आशीष कचोलिया का इस स्टॉक पर बड़ा दांव! खरीदे लाखों शेयर, FII-DII ने भी लगाया पैसा, रखें रडार पर
दिसंबर 2025 के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 65.52 प्रतिशत है. एफआईआई के पास 0.11 प्रतिशत और डीआईआई के पास 2.33 प्रतिशत हिस्सेदारी है. वहीं पब्लिक शेयरहोल्डिंग 32.04 प्रतिशत है, जिसमें कुल 858 शेयरधारक शामिल हैं. Adcounty Media का मार्केट कैप करीब 296 करोड़ रुपये है. कंपनी ने पिछले 5 साल में करीब 66 प्रतिशत सीएजीआर से मुनाफे में बढ़ोतरी दर्ज की है. कंपनी का पीई रेशियो करीब 19 गुना है.
Ashish Kacholia Stocks: सोमवार को Adcounty Media India Limited के शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली. शेयर 5 प्रतिशत के अपर सर्किट के साथ 131.45 रुपये पर पहुंच गया. इस तेजी की बड़ी वजह दिग्गज निवेशक Ashish Kacholia की एंट्री मानी जा रही है. तीसरी तिमाही वित्त वर्ष 26 में कचोलिया ने कंपनी में नई हिस्सेदारी ली है. उन्होंने Adcounty Media के 6,56,000 शेयर खरीदे हैं, जो कंपनी की कुल इक्विटी का करीब 2.92 प्रतिशत है.
FIIs की भी हिस्सेदारी
दिसंबर 2025 के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 65.52 प्रतिशत है. एफआईआई के पास 0.11 प्रतिशत और डीआईआई के पास 2.33 प्रतिशत हिस्सेदारी है. वहीं पब्लिक शेयरहोल्डिंग 32.04 प्रतिशत है, जिसमें कुल 858 शेयरधारक शामिल हैं.
कंपनी के बारे में
Adcounty Media India Limited एक वेब आधारित मीडिया और सर्विस कंपनी है, जिसने डिजिटल एडवरटाइजिंग के क्षेत्र में अपनी मजबूत पहचान बनाई है. कंपनी ने हाल ही में OPSIS Ads लॉन्च किया है, जो एक मोबाइल फर्स्ट परफॉर्मेंस प्लेटफॉर्म है. यह प्लेटफॉर्म एडवांस एआई और मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी पर आधारित है. कंपनी का दावा है कि OPSIS Ads ब्रांड सेफ एनवायरनमेंट उपलब्ध कराता है.
शेयर का प्रदर्शन
13 जनवरी के कारोबार में Adcounty Media का शेयर करीब 4.99 प्रतिशत की तेजी के साथ 131.45 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. पिछले एक हफ्ते में शेयर 27.37 प्रतिशत चढ़ चुका है. हालांकि, बीते तीन महीनों में इसमें 41.51 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. 52 हफ्ते के निचले स्तर 100 रुपये से मौजूदा भाव 131.45 रुपये तक शेयर करीब 31.45 प्रतिशत उछल चुका है.
फंडामेंटल्स पर एक नजर
Adcounty Media का मार्केट कैप करीब 296 करोड़ रुपये है. कंपनी ने पिछले 5 साल में करीब 66 प्रतिशत सीएजीआर से मुनाफे में बढ़ोतरी दर्ज की है. कंपनी का पीई रेशियो करीब 19 गुना है.
इसे भी पढ़ें- अंडरवैल्यूड हैं ये 5 शेयर? भाव ₹200 से कम, एवरेज पीई 5 साल से नीचे; लिस्ट में Suzlon Energy जैसे स्टॉक्स
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
इन 2 स्टॉक्स से डगमगाया डॉली खन्ना का भरोसा, घटाई हिस्सेदारी, क्या आपके पोर्टफोलियो में है शामिल
Stocks to Watch: TCS, Biocon, NLC India समेत इन स्टॉक्स में रहेगी हलचल! रखें नजर
NSE के IPO की खबर से दौड़ पड़ा इसका कॉम्पटीटर स्टॉक, इस सरकारी कंपनी का शेयर 17 फीसदी उछला
