500 तक पहुंचा डिविडेंड, ₹40 से हुई थी शुरुआत; महंगे शेयरों में इसकी गिनती, 28 जुलाई है खास?

इस कंपनी का डिविडेंड ट्रैक रिकॉर्ड शानदार है. कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है. कंपनी ने 100 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 500 रुपये का डिविडेंड देने की घोषणा की है. यह अब तक का कंपनी का सबसे बड़ा डिविडेंड है.

ये कंपनी दे रही 500 का डिविडेंड! Image Credit: Canva

Yamuna Syndicate Share Price: बाजार में एक कंपनी, The Yamuna Syndicate Ltd की काफी चर्चा है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 500 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का प्रस्ताव रखा है. यह कंपनी के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड है, और इसे लेकर निवेशकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. यह डिविडेंड कंपनी की वार्षिक आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद दिया जाएगा. AGM का आयोजन 4 अगस्त 2025 को किया जाएगा. कंपनी ने 2021 में 40 रुपये का डिविडेंड दिया था, जो इस बार 500 रुपये तक पहुंच सकता है. पिछले साल भी 400 रुपये का डिविडेंड दिया था. कंपनी के शेयर अभी अपने एक साल के हाई से 33 फीसदी नीचे कारोबार कर रहे हैं.

कब है रिकॉर्ड डेट

कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट 28 जुलाई 2025 को रखा है. इस तारीख तक जिन निवेशकों के पास The Yamuna Syndicate के शेयर होंगे, वही इस डिविडेंड के पात्र माने जाएंगे.

Yamuna Syndicate का ट्रैक रिकॉर्ड

इसे भी पढ़ें- इस पंप कंपनी का मेगा प्लान, सोलर सेक्टर में एंट्री! ₹1,655 करोड़ के ऑर्डर और 3000%रिटर्न से मचा धमाल

The Yamuna Syndicate के शेयरों का हाल

सोर्स-TradingView

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.