इन 2 शेयरों में प्रमोटर्स ने बढ़ाई हिस्सेदारी, FII-DII ने भी लगाया तगड़ा दांव, स्टॉक्स पर रखें नजर

प्रमोटर की खरीदारी से अक्सर यह साफ होता है कि मैनेजमेंट को बिजनेस की ग्रोथ, फंडामेंटल्स और लंबी अवधि की संभावनाओं पर भरोसा है. इससे निवेशकों का भरोसा भी बढ़ता है, क्योंकि ज्यादा प्रमोटर हिस्सेदारी से शेयरहोल्डर्स और मैनेजमेंट के हित एक दिशा में चलते नजर आते हैं.

प्रमोटर ने इन शेयरों में बढ़ाई हिस्सेदारी. Image Credit: Canva

Promoters increased stake: किसी भी कंपनी में जब प्रमोटर अपनी हिस्सेदारी बढ़ाते हैं, तो इसे आमतौर पर कंपनी के भविष्य को लेकर उनके मजबूत भरोसे का संकेत माना जाता है. प्रमोटर की खरीदारी से अक्सर यह साफ होता है कि मैनेजमेंट को बिजनेस की ग्रोथ, फंडामेंटल्स और लंबी अवधि की संभावनाओं पर भरोसा है. इससे निवेशकों का भरोसा भी बढ़ता है, क्योंकि ज्यादा प्रमोटर हिस्सेदारी से शेयरहोल्डर्स और मैनेजमेंट के हित एक दिशा में चलते नजर आते हैं. Q3 FY26 के दौरान कुछ कंपनियों में प्रमोटर्स ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. ऐसे ही चुनिंदा शेयरों पर एक नजर डालते हैं.

Adani Ports and Special Economic Zone

Adani Ports एंड SEZ देश की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड पोर्ट्स और लॉजिस्टिक्स कंपनी है. कंपनी भारत के समुद्री तट पर फैले कई बंदरगाहों का संचालन करती है और ट्रेड, कार्गो हैंडलिंग और लॉजिस्टिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर में अहम भूमिका निभाती है. भारत की इंडस्ट्रियल और एक्सपोर्ट ग्रोथ के साथ कंपनी की ग्लोबल मौजूदगी भी लगातार बढ़ रही है.

13 जनवरी तक कंपनी का मार्केट कैप करीब 3,10,962.80 करोड़ रुपये है. शेयर करीब 1,439.55 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. 5 साल में इसने 180 फीसदी तक रिटर्न दिया है.

सोर्स-TradingView

Q3 FY26 में कंपनी के प्रमोटर्स ने अपनी हिस्सेदारी 2.13 प्रतिशत बढ़ाई है. Q2 FY26 में प्रमोटर हिस्सेदारी 65.89 प्रतिशत थी, जो Q3 में बढ़कर 68.02 प्रतिशत हो गई. शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, रिटेल निवेशकों के पास 4.99 प्रतिशत, घरेलू संस्थागत निवेशकों के पास 13.89 प्रतिशत और विदेशी संस्थागत निवेशकों के पास 13.10 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

Sundrop Brands

Sundrop Brands एफएमसीजी सेक्टर में काम करती है और खाने के तेल और फूड प्रोडक्ट्स के लिए जानी जाती है. कंपनी ब्रांड आधारित ग्रोथ, डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के विस्तार और बदलती उपभोक्ता पसंद पर फोकस करती है. इसके प्रोडक्ट्स शहरी और सेमी अर्बन बाजारों में रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करते हैं.

13 जनवरी तक कंपनी का मार्केट कैप करीब 2,582.23 करोड़ रुपये है. शेयर करीब 685 रुपये पर ट्रेड करता नजर आया.

सोर्स-TradingView

Q3 FY26 में Sundrop Brands के प्रमोटर्स ने अपनी हिस्सेदारी 4.99 प्रतिशत बढ़ाई है. Q2 FY26 में प्रमोटर हिस्सेदारी 33.92 प्रतिशत थी, जो Q3 में बढ़कर 38.91 प्रतिशत हो गई. मौजूदा शेयरहोल्डिंग के मुताबिक, रिटेल निवेशकों के पास 55.36 प्रतिशत, घरेलू संस्थागत निवेशकों के पास 5.33 प्रतिशत और विदेशी संस्थागत निवेशकों के पास 0.40 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

इसे भी पढ़ें- आशीष कचोलिया का इस स्टॉक पर बड़ा दांव! खरीदे लाखों शेयर, FII-DII ने भी लगाया पैसा, रखें रडार पर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.