड़े डेवलपमेंट से इनकार किया गया है.

सोर्स-BSE

NSE IPO से जुड़ी अटकलें बनीं बड़ा कारण

दलाल स्ट्रीट में IFCI के शेयर को लेकर सबसे बड़ी चर्चा NSE IPO को लेकर है. IFCI की नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में अप्रत्यक्ष हिस्सेदारी है, क्योंकि Stock Holding Corporation of India के पास NSE में करीब 4.4 प्रतिशत हिस्सेदारी है. साल 2024 में IFCI को Stock Holding Corporation of India को अपने साथ मर्ज करने की मंजूरी मिल चुकी है. इसी वजह से बाजार में यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि अगर NSE का IPO आता है, तो IFCI को इसका अप्रत्यक्ष फायदा मिल सकता है.

SEBI चीफ के बयान से बढ़ी हलचल

इन अटकलों को और मजबूती उस वक्त मिली, जब मीडिया रिपोर्ट्स में SEBI चेयरपर्सन के हवाले से कहा गया कि NSE को उसका IPO लाने के लिए जनवरी 2026 के अंत तक नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट मिल सकता है. हालांकि, अभी तक रेगुलेटर की ओर से IPO को लेकर कोई आधिकारिक मंजूरी नहीं मिली है, इसलिए मौजूदा तेजी को बाजार में सट्टा आधारित माना जा रहा है.

शेयर का हाल और फाइनेंशियल्स

परफॉर्मेंस की बात करें तो IFCI का शेयर पिछले एक हफ्ते में 10.67 प्रतिशत चढ़ा है. बीते तीन महीनों में शेयर में 1.69 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है, जबकि पिछले एक साल में यह करीब 12.18 प्रतिशत ऊपर रहा है. 13 जनवरी 2026 तक कंपनी का मार्केट कैप करीब 15,538 करोड़ रुपये है. वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में IFCI ने 752.21 करोड़ रुपये का रेवेन्यू, 142.94 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 509.4 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया है.

इसे भी पढ़ें- इन 2 शेयरों में प्रमोटर्स ने बढ़ाई हिस्सेदारी, FII-DII ने भी लगाया तगड़ा दांव, स्टॉक्स पर रखें नजर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

गिरकर खुला बाजार, निफ्टी 25700 के ऊपर, मेटल शेयरों में तेजी तो रियल्टी स्टॉक्स दबाव में; रुपया भी कमजोर

मुकुल अग्रवाल का 20 रुपये से सस्‍ते इस स्‍टॉक में दांव, खरीदी हिस्‍सेदारी, दो दिन में 10% उछले शेयर

मुनाफा घटा शेयर टूटा, फिर भी इस कंपनी पर दिग्गज निवेशकों का भरोसा कायम; 5 साल में 44% का रिटर्न

इस कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयरों में दिया मल्टीबैगर रिटर्न, रेखा झुनझुनवाला का भी लगा पैसा

मार्केट के 2 धुरंधरों राधाकिशन दमानी और मुकुल अग्रवाल ने इन 2 स्‍टॉक्‍स से बनाई दूरी, 1% से ज्‍यादा घटाई हिस्‍सेदारी, जानें वजह

इस मल्टीबैगर स्टॉक ने फिर पकड़ी रफ्तार, अधिग्रहण के बाद फोकस में शेयर, भाव 20 रुपये से कम